ETV Bharat / bharat

कुवैत से मुंबई आई नाव में सवार 3 संदिग्ध लोगों को मुंबई पुलिस ने हिरासत में लिया - Boat came from Kuwait to Mumbai

तीन लोगों को हिरासत में लेने और मछली पकड़ने वाली नाव जब्त करने के एक दिन बाद, मुंबई पुलिस ने बुधवार को उन्हें गिरफ्तार कर लिया और अवैध रूप से अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करने और बिना किसी लाइसेंस या पासपोर्ट के भारत में प्रवेश करने का मामला दर्ज किया. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By PTI

Published : Feb 7, 2024, 7:44 PM IST

Updated : Feb 7, 2024, 9:08 PM IST

मुंबई : नौका के जरिये कुवैत से मुंबई पहुंचने वाले तीन लोगों को पुलिस ने अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने के आरोप में बुधवार को गिरफ्तार किया है. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. मंगलवार को नौका से मुंबई पहुंचे तीनों लोगों ने बोट को ‘गेटवे ऑफ इंडिया’ पर रोका था. अधिकारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया नौका में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है. नौका से आये तीनों लोग तमिलनाडु के निवासी हैं. ताजा जानकारी के मुताबिक आरोपी को 10 फरवरी तक पुलिस हिरासत में भेजा गया है.

अधिकारी ने बताया कि नौका मिलने के बाद कोलाबा पुलिस ने उनके खिलाफ मामला दर्ज किया है. उन्होंने कहा कि भारत में प्रवेश के लिए आवश्यक प्रक्रियाओं का पालन नहीं करने के लिए तीनों के खिलाफ पासपोर्ट (भारत में प्रवेश) अधिनियम की दंडात्मक धारा छह (ए) के साथ तीन (ए) के तहत मामला दर्ज करने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. अधिकारी ने बताया कि तीनों व्यक्ति दो वर्ष पहले काम के सिलसिले में कुवैत गए थे. उन्हें कुवैत ले जाने वाले एजेंट ने कथित तौर पर उनके साथ दुर्व्यवहार किया जिसके बाद वे वहां से भाग आये.

उन्होंने कहा कि इस मामले में जांच जारी है. इस घटना ने समुद्री सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है. नवंबर 2008 में आतंकी हमला करने वाले दस पाकिस्तानी आतंकवादी समुद्र के रास्ते ही मुंबई में दाखिल हुये थे. इन आतंकी हमलों में 166 लोगों की जान चली गई थी और 300 से अधिक लोग घायल हो गए थे.

बता दें, येलो गेट पुलिस स्टेशन के अधिकारियों को मंगलवार सुबह लगभग 7.30 बजे एक संदिग्ध नाव दिखाई दी, जब वे अरब सागर में गश्त ड्यूटी पर थे. नाव, जो एक अलग बनावट की थी, उसको ससून डॉक के पास चलते हुए पाया गया. रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस गश्ती नौका करीब गई और तीन लोगों को उसमें सवार पाया. त्वरित समन्वय शुरू हुआ, पुलिस ने सुदृढीकरण के लिए दक्षिण क्षेत्र नियंत्रण कक्ष को सतर्क कर दिया. इसके बाद, अतिरिक्त पुलिस नौकाएं और एक नौसेना जहाज को घटनास्थल पर तैनात किया गया. निर्देशों का पालन करने में विफल रहने पर संदिग्धों की नाव को आगे की जांच के लिए गेटवे ऑफ इंडिया पर खींच लिया गया.

ये भी पढ़ें-

मुंबई : नौका के जरिये कुवैत से मुंबई पहुंचने वाले तीन लोगों को पुलिस ने अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने के आरोप में बुधवार को गिरफ्तार किया है. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. मंगलवार को नौका से मुंबई पहुंचे तीनों लोगों ने बोट को ‘गेटवे ऑफ इंडिया’ पर रोका था. अधिकारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया नौका में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है. नौका से आये तीनों लोग तमिलनाडु के निवासी हैं. ताजा जानकारी के मुताबिक आरोपी को 10 फरवरी तक पुलिस हिरासत में भेजा गया है.

अधिकारी ने बताया कि नौका मिलने के बाद कोलाबा पुलिस ने उनके खिलाफ मामला दर्ज किया है. उन्होंने कहा कि भारत में प्रवेश के लिए आवश्यक प्रक्रियाओं का पालन नहीं करने के लिए तीनों के खिलाफ पासपोर्ट (भारत में प्रवेश) अधिनियम की दंडात्मक धारा छह (ए) के साथ तीन (ए) के तहत मामला दर्ज करने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. अधिकारी ने बताया कि तीनों व्यक्ति दो वर्ष पहले काम के सिलसिले में कुवैत गए थे. उन्हें कुवैत ले जाने वाले एजेंट ने कथित तौर पर उनके साथ दुर्व्यवहार किया जिसके बाद वे वहां से भाग आये.

उन्होंने कहा कि इस मामले में जांच जारी है. इस घटना ने समुद्री सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है. नवंबर 2008 में आतंकी हमला करने वाले दस पाकिस्तानी आतंकवादी समुद्र के रास्ते ही मुंबई में दाखिल हुये थे. इन आतंकी हमलों में 166 लोगों की जान चली गई थी और 300 से अधिक लोग घायल हो गए थे.

बता दें, येलो गेट पुलिस स्टेशन के अधिकारियों को मंगलवार सुबह लगभग 7.30 बजे एक संदिग्ध नाव दिखाई दी, जब वे अरब सागर में गश्त ड्यूटी पर थे. नाव, जो एक अलग बनावट की थी, उसको ससून डॉक के पास चलते हुए पाया गया. रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस गश्ती नौका करीब गई और तीन लोगों को उसमें सवार पाया. त्वरित समन्वय शुरू हुआ, पुलिस ने सुदृढीकरण के लिए दक्षिण क्षेत्र नियंत्रण कक्ष को सतर्क कर दिया. इसके बाद, अतिरिक्त पुलिस नौकाएं और एक नौसेना जहाज को घटनास्थल पर तैनात किया गया. निर्देशों का पालन करने में विफल रहने पर संदिग्धों की नाव को आगे की जांच के लिए गेटवे ऑफ इंडिया पर खींच लिया गया.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Feb 7, 2024, 9:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.