ETV Bharat / bharat

खूब तपेगा सूरज! आजादी के बाद MP के सबसे गर्म शहर का रिकॉर्ड बनाएगा दतिया-भिंड, 48 डिग्री के पार जा सकता है तापमान - Datia Bhind HOTEST city RECORD - DATIA BHIND HOTEST CITY RECORD

ग्वालियर चंबल इन दिनों गर्मी से झुलस रहा है, दतिया का तापमान 46 तो ग्वालियर 45 डिग्री सेल्सियस में तप रहा है. लोगों के हाल बेहाल हैं लेकिन गर्मी का यह सितम यहीं नहीं थमने वाला. मौसम विभाग का मानना है कि आने वाले दिनों में चंबल अंचल में तापमान इतना बढ़ने वाला है, जितना आज़ादी के बाद से इस क्षेत्र में अब तक रिकॉर्ड नहीं किया गया.

Datia Bhind HOTEST city RECORD
सबसे गर्म शहर का रिकॉर्ड बनाएगा दतिया, भिंड (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 19, 2024, 6:52 AM IST

Updated : May 19, 2024, 7:00 AM IST

ग्वालियर। ग्वालियर चंबल अंचल वो जगह है जहां मध्यप्रदेश में सबसे ज़्यादा गर्मी पड़ती है. और इस बार चुनावी माहौल के साथ साथ गर्मी भी रिकॉर्ड तोड़ने वाली है. ऐसा इसलिए है कि मौसम विभाग का मानना है कि आने वाले हफ्ते में अंचल के भिंड और दतिया जिले का तापमान 48 डिग्री से अधिक जा सकता है. ये तापमान आजादी के बाद से अब तक का अधिकतम तापमान होगा. आज रविवार को भी भिंड और दतिया में गर्म हवाएं लोगों को परेशान करेंगी.

Datia Bhind HOTEST city RECORD
दतिया, भिंड में गर्मी से लोग परेशान (ETV BHARAT)

ग्वालियर दर्ज हुआ था 77 साल पहले सबसे अधिक तापमान

मौसम की मार हमेशा ग्वालियर चंबल अंचल पर पड़ती रहती है. क्योंकि ये सर्दी के समय प्रदेश के सबसे ठंडे इलाकों में गिना जाता है. लेकिन अब चंबल भीषण गर्मी का भी रिकॉर्ड तोड़ने लगा है. अब तक ग्वालियर चंबल अंचल में सर्वाधिक तापमान का रिकॉर्ड 48.3 डिग्री सेल्सियस के साथ ग्वालियर के नाम दर्ज है, जो 30 मई 1947 को दर्ज किया गया था. शनिवार को भी ग्वालियर का अधिकतम तापमान 45 डिग्री दर्ज किया गया है. माना जा रहा था कि इस सीजन में ग्वालियर शहर का तापमान 49 डिग्री तक जायेगा, लेकिन ताजा जानकारी के अनुसार मौसम विभाग के विज्ञानियों का कहना है कि कुछ क्षेत्रों में बारिश के चलते हालत बदल रहे हैं. अब इस सीजन में ग्वालियर 46-47 डिग्री सेल्सियस तक गर्म हो सकता है.

दतिया में हाल बेहाल, अभी से पारा 47 पार

दतिया जिले के हालात तो और भी गंभीर हैं, क्योंकि दतिया में शनिवार का तापमान और भी चौकने वाला रहा. यहां अधिकतम तापमान 47.2 दर्ज हुआ जो पिछले दिन से 0.7 डिग्री सेल्सियस अधिक है. इस झुलसा देने वाली गर्मी से राहत के आसान नजर नहीं आ रहे हैं. क्योंकि अभी तो नौतपा का प्रकोप और मई के साथ जून की गर्मी भी बाक़ी है. मौसम विभाग का मानना है कि आने वाले दिनों में दतिया और भी गर्म होगा. और इसके साथ साथ भिंड का तापमान भी 48 तक पहुंच सकता है.

Also Read:

सावधान, भीषण गर्मी के बीच इस दिन हीट वेव की होने जा रही है एंट्री , हो जाइये तैयार - Indore Weather Update

प्री मानसून से पहले आंधी के साथ झमाझम बारिश से भीगा विंध्य, आधे MP को सुकून तो किसानों के लिए आफत बने ओला और तूफान

बुंदेली संग्रहालय में 'बिजना' का संग्रह, रंग बिरंगे हाथ के पंखे गर्मी में कराते हैं ठंडक का एहसास

इन बातों का ध्यान रखना जरूरी

इतना गर्म तापमान और भीषण तपन और लू हो तो इसका असर लोगों पर भी पड़ेगा. ऐसे में कुछ सावधानियाँ बरतना भी बेहद जरूरी हैं. सबसे पहले तो बेवजह दोपहर के समय घर से बाहर निकले, यदि अत्यधिक आवश्यकता हों तो लू की गर्म हवाओं से बचने के लिए शरीर को अच्छे से ढंके, ज़्यादा से ज्यादा ठंडी तासीर के तरल पदार्थ का सेवन करें. एसी के ठंडे माहौल से सीधा गर्मी भरे तापमान में बाहर ना निकलें. पहले किसी सामान्य तापमान में कुछ मिनट रुके इसके बाद ही बाहर गर्म मौसम में जायें. इन कुछ आसान बातों का ध्यान रख कर लू से सावधानी बरती का सकती है. लू लगने पर तुरंत चिकित्सकीय सहायता लें. दिनभर में कम से कम 3 से 4 लीटर पानी पिये जिससे शरीर में पानी की कमी ना आए.

