हैदराबाद। लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा के लिए दक्षिण भारत सबसे बड़ी चुनौती है. लिहाजा भाजपा ने मध्य प्रदेश के चार बार के सीएम रहे शिवराज सिंह चौहान को दक्षिण की जिम्मेदारी सौंपी है. इसी सिलसिले में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद पहुंचे. जहां उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. उन्होंने कई सवालों के जवाब दिये. उन्होंने लोकसभा चुनाव में दक्षिण भारत में जीत, किसानों के आंदोलन, उनके लोकसभा चुनाव लड़ने के सवाल पर बेबाकी से अपनी राय रखी. जानिये क्या कुछ कहा पूर्व सीएम शिवराज ने.
शिवराज को दक्षिण की जवाबदारी
जब शिवराज सिंह से पूछा गया कि आप बीजेपी के हार्ड हिटर बैट्समैन हैं, जिन्हें तभी मैदान में उतारा जाता है जहां मुश्किल होती है. अब दक्षिण की 132 सीटों की जवाबदारी आपको दी गई है, आपकी यहां कैसी तैयारी रहेगी. इस पर शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ''मेरे लिए खुशी की बात है कि पार्टी और पीएम नरेंद्र मोदी ने मुझ पर भरोसा जताया है. पीएम मोदी ने अपने कार्यकाल में ऐतिहासिक फैसले लिये हैं, राम मंदिर का निर्माण, कश्मीर से धारा 370 हटाना, तीन तलाक जैसे फैसले लेकर दुनियाभर में भारत को एक अलग पहचान दी है. विकसित भारत मोदी का संकल्प है, जो पूरी दुनिया को दिशा दिखाएगा. हम दक्षिण में थोड़ा कमजोर थे, लेकिन इस बार के लोकसभा चुनाव में दक्षिण से भी आश्चर्यजनक परिणाम सामने आएंगे. कर्नाटक में पूरी 28 सीटों पर भाजपा जीत हासिल करेगी.''
लोकसभा में जनता देगी ममता बनर्जी को जवाब
बंगाल में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार को पीटा गया. वहीं नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकार पर निशाना कसा जा रहा है. इस मुद्दे पर शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ''मुख्यमंत्री ममता बनर्जी में ममता नहीं बची है. संदेशखाली में गरीबों की जमीनों पर कब्जा किया जा रहा है, महिलाओं पर अत्याचार किया जा रहा है. ममता बनर्जी महिला होकर महिला का दर्द नहीं समझ रहीं. जब भाजपा के लोग वहां पीड़ितों से मिलने जा रहे हैं तो उन्हें मिलने नहीं दिया जा रहा है. आने वाले लोकसभा चुनाव में बंगाल की जनता ममता बनर्जी को जवाब देगी.''
किसानों के कल्याण के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे
पंजाब और हरियाणा के किसान फिर से आंदोलन की राह पर है. इस पर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ''भाजपा हमेशा किसान हितैषी रही है और पीएम मोदी किसानों के लिए मसीहा हैं. एमएसपी लगातार बढ़ाया गया है, कांग्रेस के जमाने में एमएसपी पर खरीदी नहीं होती थी. सरकार द्वारा लगातार एमएसपी पर खरीदी कर रही है. पीएम मोदी किसानों के कल्याण के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. आंदोलन करने वाले किसानों से लगातार चर्चा चल रही है. संवाद से शांतिपूर्ण समाधान निकलेगा.''
भ्रष्टाचार के दलदल में फंसी केजरीवाल की पार्टी
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि ईडी का डर ना हो तो शिवराज और वसुंधरा भी नई पार्टी बना लेंगे. आरोपों पर आप क्या कहेंगे. इस सवाल के जवाब में शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ''खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे''. केजरीवाल की पार्टी भ्रष्टाचार के दलदल में फंसी हुई है, इसलिए बौखलाहट में इस तरह की बातें कर रहे हैं. मुझ जैसे साधारण कार्यकर्ता को पार्टी ने बहुत कुछ दिया है. चार बार का सीएम बनाया गया है मुझे. इसके अलावा भी मैं कई पदों पर रहा हूं. भाजपा के लोग किसी पद के लिए काम नहीं करते हैं. भाजपा राष्ट्रीय पुनर्निर्माण का मिशन है और हम उस मिशन के कार्यकर्ता हैं. जो काम पार्टी दे रही है हम वह कार्य करेंगे.''
सपा-कांग्रेस के गठबंधन पर निशाना
अटकलें हैं कि शिवराज सिंह 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं. इस पर उन्होंने कहा कि जो काम पार्टी देगी हम वह काम करेंगे.'' वहीं यूपी-मध्य प्रदेश में सपा-कांग्रेस के गठबंधन पर निशाना साधते हुए शिवराज ने कहा कि ''अखिलेश यादव को पता है कि यूपी में सपा डूब रही है. यूपी में भाजपा 80 सीटें जीतेगी तो कोई आश्चर्य नहीं है. और कांग्रेस के पास अब कुछ बचा नहीं है. सोनिया गांधी ने भी रायबरेली की जनता को खत लिख दिया है अब हम नहीं आएंगे. क्योंकि अब कांग्रेस जानती है कि सोनिया का भी लोकसभा में जीतना संभव नहीं है, इसलिए उन्हें राज्यसभा भेज दिया है. दरअसल विपक्ष दिशाहीन है.''
Also Read: |
मैं राजनेता के साथ सामाजिक कार्यकर्ता भी-शिवराज
ईटीवी भारत ने शिवराज से पूछा कि ''आप मामा के तौर पर पहचाने जाते हैं, कोई कसक है कि मुख्यमंत्री रहते लाड़ली बहनों के लिए भांजियों के लिए ये काम और करना था.'' इस पर शिवराज ने कहा कि ''हर एक राजनैतिक को सामाजिक कार्यकर्ता भी होना चाहिए. मैं कुछ काम सामाजिक तौर पर भी करता हूं. जब में कुछ नहीं था तब से में बेटी बचाओ के लिए काम कर रहा हूं. मैंने अपने दोस्तों के साथ मिलकर बेटियों की शादी कराने का काम शुरु किया था. सीएम बनते ही 2006 में लाडली लक्ष्मी योजना शुरु की थी. बेटियों और महिलाओं के कल्याण के लिए कई काम किये हैं. आगे भी सामाजिक कार्यकर्ता के तौर पर भी में यह काम करता रहूंगा और पार्टी का कार्यकर्ता बनकर भी.''
एमपी में पर्यावरण बचाना बन गया अभियान
शिवराज सिंह चौहान ने 3 साल में 3 हजार से ज्यादा पौधे रोपने का काम किया है. इस सवाल के जवाब में शिवराज ने कहा कि '' मैं कई सालों से कोई भी काम करने से पहले पौधरोपण करता हूं, क्योंकि पर्यावरण भाषण से नहीं होगा, आप खुद करेंगे तो प्रभाव पड़ेगा. आचरण से करेंगे तो लोग साथ आएंगे. एमपी में आज पर्यावरण बचाना एक अभियान बन गया है. मैं कोई भी काम करने से पहले पेड़ लगाता हूं.'' जब उनसे पूछ गया कि आपका अगला निशाना क्या है. इस पर उन्होंने कहा कि ''देश की सेवा करना ही मेरा लक्ष्य है. पार्टी जो काम देगी वह काम करेंगे. लोकसभा चुनाव में भाजपा 370 और एनडीए गठबंधन के साथ मिलकर 400 का आंकड़ा पार करेगी.''