ETV Bharat / bharat

लॉरेंस बिश्नोई को पप्पू यादव का खुला चैलेंज, कहा- '24 घंटे में तबाह कर दूंगा नेटवर्क' - BABA SIDDIQUE MURDER

पप्पू यादव ने बाबा सिद्दीकी की हत्या पर आक्रोश जताया. उन्होंने लॉरेंस बिश्नोई के नेटवर्क को 24 घंटे में खत्म करने का ओपन चैलेंज किया..

Baba Siddiqui murder
पप्पू यादव (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 13, 2024, 6:40 PM IST

Updated : Oct 13, 2024, 6:56 PM IST

पटना : मुंबई में बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में पप्पू यादव ने हमला बोला है. उन्होंने सोशल मीडिया X पर पोस्ट करके लॉरेंस बिश्नोई जैसे गैंग को खत्म करने की दो टूक चेतावनी दी है. पप्पू यादव ने लिखा कि जेल में बैठा एक अपराधी लोगों को चुनौती देकर मार रहा है. और सरकार से लेकर पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है. उन्होंने सिद्धू मूसेवाला, करणी सेना का उदाहरण दिया.

''यह देश है या हिजड़ों की फौज एक अपराधी जेल में बैठ चुनौती देकर लोगों को मार रहा है, सब मूकदर्शक बने हैं, कभी मूसेवाला, कभी करणी सेना के मुखिया अब एक उद्योगपति राजनेता को मरवा डाला. कानून अनुमति दे तो 24 घंटे में इस लारेंस बिश्नोई जैसे दो टके के अपराधी के पूरे नेटवर्क को खत्म कर दूंगा.''- पप्पू यादव, सांसद, पूर्णिया

'जेल में बैठा आदमी नहीं संभल रहा है' : पप्पू यादव ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि एक आदमी 140 करोड़ की आबादी से ऊपर हो गया है. जेल में बैठकर कानून की धज्जियां उड़ा रहा है. अंदर से बैठकर लोगों को मारने की चुनौती दे रहा है. कह रहा है बचना है तो बच ले. जो करना है करले. उन्होंने देश की न्यायालय को लेकर भी कहा कि आज तक किसी भी अदालत ने इस मालमे पर स्वत: संज्ञान नहीं लिया. हमारी देश की फौज तो कमजोर नहीं है? एक आदमी जेल में बैठकर कुछ भी करा रहा है.

''जब एक आदमी नहीं संभल रहा है तो चाइन और पाकिस्तान को कैसे संभालेंगे. देश का कानून मुझे इजाजत दे तो मैं अकेले ही लॉरेंस बिश्नोई जैसे अपराधी के पूरे नेटवर्क को ध्वस्त कर दूंगा.''- पप्पू यादव, सांसद, पूर्णिया

राजनीतिक और फिल्म इंडस्ट्री सहमी : 29 मई 2022 को सिद्धू मूसेवाला को गोली मारी गई थी. उसकी हत्या के पीछे गोल्डी बराड और लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने हत्या की बात कबूली. इसके बाद करणी सेना के मुखिया को उनके घर में घुसकर गोली मारी गई. फिर सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग का मामला सामने आया. और अब बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या से एक बार फिर मुंबई का राजनीतिक जगत और फिल्म इंडस्ट्री सहम गई है.

पप्पू यादव को आंख में लगी है चोट : बता दें कि पप्पू यादव को विजयदशमी के दिन आंख में पटाखे का बारूद लग जाने की वजह काफी चोट आई है. जब उनसे बात हुई तो वह हॉस्पिटल जा रहे थे और दर्द से कराह रहे थे. उन्होंने अपने समर्थकों के लिए कहा कि- 'चिंता न करें, सब ठीक हो जाएगा.'

