ETV Bharat / bharat

यूपी में मॉब लिंचिंग: चोरी के शक में मुस्लिम युवक की पीट-पीटकर हत्या; पुलिस से झड़प-पथराव, बाजार बंद - youth beaten to death by mob

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 19, 2024, 9:59 AM IST

Updated : Jun 19, 2024, 7:45 PM IST

अलीगढ़ में समुदाय विशेष के युवक को चोरी के शक में भीड़ ने पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने इस मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. इसके बाद हिंदू पक्ष की तरफ से पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की गई. झड़प भी हुई.

अलीगढ़ में हिंदू पक्ष की गिरफ्तारी से नाराज लोगों की पुलिस से झड़प.
अलीगढ़ में हिंदू पक्ष की गिरफ्तारी से नाराज लोगों की पुलिस से झड़प. (photo credit etv bharat)
पुलिस ने पथराव की घटना से इंकार किया है. (video credit- etv bharat)

अलीगढ़: शहर के गांधी पार्क थाना क्षेत्र के अंतर्गत मामू भांजा इलाके में गैर समुदाय युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. घटना के बाद युवक को जिला अस्पताल मलखानसिंह ले जाया गया. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, पुलिस ने चार युवकों को हिरासत में ले लिया है. मृतक युवक का नाम औरंगजेब बताया जा रहा है. घटना के बाद जिला अस्पताल पर समाजवादी पार्टी के नेताओं समेत भारी तादात में मुस्लिम समुदाय के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई है. सभी ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.

अलीगढ़ में मुस्लिम युवक की हत्या के बाद 6 लोगों की गिरफ्तारी से तनाव फैल गया. (video credit etv bharat)

वहीं बुधवार को इस मामले में दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और जमकर पथराव हुआ. 6 लोगों को गिरफ्तार किए जाने से नाराज व्यापारियों ने बाजार बंद कर प्रदर्शन किया. पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की. प्रदर्शनकारियों की कई मौकों पर पुलिस से झड़प हुई. वहीं इस संबंध में एसएसपी संजीव सुमन का कहना है कि कहीं भी पथराव नहीं हुआ है.

एसपी सिटी मृगांक शेखर ने दी जानकारी (video credit- etv bharat)

इसे भी पढ़े-भाजपा के पूर्व विधायक ने बेटे और समर्थकों के साथ मिलकर नेवी जवान को पीटा, सोने की चेन भी छीनी - BJP ex MLA assault Navy soldier

बता दें कि देर रात कपड़ा व्यापारी के घर में घुसे गैर समुदाय की युवक की पिटाई के मामले में थाना गांधी पार्क में 10 आरोपियों के नाम दर्ज एफआईआर की गई है. वहीं 10 - 12 अज्ञात के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया. जिसमें अंकित, चिराग, संजय, ऋषभ, अनुज, मोनू, पंडित, कमल, डिंपी अग्रवाल, राहुल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. जिसमें से पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

पीड़ित परिवार के मोहम्मद जकी ने थाना गांधी पार्क में मुकदमा दर्ज कराया है. जिसमें उसने बताया कि उसका भाई फरीद उर्फ औरंगजेब देर रात रोटी बनाकर घर लौट रहा था. वही मामू भांजा इलाके में उसे सामूहिक रूप से घेर लिया गया और मोबलिंगचिंग के तहत जान से मारने की नीयत से लाठी, डंडे, हॉकी, सरिया से पीटना शुरू कर दिया. मुस्लिम पहचान होने की वजह से उसे जान से मार दिया.

इधर हिंदू पक्ष की गिरफ्तारी से नाराज व्यापारियों ने प्रदर्शन किया. मामू भांजा, रेलवे रोड, मिरीमल चौराहा, महावीरगंज, पत्थर बाजार बंद हैं. इस दौरान शहर विधायक मुक्ता राजा और एसपी सिटी भी मौजूद रहे.

एसपी सिटी मृगांक शेखर ने बताया कि थाना गांधीपार्क के मामूभांजा इलाके का एक प्रकरण संज्ञान में आया था. इसमें कुछ व्यक्तियों द्वारा एक व्यक्ति को मारा पीटा गया था. घटना को तत्काल संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने मजरूम को अस्पताल में इलाज के लिए रवाना किया. लेकिन, इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इसमें प्रथम दृष्टि जांच में यह बात सामने आई है कि जिन व्यक्तियों द्वारा हमला किया जा रहा था, उन्हें संशय था कि जो युवक उनके घर में चोरी के आशय से घुसा था.
वहीं इस प्रकरण में एसएसपी संजीव सुमन ने बताया कि एक मुस्लिम युवक चोरी करने के इरादे से हिंदू व्यापारी के घर में घुसा था. उसके बाद उस परिवार के लोगों ने और कुछ स्थानीय लोगों ने उस व्यक्ति के साथ मारपीट की. तत्काल उसे अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. इस कार्रवाई के बाद पुलिस अलर्ट हो गई और सभी जगह फोर्स लगाया गया. मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया गया और दोपहर दो बजे आज मृतक को सुपर्द ए खाक कर दिया गया. बुधवार को हिंदू पक्ष द्वारा धरना दिया गया. दोनों समुदाय के बीच थोड़ा बहुत टेंशन भी हुआ. बताया कि कहीं पर भी पथराव नहीं हुआ है. सिचुएशन बिल्कुल कंट्रोल में है.


