बेलगावी: कर्नाटक के बेलगावी जिले में एक सिरफिरे आशिक ने शादी से इनकार करने युवती की मां और उसके छोटे भाई की बेरहमी से हत्या कर दी. यह घटना जिले के निप्पनी तालुका के अक्कोल गांव में बुधवार रात को हुई. मृतकों की पहचान मंगला नायक (42) और प्रज्वल नायक (18) के रूप में की गई है, दोनों मां-बेटे हैं.
बेलगावी के पुलिस अधीक्षक (एसपी) भीमाशंकर गुलेड (Bheemashankar Guled) ने गुरुवार को मीडिया को घटना के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि आरोपी ने सिर पर हथियार से वार कर मां-बेटे की हत्या कर दी और मौके से फरार हो गाय. घटना की सूचना मिलने पर निप्पनी पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की. बाद में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी रवि को हिरासत में ले लिया और उससे पूछताछ की जा रही है.
पुलिस ने बताया कि आरोपी रवि आए दिन युवती की मां मंगला नायक पर उससे अपनी बेटी की शादी करने का दबाव बनाता था. हालांकि, मंगला इसका विरोध करती थी. इससे नाराज रवि ने मंगला और उसके बेटे प्रज्वल की हत्या कर दी. वहीं, इस घटना में युवती किसी तरह बच गई.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है. इस संबंध में निप्पनी थाने में मामला दर्ज किया गया है.
यह भी पढ़ें- MUDA Scam: सीएम सिद्धारमैया की याचिका पर सुनवाई 20 जनवरी तक स्थगित