ETV Bharat / bharat

भोजशाला की सच्चाई जानने ASI की टीम 22 मार्च से शुरु करेगी खुदाई, मुस्लिम पक्षकार ने जताई आपत्ति - Dhar Bhojshala Dispute - DHAR BHOJSHALA DISPUTE

मध्यप्रदेश के धार जिला स्थित भोजशाला को लेकर माहौल फिर गर्म है. कई सालों से हिंदू और मुसलमानों के बीच यहां विवाद है. अब सर्वे के लिए आर्कियोलॉजीकल सर्वे आफ इंडिया की टीम धार पहुंच गई है. यहां शुक्रवार से टीम सर्वे करेगी. बता दें कि वाराणसी की ज्ञानवापी की तरह यहां भी सर्वे होगा. वहीं मुस्लिम पक्षकार ने इस पर आपत्ति जताई है.

mp dhar bhojshala dispute
आर्कियोलॉजीकल सर्वे आफ इंडिया की टीम धार भोजशाला पहुंची
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 21, 2024, 5:20 PM IST

Updated : Mar 21, 2024, 6:54 PM IST

धार। धार की भोजशाला एक बार फिर चर्चा में है. कई वर्षों से भोजशाला को लेकर विवाद जारी है. यहां पर हिन्दू और मुस्लिम अपना अधिकार जता रहे हैं. जहां हिंदुओं का कहना है कि यहां मां सरस्वती का मंदिर है तो मुस्लिमों का कहना है कि यहां इबादतगाह है. आखिर भोजशाला की सच्चाई क्या, ये अभी तक सामने नहीं आ सका है. मामला मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में चल रहा है. अब हाईकोर्ट के निर्देश पर भोजशाला का सर्वे करने के लिए कल यानी शुक्रवार से वहां खुदाई की जाएगी. गौरतलब है कि भोजशाला विवाद में इंदौर खंडपीठ में याचिका की सुनवाई के बाद बीते माह ही सर्वे के आदेश जारी हुए थे.

टीम की देखरेख में कड़ी सुरक्षा के बीच होगी खुदाई

आर्कियोलॉजीकल सर्वे आफ इंडिया की टीम धार पहुंच चुकी है. विशेषज्ञों की देखरेख में खुदाई और सर्वे का काम चलेगा. टीम यह देखना चाहती है कि आखिर इस भोजशाला का निर्माण कब किया गया था. जब निर्माण हुआ था, उस समय भोजशाला का आकार कैसा था. किस शैली के अनुसार यहां निर्माण किया गया. किन पत्थरों का यहां इस्तेमाल किया गया और पत्थरों पर क्या निशान थे. खुदाई व सर्वे करने के बाद टीम अपनी रिपोर्ट हाईकोर्ट को सौंपेगी. बता दें कि भोजशाला का विवाद करीब एक हजार साल से चल रहा है.

दावा है कि राजा भोज ने कराया था निर्माण

जहां हिंदुओं का कहना है कि भोजशाला का निर्माण राजा भोज ने कराया था. उस समय भोजशाला शिक्षा का बड़ा केंद्र थी. इसके बाद राजवंश काल में ही यहां सूफी संत कमाल मौलाना की दरगाह बन गई. बता दें कि आर्कियोलॉजीकल सर्वे आफ इंडिया ने भोजशाला का 1902 में भी सर्वे किया था. इसकी भी पूरी जानकारी कोर्ट के समक्ष पेश की गई. उस समय के सर्वे में ये मिला था कि भोजशाला की वास्तुकला भारतीय शैली से मिलती-जुलती है. यहां पर हिंदुओं के चिह्न के साथ ही संस्कृत के शब्द पाए गए. सर्वे से पहले धार कलेक्टर व एसपी से कहा गया है कि टीम को फोर्स उपलब्ध कराएं. टीम को 29 अप्रैल से पहले कोर्ट को अपनी रिपोर्ट सौंपनी है.

ये खबरें भी पढ़ें...