यह भी पढ़े-Raebareli News: पुलिस चौकी से चंद कदम दूर युवक की पिटाई का Video वायरल

पुलिस ने पथराव की घटना से इंकार किया है. (video credit- etv bharat)

अलीगढ़: शहर के गांधी पार्क थाना क्षेत्र के अंतर्गत मामू भांजा इलाके में गैर समुदाय युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. घटना के बाद युवक को जिला अस्पताल मलखानसिंह ले जाया गया. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, पुलिस ने चार युवकों को हिरासत में ले लिया है. मृतक युवक का नाम औरंगजेब बताया जा रहा है. घटना के बाद जिला अस्पताल पर समाजवादी पार्टी के नेताओं समेत भारी तादात में मुस्लिम समुदाय के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई है. सभी ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.

अलीगढ़ में मुस्लिम युवक की हत्या के बाद 6 लोगों की गिरफ्तारी से तनाव फैल गया. (video credit etv bharat)

वहीं बुधवार को इस मामले में दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और जमकर पथराव हुआ. 6 लोगों को गिरफ्तार किए जाने से नाराज व्यापारियों ने बाजार बंद कर प्रदर्शन किया. पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की. प्रदर्शनकारियों की कई मौकों पर पुलिस से झड़प हुई. वहीं इस संबंध में एसएसपी संजीव सुमन का कहना है कि कहीं भी पथराव नहीं हुआ है.

एसपी सिटी मृगांक शेखर ने दी जानकारी (video credit- etv bharat)

इसे भी पढ़े-भाजपा के पूर्व विधायक ने बेटे और समर्थकों के साथ मिलकर नेवी जवान को पीटा, सोने की चेन भी छीनी - BJP ex MLA assault Navy soldier

बता दें कि देर रात कपड़ा व्यापारी के घर में घुसे गैर समुदाय की युवक की पिटाई के मामले में थाना गांधी पार्क में 10 आरोपियों के नाम दर्ज एफआईआर की गई है. वहीं 10 - 12 अज्ञात के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया. जिसमें अंकित, चिराग, संजय, ऋषभ, अनुज, मोनू, पंडित, कमल, डिंपी अग्रवाल, राहुल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. जिसमें से पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

पीड़ित परिवार के मोहम्मद जकी ने थाना गांधी पार्क में मुकदमा दर्ज कराया है. जिसमें उसने बताया कि उसका भाई फरीद उर्फ औरंगजेब देर रात रोटी बनाकर घर लौट रहा था. वही मामू भांजा इलाके में उसे सामूहिक रूप से घेर लिया गया और मोबलिंगचिंग के तहत जान से मारने की नीयत से लाठी, डंडे, हॉकी, सरिया से पीटना शुरू कर दिया. मुस्लिम पहचान होने की वजह से उसे जान से मार दिया.

इधर हिंदू पक्ष की गिरफ्तारी से नाराज व्यापारियों ने प्रदर्शन किया. मामू भांजा, रेलवे रोड, मिरीमल चौराहा, महावीरगंज, पत्थर बाजार बंद हैं. इस दौरान शहर विधायक मुक्ता राजा और एसपी सिटी भी मौजूद रहे.

एसपी सिटी मृगांक शेखर ने बताया कि थाना गांधीपार्क के मामूभांजा इलाके का एक प्रकरण संज्ञान में आया था. इसमें कुछ व्यक्तियों द्वारा एक व्यक्ति को मारा पीटा गया था. घटना को तत्काल संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने मजरूम को अस्पताल में इलाज के लिए रवाना किया. लेकिन, इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इसमें प्रथम दृष्टि जांच में यह बात सामने आई है कि जिन व्यक्तियों द्वारा हमला किया जा रहा था, उन्हें संशय था कि जो युवक उनके घर में चोरी के आशय से घुसा था.
वहीं इस प्रकरण में एसएसपी संजीव सुमन ने बताया कि एक मुस्लिम युवक चोरी करने के इरादे से हिंदू व्यापारी के घर में घुसा था. उसके बाद उस परिवार के लोगों ने और कुछ स्थानीय लोगों ने उस व्यक्ति के साथ मारपीट की. तत्काल उसे अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. इस कार्रवाई के बाद पुलिस अलर्ट हो गई और सभी जगह फोर्स लगाया गया. मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया गया और दोपहर दो बजे आज मृतक को सुपर्द ए खाक कर दिया गया. बुधवार को हिंदू पक्ष द्वारा धरना दिया गया. दोनों समुदाय के बीच थोड़ा बहुत टेंशन भी हुआ. बताया कि कहीं पर भी पथराव नहीं हुआ है. सिचुएशन बिल्कुल कंट्रोल में है.


यह भी पढ़े-Raebareli News: पुलिस चौकी से चंद कदम दूर युवक की पिटाई का Video वायरल

Last Updated : Jun 19, 2024, 7:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.