ETV Bharat / bharat

मध्य प्रदेश में गर्मी का रेड जोन, 4 जिलों में 48 के पार पहुंचा पारा, 20 साल बाद पड़ रही इतनी भीषण गर्मी - MP In Red Zone Due To Heat

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 28, 2024, 9:38 PM IST

इस समय मध्य प्रदेश गर्मी की चपेट में है. या कहें की भीषण गर्मी के चलते एमपी रेड जोन में है. चार जिलों में पारा 48 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है. प्रदेश में गर्मी ने 20 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है. वहीं राजधानी भोपाल सहित कई जिलों में सिग्नल का टाइम कर दिया है. तो कहीं वाटर फॉगिंग कराई जा रही है.

MP IN RED ZONE DUE TO HEAT
मध्य प्रदेश में गर्मी का रेड जोन (ETV Bharat)

भोपाल। इस बार एमपी गर्मी का रेड जोन बन गया है. 20 जिलों में पारा 45 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया है. वहीं चार जिलों निवाड़ी, दतिया, खजुराहो और रीवा में मंगलवार को तापमान 48 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया गया है. हालांकि जनता को गर्मी से राहत देने के लिए सरकार और समाजसेवी संगठन अपने-अपने स्तर पर प्रयास कर रहे हैं, लेकिन इसकी अपेक्षा एमपी में गर्मी और तेजी से बढ़ रही है.

20 साल बाद पड़ रही भीषण गर्मी

इस बार एमपी तेज गर्मी की चपेट में है. 20 साल बाद पारा 48.5 डिग्री को पार गया है. मौसम विज्ञानिकों के अनुसार 27 मई 1998 को नौगांव का तापमान 48.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. जबकि 27 मई 2024 को निवाड़ी का पारा 48.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसी प्रकार भिंड में इस बार 13, 14 और 20 मई को तापमान 48.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि इसके पहले 15 मई 2022 को भिंड में 48.5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया था.

भोपाल में 14 चौराहों पर आधा हुआ सिग्नल का टाइम

भोपाल में भीषण गर्मी को देखते हुए यातायात पुलिस ने 14 प्रमुख चौराहों पर ट्रैफिक सिग्नल की टाइमिंग आधी कर दी है. राजधानी के व्यस्ततम चौराहे ज्योति टाकीज चौराहे पर जहां वाहन चालकों को 110 सेकंड खड़े होना पड़ता था. अब वहीं मंगलवार से यहां सिग्नल का टाइम 55 सेकंड टाइम कर दिया गया है. इसी प्रकार रोशनपुरा, लालघाटी, रेतघाट, भारत माता चौराहा, प्रभात पेट्रोल पंप, गोविंदपुरा, रंगमहल, भोपाल टाकीज, कोर्ट चौराहा, एमपी नगर थाना चौराहा और व्यापम चौराहे पर सिग्नल का टाइम आधा किया गया है.

चौराहों पर लगाए जा रहे टेंट

राजधानी भोपाल में पारा 45 डिग्री पार होते ही टेंट व्यपारियों ने टेंट की व्यवस्था करना शुरु कर दी है, जिससे वाहन चालकों को गर्मी से राहत प्रदान की जा सके. अभी न्येमार्केट के पास अपेक्स बैंक तिराहे पर टेंट की व्यवस्था की गई है. टेंट व्यापारी रिंकू भटेजा ने बताया कि जल्द ही अन्य चौराहे भी चिंहित किए जा रहे हैं, जहां ट्रैफिक सिग्नल पर टेंट की व्यवस्था की जाएगी.

वाटर फॉगर मशीनों से की जा रही फागिंग

नगर निगम भोपाल भी रहवासियों को गर्मी से राहत देने के लिए अपने स्तर पर प्रयास कर रहा है. इसके लिए निगम की चार वाटर फागर मशीनों से शहर के विभिन्न क्षेत्रों में फागिंग कराई जा रही है. जिससे राहगीरों को गर्मी से राहत मिल सके और वायु प्रदूषण का भी कम किया जा सके.

