ETV Bharat / bharat

सांसद गौतम गंभीर ने किया राजनीति से संन्यास का ऐलान, लगाई जा रही थी ये अटकलें

Gautam Gambhir retirement from politics: सांसद गौतम गंभीर ने राजनीति से संन्यास का किया ऐलान कर दिया है. उन्होंने यह जानकारी 'एक्स' हैंडल पर दी.

MP Gautam Gambhir
MP Gautam Gambhir
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 2, 2024, 10:27 AM IST

Updated : Mar 2, 2024, 10:51 AM IST

नई दिल्ली: राजनीति जगत से एक बहुत बड़ी चौंकाने वाली खबर सामने आई है. पूर्वी दिल्ली से भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने राजनीति से संन्यास का ऐलान कर दिया. गौतम गंभीर ने 'एक्स' पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, 'मैंने माननीय पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुझे मेरे राजनीतिक कर्तव्यों से मुक्त करने का अनुरोध किया है ताकि मैं अपनी आगामी क्रिकेट प्रतिबद्धताओं पर ध्यान केंद्रित कर सकूं. मैं लोगों की सेवा करने का अवसर देने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को दिल से धन्यवाद देता हूं. जय हिंद.'

बता दें की पूर्वी दिल्ली के सांसद गौतम गंभीर पूर्व क्रिकेटर रहे हैं. साल 2011 में भारतीय क्रिकेट टीम को वर्ल्ड कप जिताने में उन्होंने अहम भूमिका निभाई थी. वहीं 2019 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने उनको पूर्वी दिल्ली लोकसभा का उम्मीदवार बनाया था. इस सीट पर से उन्होंने बड़े मार्जिन से जीत हासिल की थी. अब 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले उनके संन्यास की खबर ने सबको हैरान कर दिया है. गौतम गंभीर का यह कदम, 2024 लोकसभा चुनाव में उनके टिकट को लेकर भी माना जा रहा है. चर्चा थी कि कार्यकर्ताओं की नाराजगी के वजह से गौतम गंभीर का टिकट कट सकता है. वहीं विपक्षी दल के राजनीतिज्ञ भी लगातार उन्हें टिकट न दिए जाने को लेकर बात कर रहे थे.

यह भी पढ़ें-दिल्ली की वित्त मंत्री आतिशी के इकोनॉमिक सर्वे में कुछ भी अनोखा नहीं : दिल्ली भाजपा अध्यक्ष

किए ये बड़े कार्य: उनके कार्यों की बात करें तो उन्होंने पूर्वी दिल्ली क्षेत्र में निजी तौर पर कई सारे काम कराए हैं. इसमें उनकी जन रसोई सबसे अधिक मशहूर है, जहां मात्र एक रुपये प्रति प्लेट की दर से खाना खिलाया जाता है. इसके अलावा कोरोना काल में उनकी तरफ से जरूरतमंद लोगों को भोजन, राशन, दवा आदि की व्यवस्था की गई थी. साथ ही कई सामाजिक संगठनों को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भी दिया था.

यह भी पढ़ें-सीएम केजरीवाल ने ली डूसिब की बैठक, रैन बसेरों और झुग्गी झोपड़ियों पर लिया बड़ा फैसला

नई दिल्ली: राजनीति जगत से एक बहुत बड़ी चौंकाने वाली खबर सामने आई है. पूर्वी दिल्ली से भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने राजनीति से संन्यास का ऐलान कर दिया. गौतम गंभीर ने 'एक्स' पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, 'मैंने माननीय पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुझे मेरे राजनीतिक कर्तव्यों से मुक्त करने का अनुरोध किया है ताकि मैं अपनी आगामी क्रिकेट प्रतिबद्धताओं पर ध्यान केंद्रित कर सकूं. मैं लोगों की सेवा करने का अवसर देने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को दिल से धन्यवाद देता हूं. जय हिंद.'

बता दें की पूर्वी दिल्ली के सांसद गौतम गंभीर पूर्व क्रिकेटर रहे हैं. साल 2011 में भारतीय क्रिकेट टीम को वर्ल्ड कप जिताने में उन्होंने अहम भूमिका निभाई थी. वहीं 2019 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने उनको पूर्वी दिल्ली लोकसभा का उम्मीदवार बनाया था. इस सीट पर से उन्होंने बड़े मार्जिन से जीत हासिल की थी. अब 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले उनके संन्यास की खबर ने सबको हैरान कर दिया है. गौतम गंभीर का यह कदम, 2024 लोकसभा चुनाव में उनके टिकट को लेकर भी माना जा रहा है. चर्चा थी कि कार्यकर्ताओं की नाराजगी के वजह से गौतम गंभीर का टिकट कट सकता है. वहीं विपक्षी दल के राजनीतिज्ञ भी लगातार उन्हें टिकट न दिए जाने को लेकर बात कर रहे थे.

यह भी पढ़ें-दिल्ली की वित्त मंत्री आतिशी के इकोनॉमिक सर्वे में कुछ भी अनोखा नहीं : दिल्ली भाजपा अध्यक्ष

किए ये बड़े कार्य: उनके कार्यों की बात करें तो उन्होंने पूर्वी दिल्ली क्षेत्र में निजी तौर पर कई सारे काम कराए हैं. इसमें उनकी जन रसोई सबसे अधिक मशहूर है, जहां मात्र एक रुपये प्रति प्लेट की दर से खाना खिलाया जाता है. इसके अलावा कोरोना काल में उनकी तरफ से जरूरतमंद लोगों को भोजन, राशन, दवा आदि की व्यवस्था की गई थी. साथ ही कई सामाजिक संगठनों को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भी दिया था.

यह भी पढ़ें-सीएम केजरीवाल ने ली डूसिब की बैठक, रैन बसेरों और झुग्गी झोपड़ियों पर लिया बड़ा फैसला

Last Updated : Mar 2, 2024, 10:51 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.