ग्वालियर। ग्वालियर चंबल अंचल वो जगह है जहां मध्यप्रदेश में सबसे ज़्यादा गर्मी पड़ती है. और इस बार चुनावी माहौल के साथ साथ गर्मी भी रिकॉर्ड तोड़ने वाली है. ऐसा इसलिए है कि मौसम विभाग का मानना है कि आने वाले हफ्ते में अंचल के भिंड और दतिया जिले का तापमान 48 डिग्री से अधिक जा सकता है. ये तापमान आजादी के बाद से अब तक का अधिकतम तापमान होगा. आज रविवार को भी भिंड और दतिया में गर्म हवाएं लोगों को परेशान करेंगी.

Datia Bhind HOTEST city RECORD
दतिया, भिंड में गर्मी से लोग परेशान (ETV BHARAT)

ग्वालियर दर्ज हुआ था 77 साल पहले सबसे अधिक तापमान

मौसम की मार हमेशा ग्वालियर चंबल अंचल पर पड़ती रहती है. क्योंकि ये सर्दी के समय प्रदेश के सबसे ठंडे इलाकों में गिना जाता है. लेकिन अब चंबल भीषण गर्मी का भी रिकॉर्ड तोड़ने लगा है. अब तक ग्वालियर चंबल अंचल में सर्वाधिक तापमान का रिकॉर्ड 48.3 डिग्री सेल्सियस के साथ ग्वालियर के नाम दर्ज है, जो 30 मई 1947 को दर्ज किया गया था. शनिवार को भी ग्वालियर का अधिकतम तापमान 45 डिग्री दर्ज किया गया है. माना जा रहा था कि इस सीजन में ग्वालियर शहर का तापमान 49 डिग्री तक जायेगा, लेकिन ताजा जानकारी के अनुसार मौसम विभाग के विज्ञानियों का कहना है कि कुछ क्षेत्रों में बारिश के चलते हालत बदल रहे हैं. अब इस सीजन में ग्वालियर 46-47 डिग्री सेल्सियस तक गर्म हो सकता है.

दतिया में हाल बेहाल, अभी से पारा 47 पार

दतिया जिले के हालात तो और भी गंभीर हैं, क्योंकि दतिया में शनिवार का तापमान और भी चौकने वाला रहा. यहां अधिकतम तापमान 47.2 दर्ज हुआ जो पिछले दिन से 0.7 डिग्री सेल्सियस अधिक है. इस झुलसा देने वाली गर्मी से राहत के आसान नजर नहीं आ रहे हैं. क्योंकि अभी तो नौतपा का प्रकोप और मई के साथ जून की गर्मी भी बाक़ी है. मौसम विभाग का मानना है कि आने वाले दिनों में दतिया और भी गर्म होगा. और इसके साथ साथ भिंड का तापमान भी 48 तक पहुंच सकता है.

Also Read:

सावधान, भीषण गर्मी के बीच इस दिन हीट वेव की होने जा रही है एंट्री , हो जाइये तैयार - Indore Weather Update

प्री मानसून से पहले आंधी के साथ झमाझम बारिश से भीगा विंध्य, आधे MP को सुकून तो किसानों के लिए आफत बने ओला और तूफान

बुंदेली संग्रहालय में 'बिजना' का संग्रह, रंग बिरंगे हाथ के पंखे गर्मी में कराते हैं ठंडक का एहसास

इन बातों का ध्यान रखना जरूरी

इतना गर्म तापमान और भीषण तपन और लू हो तो इसका असर लोगों पर भी पड़ेगा. ऐसे में कुछ सावधानियाँ बरतना भी बेहद जरूरी हैं. सबसे पहले तो बेवजह दोपहर के समय घर से बाहर निकले, यदि अत्यधिक आवश्यकता हों तो लू की गर्म हवाओं से बचने के लिए शरीर को अच्छे से ढंके, ज़्यादा से ज्यादा ठंडी तासीर के तरल पदार्थ का सेवन करें. एसी के ठंडे माहौल से सीधा गर्मी भरे तापमान में बाहर ना निकलें. पहले किसी सामान्य तापमान में कुछ मिनट रुके इसके बाद ही बाहर गर्म मौसम में जायें. इन कुछ आसान बातों का ध्यान रख कर लू से सावधानी बरती का सकती है. लू लगने पर तुरंत चिकित्सकीय सहायता लें. दिनभर में कम से कम 3 से 4 लीटर पानी पिये जिससे शरीर में पानी की कमी ना आए.

Last Updated : May 19, 2024, 7:00 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.