मुंबई: मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम को सोमवार दोपहर एक धमकी भरा कॉल आया. पुलिस के मुताबिक, कॉल करने वाले ने पुलिस को बताया कि कुलब्या के मशहूर ताज होटल और मुंबई एयरपोर्ट पर बम रखा गया है और तुरंत कॉल काट दी.
घटना की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए मुंबई पुलिस ने ताज होटल और मुंबई हवाई अड्डे पर तलाशी ली. कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला. पुलिस के मुताबिक, कॉल उत्तर प्रदेश से आई थी और अब पुलिस कॉल करने वाले अज्ञात शख्स की तलाश कर रही है.
मुंबई पुलिस ने साफ किया है कि कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला. पुलिस की शुरुआती जांच में फोन की लोकेशन उत्तर प्रदेश में आई है. गौरतलब है कि रविवार तड़के बम की धमकी मिलने के बाद चेन्नई हवाई अड्डे पर अलर्ट हो गया था. ईमेल के बाद एयरपोर्ट पर सुरक्षा बढ़ा दी गई. हालांकि, बाद में यह ईमेल अफवाह निकली.
गौरतलब है कि हाल के दिनों में धमकी भरे कॉल के मामले तेजी से बढ़े हैं. कुछ दिन पहले, दिल्ली-एनसीआर के कई स्कूलों को ईमेल के जरिए बम की धमकी मिलने के बाद राष्ट्रीय राजधानी में दहशत की स्थिति पैदा हो गई थी. उससे पहले कर्नाटक में भी ऐसा ही हुआ था. कर्नाटक के कई स्कूलों को धमकी मिली थी.