अस्पतालों में डाक्टरों की छुट्टियां निरस्त

बढ़ती गर्मी की वजह से अस्पतालों में भी मरीजों की भीड़ बढ़ रही है. जिसको देखते हुए भोपाल सीएमएचओ ने सरकारी अस्पतालों में डाक्टरों की छुट्टियां निरस्त कर दी है. साथ ही अस्पतालों में मरीजों को गर्मी से बचाने के लिए पर्याप्त इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं. अब डाक्टर बिना पूर्व सूचना के अवकाश नहीं ले सकेंगे.

मध्य प्रदेश के आधे डैम हुए खाली

भीषण गर्मी जहां लोगों को बेहाल कर रही है, वहीं प्रदेश के डैम भी धीरे-धीरे खाली हो रहे हैं. जल संसाधन विभाग के आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश में छोटे बड़े मिलाकर कुल 265 रिर्जवायर हैं, जिसमें से 131 में पानी का स्तर 10 फीसदी तक पहुंच गया है. 44 डैम ऐसे हैं, जिसमें 25 फीसदी तक पानी बचा है. 35 डैम में 25 से 50 फीसदी पानी है. 18 डैम में 50 से 75 फीसदी पानी है, जबकि 30 बांधों में 75 फीसदी से 90 फीसदी तक पानी है.

यहां पढ़ें...

बड़ी राहत: लू और भीषण गर्मी में भोपाल के ट्रैफिक सिग्नल की टाइमिंग बदली, सभी चौराहों का वेटिंग टाइम हुआ आधा

मध्य प्रदेश में प्रचंड गर्मी से हाहाकार, 25 जिलों में पारा 40 पार, रेड और ऑरेंज अलर्ट

इन डैमों का कम हुआ जलस्तर

ग्वालियर के तिगरा डैम में 27 फीसदी, रानी अवंतीबाई सागर बरगी में 28 फीसदी, इंदिरा सागर डैम में 27 फीसदी, ओंमकारेश्वर प्रोजेक्ट में 41 फीसदी, टीकमगढ़ के बानसुजारा डैम में 22 फीसदी, मडीखेडी डैम शिवपुरी में 18 फीसदी, राजघाट डैम, अशोकनगर में 20 फीसदी, भोपाल के कोलार डैम में 39 फीसदी, होशंगाबाद के तवा डैम में 14 फीसदी, ग्वालियर के हरसी डैम में 10 फीसदी पानी बचा है.

भोपाल। इस बार एमपी गर्मी का रेड जोन बन गया है. 20 जिलों में पारा 45 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया है. वहीं चार जिलों निवाड़ी, दतिया, खजुराहो और रीवा में मंगलवार को तापमान 48 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया गया है. हालांकि जनता को गर्मी से राहत देने के लिए सरकार और समाजसेवी संगठन अपने-अपने स्तर पर प्रयास कर रहे हैं, लेकिन इसकी अपेक्षा एमपी में गर्मी और तेजी से बढ़ रही है.

20 साल बाद पड़ रही भीषण गर्मी

इस बार एमपी तेज गर्मी की चपेट में है. 20 साल बाद पारा 48.5 डिग्री को पार गया है. मौसम विज्ञानिकों के अनुसार 27 मई 1998 को नौगांव का तापमान 48.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. जबकि 27 मई 2024 को निवाड़ी का पारा 48.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसी प्रकार भिंड में इस बार 13, 14 और 20 मई को तापमान 48.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि इसके पहले 15 मई 2022 को भिंड में 48.5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया था.

भोपाल में 14 चौराहों पर आधा हुआ सिग्नल का टाइम

भोपाल में भीषण गर्मी को देखते हुए यातायात पुलिस ने 14 प्रमुख चौराहों पर ट्रैफिक सिग्नल की टाइमिंग आधी कर दी है. राजधानी के व्यस्ततम चौराहे ज्योति टाकीज चौराहे पर जहां वाहन चालकों को 110 सेकंड खड़े होना पड़ता था. अब वहीं मंगलवार से यहां सिग्नल का टाइम 55 सेकंड टाइम कर दिया गया है. इसी प्रकार रोशनपुरा, लालघाटी, रेतघाट, भारत माता चौराहा, प्रभात पेट्रोल पंप, गोविंदपुरा, रंगमहल, भोपाल टाकीज, कोर्ट चौराहा, एमपी नगर थाना चौराहा और व्यापम चौराहे पर सिग्नल का टाइम आधा किया गया है.

