ETV Bharat / bharat

विमानों को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला आरोपी पुलिस हिरासत में, आतंकवाद पर लिख चुका है किताब

Fake bomb threat case: नागपुर पुलिस ने आरोपी को लेकर तमाम खुलासे किए हैं, जो चौंकाने वाले हैं.

FAKE BOMB THREAT CASE
विमानों को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला आरोपी पुलिस हिरासत में (ANI)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 2, 2024, 12:34 PM IST

नागपुर: भारतीय विमानों और रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले आरोपी जगदीश उइके को आखिरकार पुलिस ने हिरासत मे ले लिया है. पिछले महीने करीब 300 विमानों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. नागपुर पुलिस कमिश्नर रविंद्र सिंघल ने जानकारी दी कि आरोपी जगदीश उइके को शुक्रवार को रेलवे स्टेशन से हिरासत में लिया गया.

बता दें, देश के कई महत्वपूर्ण एयरपोर्ट पर पिछले कुछ दिनों से लगातार बम की धमकी वाले ईमेल आ रहे हैं. निरीक्षण और कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के कारण कई विमानों की उड़ान कई घंटों तक देरी से हुई और एयरलाइंस को करोड़ों रुपए का नुकसान भी उठाना पड़ा. सभी मामलों में जगदीश उइके का नाम सामने आ रहा था. आरोपी को पकड़ने के लिए नागपुर पुलिस विभाग पिछले कई दिनों से तलाशी अभियान चला रही थी. आखिरकार शुक्रवार को नागपुर पुलिस को कामयाबी हाथ लगी.

जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक जगदीश उइके गोंदिया जिले के मोरगांव तालुका के ताड़गांव का निवासी है. हालांकि, उसने 2016 से गोंदिया छोड़ दिया था. उसने गोंदिया में अपना घर भी बेच दिया था. जगदीश उइके अपने माता-पिता के साथ भी नहीं रहता था. पुलिस ने बताया कि 35 वर्षीय जगदीश उइके ने आतंकवाद पर एक किताब भी लिखी है. चूंकि किताब भी विवादित हो गई, इसलिए वह पुलिस के निशाने पर आ गया.

पुलिस को जांच में यह भी पता चला है कि आरोपी ने नौकरी का झांसा देकर कई लोगों से ठगी की है. हाल ही में रेल मंत्री सहित रेलवे सुरक्षा बल और रेलवे से जुड़े कई दफ्तरों को एक ई-मेल भेजा गया. इसमें आतंकी कोड को डिकोड करने का दावा करते हुए अगले पांच दिनों में देश के विभिन्न रेलवे स्टेशनों और रेलवे विभाग परिसरों में 30 से ज्यादा धमाके करने की बात कही गई थी. इस संबंध में जब सुरक्षा एजेंसियों ने गहन जांच की. तब पता चला कि इस ई-मेल के पीछे जगदीश उइके नाम का युवक है. दिलचस्प बात यह है कि जगदीश उइके को पुलिस ने 2021 में एक धमकी भरे ई-मेल के सिलसिले में गिरफ्तार किया था.

उस समय जांच के दौरान जांच एजेंसियों ने पाया कि जगदीश उइके मानसिक रूप से अस्थिर है. फिलहाल जगदीश उइके की आखिरी लोकेशन दिल्ली के कनॉट प्लेस में मिली थी. उसके आधार पर पुलिस दिल्ली, नागपुर और गोंदिया में उसकी तलाश कर रही थी.अब पुलिस कमिश्नर रवींद्र सिंघल ने जानकारी दी कि जगदीश उइके को पुलिस ने दिवाली के दिन शुक्रवार को नागपुर रेलवे स्टेशन से हिरासत में लिया है.

पढ़ें: आज फिर Air India समेत 70 से ज्यादा विमानों को बम से उड़ाने की मिली धमकी! गोवा एयरपोर्ट हाई अलर्ट पर

नागपुर: भारतीय विमानों और रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले आरोपी जगदीश उइके को आखिरकार पुलिस ने हिरासत मे ले लिया है. पिछले महीने करीब 300 विमानों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. नागपुर पुलिस कमिश्नर रविंद्र सिंघल ने जानकारी दी कि आरोपी जगदीश उइके को शुक्रवार को रेलवे स्टेशन से हिरासत में लिया गया.

बता दें, देश के कई महत्वपूर्ण एयरपोर्ट पर पिछले कुछ दिनों से लगातार बम की धमकी वाले ईमेल आ रहे हैं. निरीक्षण और कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के कारण कई विमानों की उड़ान कई घंटों तक देरी से हुई और एयरलाइंस को करोड़ों रुपए का नुकसान भी उठाना पड़ा. सभी मामलों में जगदीश उइके का नाम सामने आ रहा था. आरोपी को पकड़ने के लिए नागपुर पुलिस विभाग पिछले कई दिनों से तलाशी अभियान चला रही थी. आखिरकार शुक्रवार को नागपुर पुलिस को कामयाबी हाथ लगी.

जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक जगदीश उइके गोंदिया जिले के मोरगांव तालुका के ताड़गांव का निवासी है. हालांकि, उसने 2016 से गोंदिया छोड़ दिया था. उसने गोंदिया में अपना घर भी बेच दिया था. जगदीश उइके अपने माता-पिता के साथ भी नहीं रहता था. पुलिस ने बताया कि 35 वर्षीय जगदीश उइके ने आतंकवाद पर एक किताब भी लिखी है. चूंकि किताब भी विवादित हो गई, इसलिए वह पुलिस के निशाने पर आ गया.

पुलिस को जांच में यह भी पता चला है कि आरोपी ने नौकरी का झांसा देकर कई लोगों से ठगी की है. हाल ही में रेल मंत्री सहित रेलवे सुरक्षा बल और रेलवे से जुड़े कई दफ्तरों को एक ई-मेल भेजा गया. इसमें आतंकी कोड को डिकोड करने का दावा करते हुए अगले पांच दिनों में देश के विभिन्न रेलवे स्टेशनों और रेलवे विभाग परिसरों में 30 से ज्यादा धमाके करने की बात कही गई थी. इस संबंध में जब सुरक्षा एजेंसियों ने गहन जांच की. तब पता चला कि इस ई-मेल के पीछे जगदीश उइके नाम का युवक है. दिलचस्प बात यह है कि जगदीश उइके को पुलिस ने 2021 में एक धमकी भरे ई-मेल के सिलसिले में गिरफ्तार किया था.

उस समय जांच के दौरान जांच एजेंसियों ने पाया कि जगदीश उइके मानसिक रूप से अस्थिर है. फिलहाल जगदीश उइके की आखिरी लोकेशन दिल्ली के कनॉट प्लेस में मिली थी. उसके आधार पर पुलिस दिल्ली, नागपुर और गोंदिया में उसकी तलाश कर रही थी.अब पुलिस कमिश्नर रवींद्र सिंघल ने जानकारी दी कि जगदीश उइके को पुलिस ने दिवाली के दिन शुक्रवार को नागपुर रेलवे स्टेशन से हिरासत में लिया है.

पढ़ें: आज फिर Air India समेत 70 से ज्यादा विमानों को बम से उड़ाने की मिली धमकी! गोवा एयरपोर्ट हाई अलर्ट पर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.