भिवानी: हरियाणा विधानसभा चुनाव के तहत जिले के नंदगांव में पहुंचे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भाजपा सरकार की जमकर तारीफ की तो वहीं, कांग्रेस-माकपा पर भी जमकर निशाना साधा. वहीं, उन्होंने केंद्र सरकार की विदेश नीति की भी तारीफ की.
उन्होंने कहा कि हरियाणा में भाजपा सरकार ने पिछले 10 सालों में रिकॉर्ड विकास के काम करवाए हैं. आज हरियाणा में 24 फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य दिया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में देश आगे बढ़ रहा है. कांग्रेस कार्यकाल में जहां भारत की सीमा पर सैनिकों के सिर काटे जाते थे, आज भाजपा सरकार में पाकिस्तान में घुसकर भारतीय सेना कार्रवाई कर रही है, जो देश के लिए गौरव की बात है.
अमेरिका-रूस भी पीएम मोदी को नमस्कार करते हैं : उन्होंने कहा कि दुनिया में 200 से ज्यादा देश है, जो अपनी सीमाओं को बढ़ाना चाहते है. जबकि भारत वसुधैव कुटुंबकम् के संदेश के साथ सबको साथ लेकर चलता है. आज अमेरिका, रूस व यूक्रेन जैसे देश प्रधानमंत्री मोदी को नमस्कार करते हैं.
माकपा पर बोला हमला : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भिवानी से भाजपा प्रत्याशी घनश्याम सर्राफ को जिताने की अपील करते हुए यहां से प्रतिद्वंदी कांग्रेस समर्थित माकपा प्रत्याशी को लेकर कहा कि मार्क्सवादी पार्टी रोजगार को खत्म करने की दिशा में धरने-प्रदर्शन करती है. कम्युनिस्टों की विचारधारा हमेशा देश विरोधी ताकतों के साथ जुड़ती दिखाई देती है. ये राम-कृष्ण को नहीं मानते. देश का वास्तविक विकास भारतीय जनता पार्टी ही कर सकती है.
10 शहरों का करेंगे आधुनिकीकरण : मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा प्रदेश में तीसरी बार सरकार बनने पर प्रदेश के दस शहरों का आधुनिकीकरण कर वहां 50 हजार युवाओं के नौकरी के लिए उद्योग स्थापित किए जाएंगे. इसके अलावा दो लाख सरकारी नौकरियों में भी युवाओं को रोजगार दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार बनने पर शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में पांच लाख लोगों को मकान बनाकर दिए जाएंगे. अरावली क्षेत्र में 10 हजार एकड़ में जंगल सफारी पार्क का निर्माण करवाया जाएगा. इसके साथ ही हर जिले में विश्वकर्मा महाविद्यालयों की स्थापना की जाएगी और प्रदेश के सात जिले जिनमें मेडिकल कॉलेज नहीं है, वहां मेडिकल कॉलेज की स्थापना की जाएगी. इस मौके पर भिवानी-महेंद्रगढ़ से सांसद धर्मबीर सिंह व भाजपा प्रत्याशी घनश्याम सर्राफ भी मौजूद रहे.