चौराहों पर लगाए जा रहे टेंट

राजधानी भोपाल में पारा 45 डिग्री पार होते ही टेंट व्यपारियों ने टेंट की व्यवस्था करना शुरु कर दी है, जिससे वाहन चालकों को गर्मी से राहत प्रदान की जा सके. अभी न्येमार्केट के पास अपेक्स बैंक तिराहे पर टेंट की व्यवस्था की गई है. टेंट व्यापारी रिंकू भटेजा ने बताया कि जल्द ही अन्य चौराहे भी चिंहित किए जा रहे हैं, जहां ट्रैफिक सिग्नल पर टेंट की व्यवस्था की जाएगी.

वाटर फॉगर मशीनों से की जा रही फागिंग

नगर निगम भोपाल भी रहवासियों को गर्मी से राहत देने के लिए अपने स्तर पर प्रयास कर रहा है. इसके लिए निगम की चार वाटर फागर मशीनों से शहर के विभिन्न क्षेत्रों में फागिंग कराई जा रही है. जिससे राहगीरों को गर्मी से राहत मिल सके और वायु प्रदूषण का भी कम किया जा सके.

अस्पतालों में डाक्टरों की छुट्टियां निरस्त

बढ़ती गर्मी की वजह से अस्पतालों में भी मरीजों की भीड़ बढ़ रही है. जिसको देखते हुए भोपाल सीएमएचओ ने सरकारी अस्पतालों में डाक्टरों की छुट्टियां निरस्त कर दी है. साथ ही अस्पतालों में मरीजों को गर्मी से बचाने के लिए पर्याप्त इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं. अब डाक्टर बिना पूर्व सूचना के अवकाश नहीं ले सकेंगे.

मध्य प्रदेश के आधे डैम हुए खाली

भीषण गर्मी जहां लोगों को बेहाल कर रही है, वहीं प्रदेश के डैम भी धीरे-धीरे खाली हो रहे हैं. जल संसाधन विभाग के आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश में छोटे बड़े मिलाकर कुल 265 रिर्जवायर हैं, जिसमें से 131 में पानी का स्तर 10 फीसदी तक पहुंच गया है. 44 डैम ऐसे हैं, जिसमें 25 फीसदी तक पानी बचा है. 35 डैम में 25 से 50 फीसदी पानी है. 18 डैम में 50 से 75 फीसदी पानी है, जबकि 30 बांधों में 75 फीसदी से 90 फीसदी तक पानी है.

यहां पढ़ें...

बड़ी राहत: लू और भीषण गर्मी में भोपाल के ट्रैफिक सिग्नल की टाइमिंग बदली, सभी चौराहों का वेटिंग टाइम हुआ आधा

मध्य प्रदेश में प्रचंड गर्मी से हाहाकार, 25 जिलों में पारा 40 पार, रेड और ऑरेंज अलर्ट

इन डैमों का कम हुआ जलस्तर

ग्वालियर के तिगरा डैम में 27 फीसदी, रानी अवंतीबाई सागर बरगी में 28 फीसदी, इंदिरा सागर डैम में 27 फीसदी, ओंमकारेश्वर प्रोजेक्ट में 41 फीसदी, टीकमगढ़ के बानसुजारा डैम में 22 फीसदी, मडीखेडी डैम शिवपुरी में 18 फीसदी, राजघाट डैम, अशोकनगर में 20 फीसदी, भोपाल के कोलार डैम में 39 फीसदी, होशंगाबाद के तवा डैम में 14 फीसदी, ग्वालियर के हरसी डैम में 10 फीसदी पानी बचा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.