ETV Bharat / bharat

हैदराबाद में मां और बेटी ने लूट की कोशिश को किया नाकाम - Hyderabad robbery attempt foil - HYDERABAD ROBBERY ATTEMPT FOIL

Mother daughter foil robbery attempt: हैदराबाद में एक मां और बेटी ने साहस का परिचय देते हुए लूट की कोशिश को नाकाम कर दिया. मां-बेटी ने मिलकर दो लुटेरों का मुकाबला किया जिससे वे पकड़े गए.

Mother and daughter foiled robbery attempt in Hyderabad (Photo ETV Bharat Video footage)
हैदराबाद में मां और बेटी ने लूट की कोशिश को किया नाकाम (फोटो ईटीवी भारत वीडियो फुटेज)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 22, 2024, 9:41 AM IST

Updated : Mar 22, 2024, 10:00 AM IST

मां-बेटी की बहादुरी

हैदराबाद: शहर के बेगमपेट थाना क्षेत्र में एक मां-बेटी ने बहादुरी दिखाई. उन दोनों ने मिलकर घर में लूट होने से बचा लिया. दोनों की सूझबूझ से दोनों बदमाश पकड़े गए. पुलिस और स्थानीय लोगों द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक नवरत्न जैन और उनकी पत्नी अमिता मेहोत रसूलपुरा के पैगा हाउसिंग कॉलोनी में परिवार के साथ रहते हैं. बृहस्पतिवार दोपहर करीब 2.15 बजे जब अमिता, उनकी बेटी और नौकरानी घर पर थी तभी प्रेमचंद और सुशील कुमार नामक शख्स कूरियर देने के नाम पर घर में प्रवेश किया.

अमिता ने उन दोनों को दरवाजे के बाहर रहने के लिए कहा लेकिन हेलमेट पहने हुए सुशील कुमार ने घर भीतर प्रवेश कर गया और अपने बैग से बंदूक निकाली और अमिता पर निशाना साधा. इसके बाद प्रेमचंद रसोई में गया और नौकरानी की गर्दन पर चाकू रख दिया. इसके बाद उन्होंने कीमती चीजें देने की मांग की. उसी समय अमिता ने अपने पैर से सुशील को जोर से धक्का दे दिया. इससे पहले उसकी बेटी भी आ गयी और मां-बेटी ने मिलकर लुटेरा सुशील का कड़ा विरोध किया.

उन्होंने सुशील को किसी तरह दबोच लिया और शोर मचाने लगी. इस दौरान सुशील उन दोनों पर हमला कर रहा था. मां-बेटी की चीख सुनकर पड़ोसी पहुंचे. हालांकि, उनके आने से पहले ही सुशील वहां से भाग निकला. उधर, प्रेमचंद चाकू दिखाकर धमकी देते हुए वहां से भागने की कोशिश करने लगा. इस बीच वहां पहुंचे स्थानीय लोगों ने खदेड़ कर पकड़ उसे लिया.

मौके पर पहुंची पुलिस को स्थानीय लोगों द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, सुशील को काजीपेट में जीआरपी पुलिस ने हिरासत में लिया था. बेगमपेट पुलिस ने अमिता की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया. ऐसा प्रतीत हो रहा है कि आरोपियों ने योजना के तहत इस लूट का प्रयास किया था. बताया जा रहा है कि एक साल पहले ये दोनों अमिता के घर का काम मांगने आए थे. उसने कुछ देर तक काम किया और इस दौरान घर में रखे कीमती सामानों के बारे में पता लगा लिया. इसके बाद वे वहां फरार हो गए. इसके एक साल बाद वारदात को अंजाम देने की कोशिश की.

ये भी पढ़ें- हैदराबाद का छात्र अमेरिका में लापता, परिवार को फिरौती के लिए फोन आया

मां-बेटी की बहादुरी

हैदराबाद: शहर के बेगमपेट थाना क्षेत्र में एक मां-बेटी ने बहादुरी दिखाई. उन दोनों ने मिलकर घर में लूट होने से बचा लिया. दोनों की सूझबूझ से दोनों बदमाश पकड़े गए. पुलिस और स्थानीय लोगों द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक नवरत्न जैन और उनकी पत्नी अमिता मेहोत रसूलपुरा के पैगा हाउसिंग कॉलोनी में परिवार के साथ रहते हैं. बृहस्पतिवार दोपहर करीब 2.15 बजे जब अमिता, उनकी बेटी और नौकरानी घर पर थी तभी प्रेमचंद और सुशील कुमार नामक शख्स कूरियर देने के नाम पर घर में प्रवेश किया.

अमिता ने उन दोनों को दरवाजे के बाहर रहने के लिए कहा लेकिन हेलमेट पहने हुए सुशील कुमार ने घर भीतर प्रवेश कर गया और अपने बैग से बंदूक निकाली और अमिता पर निशाना साधा. इसके बाद प्रेमचंद रसोई में गया और नौकरानी की गर्दन पर चाकू रख दिया. इसके बाद उन्होंने कीमती चीजें देने की मांग की. उसी समय अमिता ने अपने पैर से सुशील को जोर से धक्का दे दिया. इससे पहले उसकी बेटी भी आ गयी और मां-बेटी ने मिलकर लुटेरा सुशील का कड़ा विरोध किया.

उन्होंने सुशील को किसी तरह दबोच लिया और शोर मचाने लगी. इस दौरान सुशील उन दोनों पर हमला कर रहा था. मां-बेटी की चीख सुनकर पड़ोसी पहुंचे. हालांकि, उनके आने से पहले ही सुशील वहां से भाग निकला. उधर, प्रेमचंद चाकू दिखाकर धमकी देते हुए वहां से भागने की कोशिश करने लगा. इस बीच वहां पहुंचे स्थानीय लोगों ने खदेड़ कर पकड़ उसे लिया.

मौके पर पहुंची पुलिस को स्थानीय लोगों द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, सुशील को काजीपेट में जीआरपी पुलिस ने हिरासत में लिया था. बेगमपेट पुलिस ने अमिता की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया. ऐसा प्रतीत हो रहा है कि आरोपियों ने योजना के तहत इस लूट का प्रयास किया था. बताया जा रहा है कि एक साल पहले ये दोनों अमिता के घर का काम मांगने आए थे. उसने कुछ देर तक काम किया और इस दौरान घर में रखे कीमती सामानों के बारे में पता लगा लिया. इसके बाद वे वहां फरार हो गए. इसके एक साल बाद वारदात को अंजाम देने की कोशिश की.

ये भी पढ़ें- हैदराबाद का छात्र अमेरिका में लापता, परिवार को फिरौती के लिए फोन आया
Last Updated : Mar 22, 2024, 10:00 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.