धार भोजशाला मामले में बड़ा मोड़, मंदिर में पूजा की अनुमति के लिए इंदौर हाई कोर्ट में याचिका

बसंत पंचमी पर चर्चाओं में धार भोजशाला, जानिए विवाद और इतिहास

भोजशाला का इतिहास और विवाद पर एक नजर

इंदौर के पास धार जिले में भोजशाला का विवाद एक हजार साल पुरना है. बताया जाता है कि एक समय धार में परमार वंश के राजा राज करते थे. माना जाता है कि राजा भोज मां सरस्वती के भक्त थे. राजा भोज ने 1034 में एक शिक्षण केंद्र बनाया. इसी का नाम बाद में भोजशाला रखा गया. हिंदू लोग इसे मां सरस्वती का मंदिर मानते हैं. ऐसा बताया जाता है कि 1305 ईस्वी में अलाउद्दीन खिलजी ने भोजशाला को तहस नहस कर दिया था. इसके बाद 1401 में दिलावर खान गौरी ने भोजशाला के एक हिस्से में मस्जिद बनवा दी. इसके बाद विवाद शुरू हो गया. सन् 1875 में भी यहां पर खुदाई की गई थी. दावा है कि खुदाई में मां सरस्वती देवी की प्रतिमा निकली थी. इंदौर हाईकोर्ट में याचिका में इस प्रतिमा को लंदन से वापस लाने की मांग भी हो रही है.

मुस्लिम पक्षकार ने जताई आपत्ति

धार की भोजशाला में सर्वे को लेकर मुस्लिम पक्षकार ने आपत्ति जताई है. उनका कहना है कि 'अभी तक हमें एएसआई (ASI) की ओर से सर्वे को लेकर नोटिस नहीं मिला है.' मुस्लिम पक्षकार के वकील अजय बगड़िया का कहना है कि ASI सर्वे पर मुस्लिम पक्ष की ओर से आपत्ति जाहिर की जा रही है. मुस्लिम पक्ष को अब तक एएसआई ने जो 22 मार्च से सर्व को लेकर जानकारी दी है, उसकी जानकारी नहीं पहुंची है. सर्वे के नोटिस की कॉपी नहीं मिलने पर मुस्लिम पक्षकारों ने आपत्ति जताई है. ASI को पत्र लिखकर दोनों पक्षों की मौजूदगी में सर्वे करने की मुस्लिम पक्षकार मांग रखेंगे. साथ ही एएसआई ने जिस तरह से सर्वे करने की तारीख तय की है. उसको लेकर भी मुस्लिम पक्षकार के वकील अजय बागडिया ने आपत्ति जताई है.

धार। धार की भोजशाला एक बार फिर चर्चा में है. कई वर्षों से भोजशाला को लेकर विवाद जारी है. यहां पर हिन्दू और मुस्लिम अपना अधिकार जता रहे हैं. जहां हिंदुओं का कहना है कि यहां मां सरस्वती का मंदिर है तो मुस्लिमों का कहना है कि यहां इबादतगाह है. आखिर भोजशाला की सच्चाई क्या, ये अभी तक सामने नहीं आ सका है. मामला मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में चल रहा है. अब हाईकोर्ट के निर्देश पर भोजशाला का सर्वे करने के लिए कल यानी शुक्रवार से वहां खुदाई की जाएगी. गौरतलब है कि भोजशाला विवाद में इंदौर खंडपीठ में याचिका की सुनवाई के बाद बीते माह ही सर्वे के आदेश जारी हुए थे.

टीम की देखरेख में कड़ी सुरक्षा के बीच होगी खुदाई

आर्कियोलॉजीकल सर्वे आफ इंडिया की टीम धार पहुंच चुकी है. विशेषज्ञों की देखरेख में खुदाई और सर्वे का काम चलेगा. टीम यह देखना चाहती है कि आखिर इस भोजशाला का निर्माण कब किया गया था. जब निर्माण हुआ था, उस समय भोजशाला का आकार कैसा था. किस शैली के अनुसार यहां निर्माण किया गया. किन पत्थरों का यहां इस्तेमाल किया गया और पत्थरों पर क्या निशान थे. खुदाई व सर्वे करने के बाद टीम अपनी रिपोर्ट हाईकोर्ट को सौंपेगी. बता दें कि भोजशाला का विवाद करीब एक हजार साल से चल रहा है.

