ETV Bharat / bharat

ERCP लेकर जयपुर में सीएम भजनलाल से मिले एमपी के सीएम मोहन यादव

राजस्थान के 13 जिलों के लोगों को पीने का पानी और सिंचाई के लिए जल मुहैया करवाने वाली पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना का सपना साकार होने की उम्मीद बंधी है. मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज जयपुर पहुंचे और सीएम भजनलाल शर्मा से पार्वती, कालीसिंध और चंबल के पानी के बंटवारे पर चर्चा की.

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 28, 2024, 2:52 PM IST

Updated : Jan 28, 2024, 8:59 PM IST

ERCP पर एमओयू
ERCP पर एमओयू
एमपी के सीएम ने जयपुर में भजनलाल से की मुलाकात

जयपुर. राजस्थान के 13 जिलों को पीने और सिंचाई के लिए पानी मुहैया करवाने वाली पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ईआरसीपी) पर बात चर्चा कर ने के लिए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रविवार दोपहर को जयपुर पहुंचे थे, जहां उन्होंने राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से ओटीएस स्थित उनके निवास पर मुलाकात की. दोनों के बीच ईआरसीपी को लेकर अहम बातचीत हुई है. इसके साथ ही इस मुलाकात में राजस्थान में लगातार गहराते पानी के संकट और उसके समाधान को लेकर भी चर्चा हुई है. डॉ. मोहन यादव ने कहा कि नदियों के पानी को लेकर लिए जाने वाले फैसले से दोनों प्रदेशों के किसानों का जीवन बदलेगा. इसके साथ ही पर्यटन और उद्योग जगत के विकास की भी नई राहें खुलेंगी.

इसे भी पढ़ें-ERCP पर मध्यप्रदेश और राजस्थान में बनी सहमति, दोनों राज्य अब सरकार के स्तर पर करेंगे चर्चा

वाजपेयी का सपना, कांग्रेस के कारण अधूरा : मुलाकात के बाद साझा प्रेस वार्ता में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने नदियों को जोड़ने का सपना देखा था. जिसमें एमपी और राजस्थान भी शामिल थे, लेकिन सरकार बदल गई. केंद्र की सत्ता में आई कांग्रेस ने इस योजना को ठंडे बस्ते में डाल दिया. 2014 में मोदी सरकार ने वापस इस पर काम शुरू किया, लेकिन एमपी और राजस्थान में कांग्रेस की सरकार थी, इसलिए बात आगे नहीं बढ़ पाई.

इसे भी पढ़ें- पूर्वी राजस्थान को शीघ्र मिलेगी ERCP की सौगात, केंद्रीय मंत्री शेखावत ने बैठक में दिया आश्वासन

कृषि, पेयजल के साथ औद्योगिक विकास भी होगा : भजनलाल शर्मा ने कहा कि दोनों राज्यों के बीच नदियों के पानी के बंटवारे पर फैसला होने से पेयजल और खेती के लिए पानी तो मिलेगा ही, साथ ही नए औद्योगिक क्षेत्रों का भी विकास होगा. उन्होंने यह भी कहा कि इस मसले पर दोनों प्रदेशों के अधिकारी कुछ मुद्दों को लेकर बात कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में इस परियोजना के तहत सात डैम बनाए जाएंगे.

कांग्रेस ने ईआरसीपी पर सिर्फ राजनीति की : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मोहन यादव से मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि दोनों के बीच नदियों के पानी के बंटवारे को लेकर चर्चा हुई है और जल्द ही जो मुद्दे हैं उन्हें सुलझा लिया जाएगा. उन्होंने इस पूरे मामले को लेकर कांग्रेस पर राजनीति करने का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि प्रदेश के 13 जिलों के लोगों का सपना अब साकार होगा और उनकी समस्या का समाधान होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेश की जनता से जो वादा किया है. वह जल्द पूरा होगा.

एमपी के सीएम ने जयपुर में भजनलाल से की मुलाकात

जयपुर. राजस्थान के 13 जिलों को पीने और सिंचाई के लिए पानी मुहैया करवाने वाली पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ईआरसीपी) पर बात चर्चा कर ने के लिए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रविवार दोपहर को जयपुर पहुंचे थे, जहां उन्होंने राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से ओटीएस स्थित उनके निवास पर मुलाकात की. दोनों के बीच ईआरसीपी को लेकर अहम बातचीत हुई है. इसके साथ ही इस मुलाकात में राजस्थान में लगातार गहराते पानी के संकट और उसके समाधान को लेकर भी चर्चा हुई है. डॉ. मोहन यादव ने कहा कि नदियों के पानी को लेकर लिए जाने वाले फैसले से दोनों प्रदेशों के किसानों का जीवन बदलेगा. इसके साथ ही पर्यटन और उद्योग जगत के विकास की भी नई राहें खुलेंगी.

इसे भी पढ़ें-ERCP पर मध्यप्रदेश और राजस्थान में बनी सहमति, दोनों राज्य अब सरकार के स्तर पर करेंगे चर्चा

वाजपेयी का सपना, कांग्रेस के कारण अधूरा : मुलाकात के बाद साझा प्रेस वार्ता में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने नदियों को जोड़ने का सपना देखा था. जिसमें एमपी और राजस्थान भी शामिल थे, लेकिन सरकार बदल गई. केंद्र की सत्ता में आई कांग्रेस ने इस योजना को ठंडे बस्ते में डाल दिया. 2014 में मोदी सरकार ने वापस इस पर काम शुरू किया, लेकिन एमपी और राजस्थान में कांग्रेस की सरकार थी, इसलिए बात आगे नहीं बढ़ पाई.

इसे भी पढ़ें- पूर्वी राजस्थान को शीघ्र मिलेगी ERCP की सौगात, केंद्रीय मंत्री शेखावत ने बैठक में दिया आश्वासन

कृषि, पेयजल के साथ औद्योगिक विकास भी होगा : भजनलाल शर्मा ने कहा कि दोनों राज्यों के बीच नदियों के पानी के बंटवारे पर फैसला होने से पेयजल और खेती के लिए पानी तो मिलेगा ही, साथ ही नए औद्योगिक क्षेत्रों का भी विकास होगा. उन्होंने यह भी कहा कि इस मसले पर दोनों प्रदेशों के अधिकारी कुछ मुद्दों को लेकर बात कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में इस परियोजना के तहत सात डैम बनाए जाएंगे.

कांग्रेस ने ईआरसीपी पर सिर्फ राजनीति की : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मोहन यादव से मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि दोनों के बीच नदियों के पानी के बंटवारे को लेकर चर्चा हुई है और जल्द ही जो मुद्दे हैं उन्हें सुलझा लिया जाएगा. उन्होंने इस पूरे मामले को लेकर कांग्रेस पर राजनीति करने का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि प्रदेश के 13 जिलों के लोगों का सपना अब साकार होगा और उनकी समस्या का समाधान होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेश की जनता से जो वादा किया है. वह जल्द पूरा होगा.

Last Updated : Jan 28, 2024, 8:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.