नागपुर: शहर के मनकापुर चौक पर बीती रात भीषण सड़क हादसा हुआ है. एक बेलगाम ट्रक ने सात कारों को टक्कर मार दी. इस हादसे में किसी की मौत की खबर नहीं है. हालांकि, कुछ लोगों के घायल हो गए. घटना के समय कारें ट्रैफिक सिग्नल पर खड़ी थी. पुलिस घटना की जांच में जुटी है.
जानकारी के अनुसार एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने सिग्नल पर खड़ी करीब पांच से सात कारों में टक्कर मार दी. हादसा इतना भयानक था कि कुछ कारें आपस में टकरा गईं. जिस जगह पर हादसा हुआ वहां ट्रैफिक का दबाव काफी अधिक रहता है. लोगों का कहना है कि हादसे के समय ट्रक की गति तेज थी. चालक ट्रैफिक सिग्नल पर ट्रक को रोकने में असफल रहा. हादसे में एक एंबुलेंस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई.
बता दें कि इससे पहले दिसंबर में महाराष्ट्र में राजकोट-अहमदाबाद हाईवे पर एक सड़क दुर्घटना हुई थी. इस हादसे में ट्रक और कार के बीच भीषण टक्कर हुई थी जिससे 4 लोगों की मौत हो गई थी. इस घटना के बाद कुवाडवा पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी. महाराष्ट्र में सड़क दुर्घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए टैफिक पुलिस की ओर से जागरूकता अभियान चलाया जाता है. चालकों को वाहन चलाने के दौरान किन बातों को लेकर सावधानी बरतनी चाहिए इसके बारे में आगाह किया जाता है.