दावा है कि राजा भोज ने कराया था निर्माण

जहां हिंदुओं का कहना है कि भोजशाला का निर्माण राजा भोज ने कराया था. उस समय भोजशाला शिक्षा का बड़ा केंद्र थी. इसके बाद राजवंश काल में ही यहां सूफी संत कमाल मौलाना की दरगाह बन गई. बता दें कि आर्कियोलॉजीकल सर्वे आफ इंडिया ने भोजशाला का 1902 में भी सर्वे किया था. इसकी भी पूरी जानकारी कोर्ट के समक्ष पेश की गई. उस समय के सर्वे में ये मिला था कि भोजशाला की वास्तुकला भारतीय शैली से मिलती-जुलती है. यहां पर हिंदुओं के चिह्न के साथ ही संस्कृत के शब्द पाए गए. सर्वे से पहले धार कलेक्टर व एसपी से कहा गया है कि टीम को फोर्स उपलब्ध कराएं. टीम को 29 अप्रैल से पहले कोर्ट को अपनी रिपोर्ट सौंपनी है.

ये खबरें भी पढ़ें...

धार भोजशाला मामले में बड़ा मोड़, मंदिर में पूजा की अनुमति के लिए इंदौर हाई कोर्ट में याचिका

बसंत पंचमी पर चर्चाओं में धार भोजशाला, जानिए विवाद और इतिहास

भोजशाला का इतिहास और विवाद पर एक नजर

इंदौर के पास धार जिले में भोजशाला का विवाद एक हजार साल पुरना है. बताया जाता है कि एक समय धार में परमार वंश के राजा राज करते थे. माना जाता है कि राजा भोज मां सरस्वती के भक्त थे. राजा भोज ने 1034 में एक शिक्षण केंद्र बनाया. इसी का नाम बाद में भोजशाला रखा गया. हिंदू लोग इसे मां सरस्वती का मंदिर मानते हैं. ऐसा बताया जाता है कि 1305 ईस्वी में अलाउद्दीन खिलजी ने भोजशाला को तहस नहस कर दिया था. इसके बाद 1401 में दिलावर खान गौरी ने भोजशाला के एक हिस्से में मस्जिद बनवा दी. इसके बाद विवाद शुरू हो गया. सन् 1875 में भी यहां पर खुदाई की गई थी. दावा है कि खुदाई में मां सरस्वती देवी की प्रतिमा निकली थी. इंदौर हाईकोर्ट में याचिका में इस प्रतिमा को लंदन से वापस लाने की मांग भी हो रही है.

मुस्लिम पक्षकार ने जताई आपत्ति

धार की भोजशाला में सर्वे को लेकर मुस्लिम पक्षकार ने आपत्ति जताई है. उनका कहना है कि 'अभी तक हमें एएसआई (ASI) की ओर से सर्वे को लेकर नोटिस नहीं मिला है.' मुस्लिम पक्षकार के वकील अजय बगड़िया का कहना है कि ASI सर्वे पर मुस्लिम पक्ष की ओर से आपत्ति जाहिर की जा रही है. मुस्लिम पक्ष को अब तक एएसआई ने जो 22 मार्च से सर्व को लेकर जानकारी दी है, उसकी जानकारी नहीं पहुंची है. सर्वे के नोटिस की कॉपी नहीं मिलने पर मुस्लिम पक्षकारों ने आपत्ति जताई है. ASI को पत्र लिखकर दोनों पक्षों की मौजूदगी में सर्वे करने की मुस्लिम पक्षकार मांग रखेंगे. साथ ही एएसआई ने जिस तरह से सर्वे करने की तारीख तय की है. उसको लेकर भी मुस्लिम पक्षकार के वकील अजय बागडिया ने आपत्ति जताई है.

Last Updated : Mar 21, 2024, 6:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.