ETV Bharat / bharat

'आंध्र प्रदेश में मुस्लिम आरक्षण जारी रहेगा', TDP नेता का दावा - Muslim Reservation - MUSLIM RESERVATION

Muslim Reservation In Andhra Pradesh: तेलुगु देशम पार्टी के नेता के. रविन्द्र कुमार एनडीए की बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंच गए हैं. यह बैठक संसद के सेंट्रल हॉल में होगी.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 7, 2024, 11:16 AM IST

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की बैठक होगी. इसमें गठबंधन के नवनिर्वाचित सांसद नरेंद्र मोदी को अपना नेता चुनेंगे. इसके बाद वे केंद्र में सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे. एनडीए सांसदों की यह बैठक संसद के सेंट्रल हॉल में होगी.

इस बीच एनडीए के सांसद दिल्ली पहुंचना पहुंच चुके हैं. बैठक में शामिल होने के लिए तेलुगु देशम पार्टी (TDP) नेता के. रविन्द्र कुमार भी राष्ट्रीय राजधानी पहुंचे हैं. इस दौरान जब उनसे पूछा गया कि क्या आंध्र प्रदेश में मुस्लिम आरक्षण जारी रहेगा, तो टीडीपी नेता के ने कहा, '...हां, हम इसे जारी रखेंगे. इसमें कोई समस्या नहीं है.'

'हम एनडीए का हिस्सा हैं'
टीडीपी की डिमांड के बारे में पूछे जाने पर रविंद्र कुमार ने कहा, 'आज मांगों पर चर्चा करने का वक्त नहीं है, लेकिन हम एनडीए का हिस्सा हैं. डिमांड का सवाल ही नहीं उठता. यह चुनाव से पहले का गठबंधन है. जब भी जरूरत होती है, हम केंद्र की सहायता लेते हैं. हम केंद्र की योजनाओं, हमारी पहली प्राथमिकता यह है कि आंध्र प्रदेश का पुनर्निर्माण किया जाए, क्योंकि यह 25 साल पीछे चला गया है.'

'एनडीए का नेता चुनना है'
उन्होंने यह भी कहा कि आज एनडीए की बैठक है. 5 जून को प्रारंभिक बैठक हुई थी. आज दूसरी बैठक है. 9 जून को प्रधानमंत्री के शपथ लेने की उम्मीद है. इसलिए उससे पहले हमें एनडीए के नेता का चुनाव करना है और राष्ट्रपति को जरूरी निवेदन देना है. उसके बाद सांसदों की बैठक चलेगी और फिर हम मुद्देवार चर्चा करेंगे.

बीजेपी को नहीं मिला बहुमत
बता दें कि हाल ही में सपंन्न हुए लोकसभा चुनाव में बीजेपी को अपने दम पर बहुमत नहीं मिला है. ऐसे में जनता दल यूनाइटेड (JDU) और तेलुगु देशम पार्टी एनडीए के दो सबसे बड़ी सहयोगी दल बनकर उभरे हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि दोनों दलों की एनडीए में अहम भूमिका हो सकती है. बीजेपी के बाद टीडीपी के पास सबसे ज्यादा 16 सांसद हैं, जबकि जेडीयू 12 सांसदों के साथ एनडीए की दूसरी सबसे बड़ी सहयोगी पार्टी है.

यह भी पढ़ें- मोदी 3.0 का स्वरूप होगा तैयार, थोड़ी देर में शुरू होगी NDA सांसदों की बैठक, शपथ ग्रहण 9 जून को

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की बैठक होगी. इसमें गठबंधन के नवनिर्वाचित सांसद नरेंद्र मोदी को अपना नेता चुनेंगे. इसके बाद वे केंद्र में सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे. एनडीए सांसदों की यह बैठक संसद के सेंट्रल हॉल में होगी.

इस बीच एनडीए के सांसद दिल्ली पहुंचना पहुंच चुके हैं. बैठक में शामिल होने के लिए तेलुगु देशम पार्टी (TDP) नेता के. रविन्द्र कुमार भी राष्ट्रीय राजधानी पहुंचे हैं. इस दौरान जब उनसे पूछा गया कि क्या आंध्र प्रदेश में मुस्लिम आरक्षण जारी रहेगा, तो टीडीपी नेता के ने कहा, '...हां, हम इसे जारी रखेंगे. इसमें कोई समस्या नहीं है.'

'हम एनडीए का हिस्सा हैं'
टीडीपी की डिमांड के बारे में पूछे जाने पर रविंद्र कुमार ने कहा, 'आज मांगों पर चर्चा करने का वक्त नहीं है, लेकिन हम एनडीए का हिस्सा हैं. डिमांड का सवाल ही नहीं उठता. यह चुनाव से पहले का गठबंधन है. जब भी जरूरत होती है, हम केंद्र की सहायता लेते हैं. हम केंद्र की योजनाओं, हमारी पहली प्राथमिकता यह है कि आंध्र प्रदेश का पुनर्निर्माण किया जाए, क्योंकि यह 25 साल पीछे चला गया है.'

'एनडीए का नेता चुनना है'
उन्होंने यह भी कहा कि आज एनडीए की बैठक है. 5 जून को प्रारंभिक बैठक हुई थी. आज दूसरी बैठक है. 9 जून को प्रधानमंत्री के शपथ लेने की उम्मीद है. इसलिए उससे पहले हमें एनडीए के नेता का चुनाव करना है और राष्ट्रपति को जरूरी निवेदन देना है. उसके बाद सांसदों की बैठक चलेगी और फिर हम मुद्देवार चर्चा करेंगे.

बीजेपी को नहीं मिला बहुमत
बता दें कि हाल ही में सपंन्न हुए लोकसभा चुनाव में बीजेपी को अपने दम पर बहुमत नहीं मिला है. ऐसे में जनता दल यूनाइटेड (JDU) और तेलुगु देशम पार्टी एनडीए के दो सबसे बड़ी सहयोगी दल बनकर उभरे हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि दोनों दलों की एनडीए में अहम भूमिका हो सकती है. बीजेपी के बाद टीडीपी के पास सबसे ज्यादा 16 सांसद हैं, जबकि जेडीयू 12 सांसदों के साथ एनडीए की दूसरी सबसे बड़ी सहयोगी पार्टी है.

यह भी पढ़ें- मोदी 3.0 का स्वरूप होगा तैयार, थोड़ी देर में शुरू होगी NDA सांसदों की बैठक, शपथ ग्रहण 9 जून को

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.