ये भी पढ़ें- बाबा सिद्दीकी हत्याकांड पर बोले केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी- 'इस घटना से उठेंगे सरकार के इकबाल पर सवाल'

ये भी पढ़ें- 'कोई भी सुरक्षित नहीं है', बाबा सिद्दीकी की हत्या पर तेजस्वी ने महाराष्ट्र सरकार को घेरा

ये भी पढ़ें- गोपालगंज टू मायानगरी : मुंबई से बिहार में जगाते रहे शिक्षा की अलख, बाबा सिद्दीकी की हत्या से गांव में मायूसी

ये भी पढ़ें- बिहार से लगाव.. पैतृक गांव से जुड़ाव, सभी दलों के नेताओं से बाबा सिद्दीकी के थे गहरे ताल्लुकात

पटना : मुंबई में बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में पप्पू यादव ने हमला बोला है. उन्होंने सोशल मीडिया X पर पोस्ट करके लॉरेंस बिश्नोई जैसे गैंग को खत्म करने की दो टूक चेतावनी दी है. पप्पू यादव ने लिखा कि जेल में बैठा एक अपराधी लोगों को चुनौती देकर मार रहा है. और सरकार से लेकर पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है. उन्होंने सिद्धू मूसेवाला, करणी सेना का उदाहरण दिया.

''यह देश है या हिजड़ों की फौज एक अपराधी जेल में बैठ चुनौती देकर लोगों को मार रहा है, सब मूकदर्शक बने हैं, कभी मूसेवाला, कभी करणी सेना के मुखिया अब एक उद्योगपति राजनेता को मरवा डाला. कानून अनुमति दे तो 24 घंटे में इस लारेंस बिश्नोई जैसे दो टके के अपराधी के पूरे नेटवर्क को खत्म कर दूंगा.''- पप्पू यादव, सांसद, पूर्णिया

'जेल में बैठा आदमी नहीं संभल रहा है' : पप्पू यादव ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि एक आदमी 140 करोड़ की आबादी से ऊपर हो गया है. जेल में बैठकर कानून की धज्जियां उड़ा रहा है. अंदर से बैठकर लोगों को मारने की चुनौती दे रहा है. कह रहा है बचना है तो बच ले. जो करना है करले. उन्होंने देश की न्यायालय को लेकर भी कहा कि आज तक किसी भी अदालत ने इस मालमे पर स्वत: संज्ञान नहीं लिया. हमारी देश की फौज तो कमजोर नहीं है? एक आदमी जेल में बैठकर कुछ भी करा रहा है.

''जब एक आदमी नहीं संभल रहा है तो चाइन और पाकिस्तान को कैसे संभालेंगे. देश का कानून मुझे इजाजत दे तो मैं अकेले ही लॉरेंस बिश्नोई जैसे अपराधी के पूरे नेटवर्क को ध्वस्त कर दूंगा.''- पप्पू यादव, सांसद, पूर्णिया

राजनीतिक और फिल्म इंडस्ट्री सहमी : 29 मई 2022 को सिद्धू मूसेवाला को गोली मारी गई थी. उसकी हत्या के पीछे गोल्डी बराड और लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने हत्या की बात कबूली. इसके बाद करणी सेना के मुखिया को उनके घर में घुसकर गोली मारी गई. फिर सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग का मामला सामने आया. और अब बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या से एक बार फिर मुंबई का राजनीतिक जगत और फिल्म इंडस्ट्री सहम गई है.

पप्पू यादव को आंख में लगी है चोट : बता दें कि पप्पू यादव को विजयदशमी के दिन आंख में पटाखे का बारूद लग जाने की वजह काफी चोट आई है. जब उनसे बात हुई तो वह हॉस्पिटल जा रहे थे और दर्द से कराह रहे थे. उन्होंने अपने समर्थकों के लिए कहा कि- 'चिंता न करें, सब ठीक हो जाएगा.'

ये भी पढ़ें- बाबा सिद्दीकी हत्याकांड पर बोले केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी- 'इस घटना से उठेंगे सरकार के इकबाल पर सवाल'

ये भी पढ़ें- 'कोई भी सुरक्षित नहीं है', बाबा सिद्दीकी की हत्या पर तेजस्वी ने महाराष्ट्र सरकार को घेरा

ये भी पढ़ें- गोपालगंज टू मायानगरी : मुंबई से बिहार में जगाते रहे शिक्षा की अलख, बाबा सिद्दीकी की हत्या से गांव में मायूसी

ये भी पढ़ें- बिहार से लगाव.. पैतृक गांव से जुड़ाव, सभी दलों के नेताओं से बाबा सिद्दीकी के थे गहरे ताल्लुकात

Last Updated : Oct 13, 2024, 6:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.