झज्जर : इनेलो प्रदेशाध्यक्ष नफे सिंह राठी मर्डर केस का पुलिस अब तक खुलासा नहीं कर सकी है. मर्डर को 4 दिन बीत जाने के बावजूद मर्डर के आरोपी अब भी पुलिस के शिकंजे से कोसों दूर है. इस बीच नफे सिंह राठी की हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस गैंग से जुड़े गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर ली है. वहीं अब नफे सिंह राठी के परिवार को जान से मारने की धमकियां भी दी जा रही है.
नफे सिंह राठी के परिवार को धमकी : कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा गुरुवार को नफे सिंह राठी के परिवार से मिलने पहुंचे और उनके घर जाकर परिवार से अपनी संवेदनाएं जताई. इस दौरान दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि इनेलो प्रदेश अध्यक्ष नफेसिंह राठी के परिवार को धमकी भरे फोन आ रहे हैं और उनके परिवार को जाने से मारने की धमकियां तक दी जा रही है. दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने मीडिया के सामने बोलते हुए कहा कि धमकी भरा एक फोन कॉल उस वक्त भी आया जब वे नफे सिंह राठी के परिजनों के बीच मौजूद थे. दीपेंद्र सिंह हुड्डा के मुताबिक नफे सिंह राठी के बेटे जितेंद्र राठी के फोन पर एक अज्ञात शख्स ने फोन किया और पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी. धमकी भरे फोन कॉल्स से पूरा परिवार डरा-सहमा सा है. पीड़ित परिवार ने झज्जर जिले के एसपी अर्पित जैन को भी मामले की शिकायत की है.
कानून-व्यवस्था पर सरकार को घेरा : कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने इस दौरान कानून-व्यवस्था को लेकर हरियाणा सरकार पर भी जमकर निशाना साधा. दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि प्रदेश में जंगलराज चल रहा है. नफेसिंह सिंह राठी की हत्या के बाद से पूरे इलाके में डर का का माहौल बना हुआ है. सरकार बदमाशों को रोकने में असफल रही है. साथ ही उन्होंने सरकार से पूछा कि जब नफे सिंह राठी ने सुरक्षा की मांग की थी तो उन्हें सुरक्षा क्यों नहीं दी गई. उन्होंने जल्द से जल्द मर्डर के आरोपियों को पकड़ने की मांग की है.
"जल्द आरोपियों को अरेस्ट करेंगे" : वहीं झज्जर एसपी का पूरे मामले पर बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि फोन पर नफे सिंह राठी के परिवार को धमकी देने वाले की पहचान हो गई है. एसपी ने कहा कि जल्द ही आरोपी को अरेस्ट कर लिया जाएगा. पुलिस को दो टीमें धमकी देने वाले को अरेस्ट करने पर ही काम कर रही है. साथ ही एसपी ने बताया कि मर्डर केस में नामजद लोगों से पूछताछ भी की जाएगी. कांग्रेस नेता बिजेन्दर राठी को भी पुलिस ने पूछताछ के लिए नोटिस भेजा है. पुलिस पूरे मामले को सुलझाने के काफी नजदीक है. वहीं एसपी ने कहा कि पूरे परिवार को पुलिस ने सुरक्षा भी दे रखी है. एक डीएसपी, एक एसएचओ और एक इंस्पेक्टर सुरक्षा संभाल रहे हैं. साथ ही एसपी ने बताया कि वे भी परिवार के टच में हैं. वहीं हत्या की जिम्मेदारी लेने वाले गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू के पोस्ट पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया कंपनी से हैंडल की डिटेल्स मांगी है जिस पर आगे की जांच होगी.
"दोषियों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई" : इस बीच हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने धमकी भरे फोन कॉल्स पर बोलते हुए कहा है कि जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा. अगर मर्डर केस में जांच टीमें बढ़ानी पड़ी तो टीम भी बढ़ाएंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि सीबीआई को पूरा केस ट्रांसफर कर दिया गया है. राज्य की एसटीएफ और सभी जिलों की पुलिस टीम पूरे मामले को ट्रेस कर रही है. हत्या में जो कोई भी शामिल पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें : लंदन में बैठे गैंगस्टर नंदू ने ली नफे सिंह राठी की हत्या की जिम्मेदारी, सोशल मीडिया पर साझा किया पोस्ट