हैदराबाद: 'जिस ने इक उम्र दी है बच्चों को, उसके हिस्से में एक दिन आया...' मां के लिए भला एक दिन कैसे हो सकता है, मां से ही तो पूरी दुनिया है. आज दुनिया भर में मदर्स डे धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म मां से संबंधित तमाम पोस्ट से भरे पड़े हैं. ऐसे में आज इस खूबसूरत दिन के लिए हम आपके लिए चुनकर लाए हैं दिल को छू जाने वाले मां पर लिखे खूबसूरत शेर.
1. दुआ को हाथ उठाते हुए लरजता हूं
कभी दुआ नहीं मांगी थी, मां के होते हुए (इफ्तिखार आरिफ).
2. चलती-फिरती हुई आंखों से अजां देखी है
मैंने जन्नत तो नहीं देखी है, मां देखी है (मुनव्वर राणा).
3. अभी जिंदा है मां मेरी, मुझे कुछ भी नहीं होगा
मैं घर से जब निकलता हूं, दुआ भी साथ चलती है (मुनव्वर राना).
4. किसी को घर मिला हिस्से में या कोई दुकां आई
मैं घर में सबसे छोटा था, मिरे हिस्से में मां आई (मुनव्वर राना).
5. जब भी कश्ती मिरी सैलाब में आ जाती है
मां दुआ करती हुई ख्वाब में आ जाती है (मुनव्वर राना).
6. ऐ अंधेरे देख ले मुंह तेरा काला हो गया
मां ने आंखें खोल दीं, घर में उजाला हो गया (मुनव्वर राणा).
7. एक मुद्दत से मिरी मां नहीं सोई 'ताबिश'
मैंने इक बार कहा था मुझे डर लगता है (अब्बास ताबिश).
8. मां की आगोश में कल मौत की आगोश में आज
हमको दुनिया में ये दो वक्त सुहाने से मिले (कैफ भोपाली).
9. मुद्दतों ब'अद मयस्सर हुआ मां का आंचल
मुद्दतों ब'अद हमें नींद सुहानी आई (इकबाल अशहर).
10. घर लौट के रोएंगे मां-बाप अकेले में
मिट्टी के खिलौने भी सस्ते न थे मेले में (कैसर-उल जाफरी).
11. मैंने मां का लिबास जब पहना
मुझ को तितली ने अपने रंग दिए (फातिमा हसन).
यह भी पढ़ें: श्शशशश! कोई है... ये हैं भारत के हॉन्टेड प्लेस, एंट्री बैन और आत्माओं की चीखती आवाजें, कहानी सुन खड़े हो जाएंगे रोंगटे