ETV Bharat / bharat

यादव वोटरों को साधने आजमगढ़ पहुंचे एमपी के सीएम, बोले- 2024 में तीसरी बार बनेगी मोदी सरकार - आजमगढ़ मोहन यादव

आजमगढ़ में मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने कहा है कि आगामी लोकसभा चुनाव में लगातार तीसरी बार भाजपा की सरकार बनेगी.

ि्
ि्
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 13, 2024, 9:03 PM IST

आजमगढ़ में मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने भाजपा के पदाधिकारियों के साथ बैठक की.

आजमगढ़ : जिले के कंधरापुर क्षेत्र स्थित एक स्कूल में बीजेपी की कलस्टर बैठक में मंगलवार को पहुंचे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने तीन सत्रों में आजमगढ़, लालगंज, घोसी, बलिया व सलेमपुर लोकसभा क्षेत्र के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर 2024 के आगामी लोकसभा चुनाव में जीत का मंत्र दिया. इसके बाद मीडिया से मुखातिब हुए मोहन यादव ने कहा कि एक बार फिर से केंद्र में मोदी सरकार बनने जा रही है.

समाजवादी पार्टी का गढ़ माने जाने वाले आजमगढ़ में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि भाजपा के अखिल भारतीय प्रवास के अंतर्गत कार्यकर्ताओं के साथ तीन अलग-अलग बैठक में शामिल हुआ हूं. लगातार तीसरी बार केंद्र में मोदी सरकार बनाने के लिए हम लोग कृत संकल्पित हैं. भले ही मैं एक बड़े राज्य का मुख्यमंत्री हूं, लेकिन मूल रूप से बीजेपी का एक कार्यकर्ता हूं. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अलग-अलग नेताओं के लिए प्रवास बनाए हैं, उसी के क्रम में आजमगढ़ में हूं. लोकसभा क्षेत्र में लोकसभा प्रभारी, संयोजक से लेकर अन्य कार्यकर्ताओं को जो जिम्मेदारी दी गई हैं, उसका सभी कुशलता के साथ निर्वहन कर रहे हैं.

सीएम मोहन यादव ने कहा कि अयोध्या के बाद जो दृश्य बन रहा है, उससे विकास का नया प्रतिमान बन रहा है. सौ करोड़ से ज्यादा की जनसंख्या के लिए मोदी एक चेहरा बन कर सामने आए हैं. कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में लगातार तीसरी बार भाजपा की सरकार बनेगी. सभी कार्यकर्ता संगठन की जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रहे हैं और जैसे ही लोकसभा के चुनाव की घोषणा होगी, अपने उद्देश्यों की पूर्ति में लग जाएंगे.

यह भी पढ़ें : मंत्री नंदी ने दलित के घर प्रवास कर किया रात्रि विश्राम, पीएम आवास योजना का लाभार्थी है परिवार

यह भी पढ़ें : BJP ज्वाइन करते ही अशोक चव्हाण ने क्यों दी कांग्रेस अध्यक्ष को बधाई, देखें वीडियो

आजमगढ़ में मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने भाजपा के पदाधिकारियों के साथ बैठक की.

आजमगढ़ : जिले के कंधरापुर क्षेत्र स्थित एक स्कूल में बीजेपी की कलस्टर बैठक में मंगलवार को पहुंचे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने तीन सत्रों में आजमगढ़, लालगंज, घोसी, बलिया व सलेमपुर लोकसभा क्षेत्र के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर 2024 के आगामी लोकसभा चुनाव में जीत का मंत्र दिया. इसके बाद मीडिया से मुखातिब हुए मोहन यादव ने कहा कि एक बार फिर से केंद्र में मोदी सरकार बनने जा रही है.

समाजवादी पार्टी का गढ़ माने जाने वाले आजमगढ़ में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि भाजपा के अखिल भारतीय प्रवास के अंतर्गत कार्यकर्ताओं के साथ तीन अलग-अलग बैठक में शामिल हुआ हूं. लगातार तीसरी बार केंद्र में मोदी सरकार बनाने के लिए हम लोग कृत संकल्पित हैं. भले ही मैं एक बड़े राज्य का मुख्यमंत्री हूं, लेकिन मूल रूप से बीजेपी का एक कार्यकर्ता हूं. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अलग-अलग नेताओं के लिए प्रवास बनाए हैं, उसी के क्रम में आजमगढ़ में हूं. लोकसभा क्षेत्र में लोकसभा प्रभारी, संयोजक से लेकर अन्य कार्यकर्ताओं को जो जिम्मेदारी दी गई हैं, उसका सभी कुशलता के साथ निर्वहन कर रहे हैं.

सीएम मोहन यादव ने कहा कि अयोध्या के बाद जो दृश्य बन रहा है, उससे विकास का नया प्रतिमान बन रहा है. सौ करोड़ से ज्यादा की जनसंख्या के लिए मोदी एक चेहरा बन कर सामने आए हैं. कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में लगातार तीसरी बार भाजपा की सरकार बनेगी. सभी कार्यकर्ता संगठन की जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रहे हैं और जैसे ही लोकसभा के चुनाव की घोषणा होगी, अपने उद्देश्यों की पूर्ति में लग जाएंगे.

यह भी पढ़ें : मंत्री नंदी ने दलित के घर प्रवास कर किया रात्रि विश्राम, पीएम आवास योजना का लाभार्थी है परिवार

यह भी पढ़ें : BJP ज्वाइन करते ही अशोक चव्हाण ने क्यों दी कांग्रेस अध्यक्ष को बधाई, देखें वीडियो

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.