ETV Bharat / bharat

अपने अपहरण की 'साजिश' रचने वाली MP की छात्रा को इंदौर से किया गया दस्तयाब - Kota Student Missing Case

MP Girl Missing in Kota, कोटा से खुद की अपहरण की साजिश रचने वाली मध्य प्रदेश की छात्रा को पुलिस ने इंदौर से दस्तयाब कर लिया है. उसे कोटा लाया जाएगा, जिसके बाद उससे पूछताछ की जाएगी.

MP Girl Missing in Kota
MP Girl Missing in Kota
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 2, 2024, 10:18 PM IST

कोटा. अपने अपहरण की साजिश रचने वाली मध्य प्रदेश के शिवपुरी की 19 वर्षीय छात्रा को कोटा पुलिस ने इंदौर से दस्तयाब कर लिया है, जिसे पुलिस कोटा लेकर आ रही है. विज्ञान नगर थाना अधिकारी सतीश चंद्र चौधरी का कहना है कि इंदौर पुलिस की मदद से इस पूरे मामले में उन्हें सफलता मिली है. यह लड़की इंदौर के बाहरी इलाके में रह रही थी. लड़की को देर रात कोटा लाया जाएगा. इसके बाद उससे पूछताछ की जाएगी. पुलिस को जिस युवक पर शक है, उसे भी गिरफ्तार किया जाएगा. इसके लिए कोटा से पुलिस टीम इंदौर के लिए रवाना हो गई है. लड़की के कोटा आने के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो सकेगा.

ये है पूरा मामला : बता दें कि 18 मार्च को मध्य प्रदेश निवासी एक व्यक्ति ने कोटा शहर पुलिस को बेटी के अपहरण होने और फिरौती मांगने की शिकायत दी थी. परिवादी ने बताया था कि उसकी बेटी कोटा में नीट की तैयारी निजी कोचिंग से कर रही है और एक हॉस्टल में रहती है. यहां से उसका अपहरण हो गया है. अपहरण करने वाले ने बेटी की फोटो भेजकर 30 लाख रुपए की फिरौती मांगी थी. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की तो यह मामला झूठा पाया गया. कोटा पुलिस को जांच में पता चला कि लड़की कोटा में महज 3 दिन रुकी थी. इसके बाद वह यहां से चली गई थी और इंदौर में रह रही थी. लड़की पिछले 8 महीने से पिता को किसी अन्य नंबर से कोचिंग की अटेंडेंस और टेस्ट के मार्क्स भेजा करती थी, ताकि उन्हें पता न चल सके.

पढ़ें. MP की छात्रा का मामला : कोटा पुलिस का बड़ा खुलासा- अपहरण नहीं हुआ, अपने दोस्तों के साथ इंदौर में है लड़की

विदेश पढ़ने जाना चाहती थी छात्रा : कोटा सिटी एसपी डॉ. अमृता दुहन ने इस पूरे मामले का खुलासा घटना के 4 दिन बाद ही कर दिया था. उन्होंने बताया था कि लड़की ने स्वयं अपने दोस्त के साथ मिलकर इस साजिश को अंजाम दिया था. इसमें उसका एक अन्य दोस्त भी शामिल था, जिस तक पुलिस पहुंच गई थी और उसने पुलिस की जांच में सहयोग भी किया था. जांच में सामने आया कि छात्रा विदेश में पढ़ाई करने के लिए जाना चाहती है, इसीलिए उसने अपने दोस्त के साथ मिलकर इस साजिश को अंजाम दिया था, ताकि वह परिजनों से इस एवज में पैसा ऐंठ सकें.

कोटा. अपने अपहरण की साजिश रचने वाली मध्य प्रदेश के शिवपुरी की 19 वर्षीय छात्रा को कोटा पुलिस ने इंदौर से दस्तयाब कर लिया है, जिसे पुलिस कोटा लेकर आ रही है. विज्ञान नगर थाना अधिकारी सतीश चंद्र चौधरी का कहना है कि इंदौर पुलिस की मदद से इस पूरे मामले में उन्हें सफलता मिली है. यह लड़की इंदौर के बाहरी इलाके में रह रही थी. लड़की को देर रात कोटा लाया जाएगा. इसके बाद उससे पूछताछ की जाएगी. पुलिस को जिस युवक पर शक है, उसे भी गिरफ्तार किया जाएगा. इसके लिए कोटा से पुलिस टीम इंदौर के लिए रवाना हो गई है. लड़की के कोटा आने के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो सकेगा.

ये है पूरा मामला : बता दें कि 18 मार्च को मध्य प्रदेश निवासी एक व्यक्ति ने कोटा शहर पुलिस को बेटी के अपहरण होने और फिरौती मांगने की शिकायत दी थी. परिवादी ने बताया था कि उसकी बेटी कोटा में नीट की तैयारी निजी कोचिंग से कर रही है और एक हॉस्टल में रहती है. यहां से उसका अपहरण हो गया है. अपहरण करने वाले ने बेटी की फोटो भेजकर 30 लाख रुपए की फिरौती मांगी थी. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की तो यह मामला झूठा पाया गया. कोटा पुलिस को जांच में पता चला कि लड़की कोटा में महज 3 दिन रुकी थी. इसके बाद वह यहां से चली गई थी और इंदौर में रह रही थी. लड़की पिछले 8 महीने से पिता को किसी अन्य नंबर से कोचिंग की अटेंडेंस और टेस्ट के मार्क्स भेजा करती थी, ताकि उन्हें पता न चल सके.

पढ़ें. MP की छात्रा का मामला : कोटा पुलिस का बड़ा खुलासा- अपहरण नहीं हुआ, अपने दोस्तों के साथ इंदौर में है लड़की

विदेश पढ़ने जाना चाहती थी छात्रा : कोटा सिटी एसपी डॉ. अमृता दुहन ने इस पूरे मामले का खुलासा घटना के 4 दिन बाद ही कर दिया था. उन्होंने बताया था कि लड़की ने स्वयं अपने दोस्त के साथ मिलकर इस साजिश को अंजाम दिया था. इसमें उसका एक अन्य दोस्त भी शामिल था, जिस तक पुलिस पहुंच गई थी और उसने पुलिस की जांच में सहयोग भी किया था. जांच में सामने आया कि छात्रा विदेश में पढ़ाई करने के लिए जाना चाहती है, इसीलिए उसने अपने दोस्त के साथ मिलकर इस साजिश को अंजाम दिया था, ताकि वह परिजनों से इस एवज में पैसा ऐंठ सकें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.