ETV Bharat / bharat

नागपुर हिट एंड रन मामले में नया मोड़, पुलिस ने संकेत बावनकुले को लेकर किया खुलासा - Nagpur Hit and Run Case - NAGPUR HIT AND RUN CASE

Nagpur Audi Hit and Run Case: नागपुर में रविवार की रात एक 'ऑडी' कार ने तीन वाहनों को टक्कर मार दी थी. इसके बाद चर्चा था कि यह ऑडी कार महाराष्ट्र भाजपा के अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले के बेटे संकेत बावनकुले की है. अब नागपुर पुलिस ने स्वीकार कर लिया है कि दुर्घटना के समय संकेत बावनकुले ऑडी कार में था.

Nagpur Audi Hit and Run Case Maharashtra BJP President Son Sanket Bawankule was in car at time of accident police
नागपुर हिट एंड रन केस (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 10, 2024, 5:22 PM IST

नागपुर: महाराष्ट्र के नागपुर में हुए 'ऑडी हिट एंड रन' मामले ने नया मोड़ ले लिया है. रविवार आधी रात को नागपुर शहर में एक ऑडी कार ने तीन वाहनों को टक्कर मार दी थी. शुरुआती जानकारी मिली कि यह ऑडी कार राज्य के एक बड़े भाजपा नेता के बेटे की है. हालांकि, पुलिस ने इस बारे में बात करने से मना कर दिया. अब पुलिस ने इस मामले पर सफाई दी है.

पुलिस ने मंगलवार को बताया कि हादसे के वक्त 'ऑडी' में तीन लोग सवार थे. इस 'ऑडी' में अर्जुन हावेरे, रोनित चिंतनवार और संकेत बावनकुले बैठे थे. नागपुर पुलिस ने आखिरकार स्वीकार किया है कि दुर्घटना के समय संकेत बावनकुले कार में था. पुलिस के मुताबिक, संकेत, अर्जुन के बगल में बैठा था, जो 'ऑडी' कार चला रहा था. संकेत महाराष्ट्र भाजपा के अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले का बेटा है.

संकेत बावनकुले से पूछताछ
नागपुर के पुलिस उपायुक्त राहुल मदने ने कहा, "शुरुआती जांच में यह स्पष्ट नहीं था कि संकेत बावनकुले कार में था या नहीं. हालांकि, आगे की जांच में पता चला कि संकेत बावनकुले उस कार में था. जब हमने अर्जुन और रोनित को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की, तो उस जानकारी से हमें पता चला कि संकेत उस कार में था, इसलिए उन्होंने सोमवार रात को संकेत को पूछताछ के लिए बुलाया."

अर्जुन के खिलाफ मामला दर्ज
बताया गया कि दुर्घटना के बाद लोगों ने अर्जुन और रोनित दोनों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. जबकि संकेत बावनकुले मौके से भाग गया था. जब सीताबर्डी पुलिस ने अर्जुन और रोनित की मेडिकल जांच की, तो पता चला कि दोनों ने शराब पी रखी थी. कार अर्जुन चला रहा था. इसके चलते पुलिस ने बताया कि अर्जुन हावेरे के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

क्या संकेत ने भी शराब पी थी?
जांच में यह भी पता चला कि तीनों ही होटल से खाना खाकर आ रहे थे. हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि संकेत बावनकुले ने शराब भी पी थी या नहीं. पुलिस इस संबंध में आगे की जांच कर रही है.

हम पर कोई दबाव नहीं है...
बताया गया कि दुर्घटनाग्रस्त ऑडी कार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले के बेटे की थी. पुलिस पर राजनीतिक दबाव में जांच करने का आरोप लगाया गया. हालांकि, अब पुलिस ने इस पर स्पष्टीकरण दिया है. पुलिस उपायुक्त राहुल मदाने ने कहा, "दुर्घटना मामले की जांच करते समय हम पर कोई राजनीतिक दबाव नहीं है. यह सच नहीं है कि दुर्घटना का सीसीटीवी डिलीट कर दिया गया था. मामले की आगे की जांच जारी है."

यह भी पढ़ें- तेज रफ्तार ऑडी ने दो कारों और बाइक को मारी टक्कर, BJP के बड़े नेता के बेटे का आया नाम

नागपुर: महाराष्ट्र के नागपुर में हुए 'ऑडी हिट एंड रन' मामले ने नया मोड़ ले लिया है. रविवार आधी रात को नागपुर शहर में एक ऑडी कार ने तीन वाहनों को टक्कर मार दी थी. शुरुआती जानकारी मिली कि यह ऑडी कार राज्य के एक बड़े भाजपा नेता के बेटे की है. हालांकि, पुलिस ने इस बारे में बात करने से मना कर दिया. अब पुलिस ने इस मामले पर सफाई दी है.

पुलिस ने मंगलवार को बताया कि हादसे के वक्त 'ऑडी' में तीन लोग सवार थे. इस 'ऑडी' में अर्जुन हावेरे, रोनित चिंतनवार और संकेत बावनकुले बैठे थे. नागपुर पुलिस ने आखिरकार स्वीकार किया है कि दुर्घटना के समय संकेत बावनकुले कार में था. पुलिस के मुताबिक, संकेत, अर्जुन के बगल में बैठा था, जो 'ऑडी' कार चला रहा था. संकेत महाराष्ट्र भाजपा के अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले का बेटा है.

संकेत बावनकुले से पूछताछ
नागपुर के पुलिस उपायुक्त राहुल मदने ने कहा, "शुरुआती जांच में यह स्पष्ट नहीं था कि संकेत बावनकुले कार में था या नहीं. हालांकि, आगे की जांच में पता चला कि संकेत बावनकुले उस कार में था. जब हमने अर्जुन और रोनित को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की, तो उस जानकारी से हमें पता चला कि संकेत उस कार में था, इसलिए उन्होंने सोमवार रात को संकेत को पूछताछ के लिए बुलाया."

अर्जुन के खिलाफ मामला दर्ज
बताया गया कि दुर्घटना के बाद लोगों ने अर्जुन और रोनित दोनों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. जबकि संकेत बावनकुले मौके से भाग गया था. जब सीताबर्डी पुलिस ने अर्जुन और रोनित की मेडिकल जांच की, तो पता चला कि दोनों ने शराब पी रखी थी. कार अर्जुन चला रहा था. इसके चलते पुलिस ने बताया कि अर्जुन हावेरे के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

क्या संकेत ने भी शराब पी थी?
जांच में यह भी पता चला कि तीनों ही होटल से खाना खाकर आ रहे थे. हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि संकेत बावनकुले ने शराब भी पी थी या नहीं. पुलिस इस संबंध में आगे की जांच कर रही है.

हम पर कोई दबाव नहीं है...
बताया गया कि दुर्घटनाग्रस्त ऑडी कार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले के बेटे की थी. पुलिस पर राजनीतिक दबाव में जांच करने का आरोप लगाया गया. हालांकि, अब पुलिस ने इस पर स्पष्टीकरण दिया है. पुलिस उपायुक्त राहुल मदाने ने कहा, "दुर्घटना मामले की जांच करते समय हम पर कोई राजनीतिक दबाव नहीं है. यह सच नहीं है कि दुर्घटना का सीसीटीवी डिलीट कर दिया गया था. मामले की आगे की जांच जारी है."

यह भी पढ़ें- तेज रफ्तार ऑडी ने दो कारों और बाइक को मारी टक्कर, BJP के बड़े नेता के बेटे का आया नाम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.