ETV Bharat / bharat

बच्ची को मारकर मां ने किया दफन और करने लगी तंत्र-मंत्र! जानें क्या है माजरा - MURDER IN PALAMU

पलामू में हत्या हुई है. इस मामले में आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. हत्या की वजह सामने आने पर सभी चौंक गये.

Mother killed daughter due to superstition in Palamu
कॉन्सेप्ट इमेज (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 14, 2024, 8:30 PM IST

पलामू: जिला में हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के खराड़ पर गांव में एक बच्ची की हत्या हुई. यहां एक महिला ने अंधविश्वास में रिश्तों को तार-तार करते हुए मां की ममता की बलि चढ़ा दी. महिला गीता देवी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस घटना से गांव में दहशत है वहीं ग्रामीण महिला द्वारा अपनी बेटी के साथ किए कुकृत्य को लेकर हैरान हैं.

इस घटना को लेकर थाना प्रभारी संजय कुमार यादव ने बताया कि महिला गीता देवी ने अंधविश्वास में अपनी डेढ़ वर्ष की बच्ची की हत्या करके मिट्टी में दफन कर दिया. इसके बाद वो उसके समक्ष रात्रि में तंत्र मंत्र कर रही थी. ग्रामीणों को इसकी भनक लगी तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते तत्काल महिला गीता देवी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस घटना को लेकर क्षेत्र में सनसनी फैल गई.

ग्रामीणों ने बताया कि अंधविश्वास में आकर अपनी तांत्रिक सिद्धि प्राप्त करने के लिए गांव की गीता देवी ने अपनी डेढ़ वर्ष की बच्ची की हत्या कर दी. जिससे गांव में दहशत है. गीता देवी हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम खराड़ पर गांव निवासी अरुण राम की पत्नी है. मंगलवार की मध्य रात्रि में अपने घर से करीब डेढ़ से दो किलोमीटर की दूरी सिकनी बरवाढोड़ा जंगल के तरफ खिचड़नुमा मिट्टी में अपने ही डेढ़ वर्ष की दुधमुंही बच्ची की दर्दनाक तरीके से हत्या कर दफना दिया था. इसके बाद वो रात को अजीब हालत में गांव पहुंची. कुछ लोगों ने महिला को ऐसी हालत में देखने के बाद पुलिस को जानकारी दी.

पलामू: जिला में हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के खराड़ पर गांव में एक बच्ची की हत्या हुई. यहां एक महिला ने अंधविश्वास में रिश्तों को तार-तार करते हुए मां की ममता की बलि चढ़ा दी. महिला गीता देवी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस घटना से गांव में दहशत है वहीं ग्रामीण महिला द्वारा अपनी बेटी के साथ किए कुकृत्य को लेकर हैरान हैं.

इस घटना को लेकर थाना प्रभारी संजय कुमार यादव ने बताया कि महिला गीता देवी ने अंधविश्वास में अपनी डेढ़ वर्ष की बच्ची की हत्या करके मिट्टी में दफन कर दिया. इसके बाद वो उसके समक्ष रात्रि में तंत्र मंत्र कर रही थी. ग्रामीणों को इसकी भनक लगी तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते तत्काल महिला गीता देवी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस घटना को लेकर क्षेत्र में सनसनी फैल गई.

ग्रामीणों ने बताया कि अंधविश्वास में आकर अपनी तांत्रिक सिद्धि प्राप्त करने के लिए गांव की गीता देवी ने अपनी डेढ़ वर्ष की बच्ची की हत्या कर दी. जिससे गांव में दहशत है. गीता देवी हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम खराड़ पर गांव निवासी अरुण राम की पत्नी है. मंगलवार की मध्य रात्रि में अपने घर से करीब डेढ़ से दो किलोमीटर की दूरी सिकनी बरवाढोड़ा जंगल के तरफ खिचड़नुमा मिट्टी में अपने ही डेढ़ वर्ष की दुधमुंही बच्ची की दर्दनाक तरीके से हत्या कर दफना दिया था. इसके बाद वो रात को अजीब हालत में गांव पहुंची. कुछ लोगों ने महिला को ऐसी हालत में देखने के बाद पुलिस को जानकारी दी.

इसे भी पढ़ें- यहां लगता है भूतों का मेला, झाड़-फूंक कराने दूर-दूर से पहुंचते हैं लोग

इसे भी पढ़ें- पाकुड़ में अंधविश्वास ने ली जान, सर्पदंश के बाद घंटों परिजन कराते रहे झाड़-फूंक - DEATH DUE TO SNAKEBITE IN PAKUR

इसे भी पढ़ें- सर्पदंश से एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत! बच्चों को जिंदा करने के लिए झाड़ फूंक का सहारा - 3 children died due to snake bite

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.