ETV Bharat / bharat

हल्द्वानी हिंसा: बनभूलपुरा में रुपए बांटने का मामला, हैदराबाद के शख्स के खिलाफ जांच शुरू, पुलिस को मिली तहरीर - Tahrir against Salman

Haldwani Banbhoolpura Violence बनभूलपुरा के हिंसा प्रभावित लोगों को रुपए बांटने के मामले पर नैनीताल पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. हल्द्वानी थाने में रुपए बांटने वाले हैदराबाद के युवक के खिलाफ तहरीर दी गई है.

Haldwani
हल्द्वानी
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 22, 2024, 9:01 PM IST

Updated : Feb 23, 2024, 11:52 AM IST

हल्द्वानी हिंसा के बाद बनभूलपुरा में रुपए बांटने का मामले में हैदारबाद के शख्स के खिलाफ जांच शुरू

हल्द्वानी: हैदराबाद के युवक द्वारा बनभूलपुरा के हिंसाग्रस्त इलाके में रुपए बांटने के मामले की नैनीताल पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने वीडियो का भी संज्ञान लिया है जिसमें युवक बनभूलपुरा के हिंसाग्रस्त इलाके के हिंसा प्रभावितों को रुपए बांट रहा है. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है. पूरे प्रकरण पर हल्द्वानी के हिंदूवादी नेता ने हल्द्वानी थाने को तहरीर दी है.

ये है मामला: बनभूलपुरा हिंसा के बाद हैदराबाद के सलमान नाम के व्यक्ति ने बनभूलपुरा पहुंचकर हिंसा प्रभावित लोगों को हजारों रुपए कैश के रूप में बांटे हैं. जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. इस मामले में हिंदूवादी नेता कमल मुनि ने भी पुलिस को एक तहरीर दी है. कमल मुनि ने वीडियो के आधार पर युवक पर बनभूलपुरा में नोट बांटते हुए पुलिस के खिलाफ बयानबाजी और समुदाय को भड़काने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है. फिलहाल तहरीर के आधार पर पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

मामले में नैनीताल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा का कहना है कि बनभूलपुरा क्षेत्र में लोगों को पैसे बांटने के वीडियो के मामले में अब तक यह जानकारी मिली है कि हैदराबाद के किसी एनजीओ के लोगों ने यहां कुछ लोगों को पैसे बांटे हैं. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है. इसके अलावा यह पैसा कहां से आया? किस माध्यम से आया? इन सभी चीजों की जांच चल रही है. जैसे ही तथ्य सामने आएंगे तो पुलिस के अलावा अन्य विभाग भी इस मामले में कार्रवाई करेंगे.

इसके साथ ही पुलिस ने NGO के अकाउंट नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर और पैन नंबर से संबंधित सूचना आयकर विभाग और अन्य एजेंसियों को दे दी है. हैदराबाद यूथ करेज NGO को पैसा डोनेट करने वाले लोगों की भी चिन्हित किया जा रहा है. इस NGO के अकाउंट, रजिस्ट्रेशन नंबर को सीज करने की कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः हल्द्वानी: हिंसाग्रस्त बनभूलपुरा में नोटों की गड्डी बांट रहा था हैदराबाद का शख्स, पुलिस ने किया डिटेन तो सामने आया सच

हल्द्वानी हिंसा के बाद बनभूलपुरा में रुपए बांटने का मामले में हैदारबाद के शख्स के खिलाफ जांच शुरू

हल्द्वानी: हैदराबाद के युवक द्वारा बनभूलपुरा के हिंसाग्रस्त इलाके में रुपए बांटने के मामले की नैनीताल पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने वीडियो का भी संज्ञान लिया है जिसमें युवक बनभूलपुरा के हिंसाग्रस्त इलाके के हिंसा प्रभावितों को रुपए बांट रहा है. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है. पूरे प्रकरण पर हल्द्वानी के हिंदूवादी नेता ने हल्द्वानी थाने को तहरीर दी है.

ये है मामला: बनभूलपुरा हिंसा के बाद हैदराबाद के सलमान नाम के व्यक्ति ने बनभूलपुरा पहुंचकर हिंसा प्रभावित लोगों को हजारों रुपए कैश के रूप में बांटे हैं. जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. इस मामले में हिंदूवादी नेता कमल मुनि ने भी पुलिस को एक तहरीर दी है. कमल मुनि ने वीडियो के आधार पर युवक पर बनभूलपुरा में नोट बांटते हुए पुलिस के खिलाफ बयानबाजी और समुदाय को भड़काने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है. फिलहाल तहरीर के आधार पर पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

मामले में नैनीताल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा का कहना है कि बनभूलपुरा क्षेत्र में लोगों को पैसे बांटने के वीडियो के मामले में अब तक यह जानकारी मिली है कि हैदराबाद के किसी एनजीओ के लोगों ने यहां कुछ लोगों को पैसे बांटे हैं. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है. इसके अलावा यह पैसा कहां से आया? किस माध्यम से आया? इन सभी चीजों की जांच चल रही है. जैसे ही तथ्य सामने आएंगे तो पुलिस के अलावा अन्य विभाग भी इस मामले में कार्रवाई करेंगे.

इसके साथ ही पुलिस ने NGO के अकाउंट नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर और पैन नंबर से संबंधित सूचना आयकर विभाग और अन्य एजेंसियों को दे दी है. हैदराबाद यूथ करेज NGO को पैसा डोनेट करने वाले लोगों की भी चिन्हित किया जा रहा है. इस NGO के अकाउंट, रजिस्ट्रेशन नंबर को सीज करने की कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः हल्द्वानी: हिंसाग्रस्त बनभूलपुरा में नोटों की गड्डी बांट रहा था हैदराबाद का शख्स, पुलिस ने किया डिटेन तो सामने आया सच

Last Updated : Feb 23, 2024, 11:52 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.