मुंबई: कुर्ला पश्चिम में सोमवार रात को एस भीषण सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई जबकि 49 अन्य घायल हो गए. एसजी बारवे मार्ग पर एक बस ने पैदल यात्रियों और वाहनों को टक्कर मार दी. हादसे के कारणों का पता नहीं चल सका है. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस घटना की जांच में जुटी है. पुलिस ने बस चालक को हिरासत में ले लिया है.
पुलिस ने बताया कि एक बस ने पैदल यात्रियों और वाहनों को टक्कर मार दी. हादसे में कम से कम 6 लोगों की मौत हो गई और 49 अन्य घायल हो गए. बेस्ट की बस अंधेरी की ओर जा रही थी तभी कुर्ला पश्चिम में यह दुर्घटना हुई. बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने बताया कि बस ने 100 मीटर की दूरी तक 30-40 वाहनों को टक्कर मारी और फिर सोलोमन बिल्डिंग के आरसीसी कॉलम से टकरा गई. जिससे इसकी दीवार टूट गई. इस दुर्घटना के समय बस में लगभग 60 यात्री यात्रा कर रहे थे.
#WATCH | Mumbai: Visuals from the accident spot in Kurla where a BEST bus lost control yesterday and rammed into multiple vehicles, killing 4 people and injuring 25 pic.twitter.com/jPHVFww1e6
— ANI (@ANI) December 10, 2024
बताया जाता है कि कुर्ला में बेस्ट बस पर चालक का नियंत्रण नहीं रहा जिसके बाद हादसा हुआ. हादसे में 49 लोग घायल हो गए और 6 लोगों की मौत हो गई. घायलों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है. बस के चालक को हिरासत में ले लिया गया है. पूछताछ जारी है. घायलों को कुर्ला में बीएमसी द्वारा संचालित भाभा अस्पताल और सायन अस्पताल सहित नजदीकी अस्पतालों में ले जाया गया. घायलों में दो लोगों को मृत अवस्था में लाया गया, जबकि एक घायल की मौत अस्पताल में भर्ती होने के बाद हो गई.
Mumbai | Maharashtra CM Devendra Fadanvis announces Rs 5 lakhs ex gratia to the kins of the deceased victims in Kurla accident and treatment of the injured will be born by BEST and BMC. https://t.co/FIHfxEgi5L
— ANI (@ANI) December 10, 2024
इस बीच शिवसेना विधायक दिलीप लांडे ने कहा कि बस का ब्रेक फेल होने के चलते दुर्घटना हुई. उन्होंने कहा कि बस चालक ने वाहन पर नियंत्रण खो देने के बाद घबराहट में एक्सीलेटर दबा दिया और 30-35 लोगों को टक्कर मार दी. लांडे ने मीडिया से कहा, "कुर्ला स्टेशन से रवाना हुई एक बस का ब्रेक फेल हो गया. ड्राइवर घबरा गया और ब्रेक दबाने की बजाय उसने एक्सीलेटर दबा दिया. इससे बस की गति और बढ़ गई.
इस दुर्घटना के संबंध में कुर्ला पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक प्रमोद तोरणमल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, प्रारंभिक जांच से पता चला है कि आरोपी बस चालक संजय मोरे ने शराब का सेवन नहीं किया था. हादसा उस वक्त हुआ जब ड्राइवर ने वाहन से नियंत्रण खो दिया.
चालक को भारी वाहन चलाने का नहीं था अनुभव
आरोपी बस ड्राइवर संजय मोरे ने एक दिसंबर को बेस्ट बस ड्राइवर के रूप में ज्वाइन किया था. संजय मोरे एक संविदा कर्मचारी है और उसे भारी वाहन चलाने का कोई अनुभव नहीं है. संजय मोरे ने अब तक केवल छोटी गाड़ियां ही चलाई. सोमवार को संजय मोरे ने पहली बार मुख्य सड़क पर बस चलाई. इसी दौरान बस चालक ने बस से नियंत्रण खो दिया और हादसा हो गया.
4 पुलिसकर्मी भी हुए घायल
इस बीच इस दुर्घटना में चार पुलिसकर्मी भी घायल हो गए. इन पुलिसकर्मियों का सेवन हिल्स अस्पताल में इलाज चल रहा है. नगर पालिका ने बताया कि इन सभी चार पुलिसकर्मियों की हालत अब स्थिर है और डॉ. दिवाली की देखरेख में उनका आगे का इलाज चल रहा है.
फडणवीस ने मुआवजा की घोषणा की
महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कुर्ला दुर्घटना में मृतक पीड़ितों के परिजनों को 5 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की. साथ ही घायलों के इलाज का खर्च बेस्ट और बीएमसी उठाएगी.