ETV Bharat / bharat

15 लाख पार हुआ चारधाम यात्रियों का आंकड़ा, केदारनाथ में 6 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किए दर्शन - Uttarakhand Chardham Yatra 2024

Uttarakhand Chardham Yatra 2024 Uttarakhand Chardham Yatra 2024 उत्तराखंड चारधाम यात्रा में आस्था का सैलाब उमड़ रहा है. चारधाम यात्रा को शुरू हुए आज 23 दिन पूरे हो चुके हैं. इन 23 दिनों में श्रद्धालुओं का आंकड़ा 15 लाख पार कर गया है. अकेले केदारनाथ धाम में श्रद्धालुओं का आंकड़ा 6 लाख के पार पहुंच गया है.

UTTARAKHAND CHARDHAM YATRA 2024
उत्तराखंड चारधाम यात्रा 2024 (PHOTO- ETV BHARAT GRAPHICS)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jun 1, 2024, 9:26 PM IST

देहरादूनः उत्तराखंड चारधाम यात्रा अपने सबाब पर है. भारी गर्मी के बावजूद देश-विदेश के कोने-कोने से भारी संख्या में तीर्थयात्री पहुंचे रहे हैं. हर दिन करीब हजारों श्रद्धालु चारों धामों के दर्शन कर रहे हैं. सबसे ज्यादा श्रद्धालुओं की भीड़ केदारनाथ और यमुनोत्री में उमड़ रही है. चारधाम यात्रा के लिए 23 दिनों के भीतर 15 लाख से ज्यादा श्रद्धालु उत्तराखंड पहुंच चुके हैं. 01 जून को 61 हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं ने चारधाम यात्रा की.

केदारनाथ धाम: केदारनाथ में अभी तक सबसे ज्यादा श्रद्धालु पहुंचे है. आज 01 जून शनिवार को बाबा केदार के दर पर 18,939 श्रद्धालुओं ने माथा टेका है. जिसमें से 12,786 पुरुष, 58,64 महिलाएं और 286 बच्चे हैं. 10 मई से अभी तक 6,07,729 श्रद्धालु केदारनाथ धाम के दर्शन कर चुके हैं.

बदरीनाथ धाम: बदरीनाथ के कपाट 12 मई को श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ हेतु खोले गए. भगवान बदरी-विशाल के दर्शन के लिए भी भक्तों की भारी भीड़ धाम पहुंच रही है. 01 जून शनिवार को 19,229 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए. जिसमें पुरुष 10,419 महिला 82,20 और बच्चे 852 हैं. अभी तक कुल 3,57,773 श्रद्धालु भगवान बदरी विशाल के दर्शन कर चुके हैं.

गंगोत्री धाम: गंगोत्री धाम में आज 01 जून शनिवार को 11,209 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए. जिसमें से 6175 पुरुष और 4833 महिलाएं और 201 बच्चे हैं. गंगोत्री में अभी तक 2,62,669 श्रद्धालुओं ने दर्शन कर लिए हैं.

यमुनोत्री धाम: उत्तराखंड के यमुनोत्री धाम में आज 01 जून शनिवार को 11,747 श्रद्धालुओं ने मां यमुना के दर्शन किए. जिसमें से 5971 पुरुष, 5588 महिलाएं और 188 बच्चे भी शामिल हैं. 10 मई से अभी तक मां यमुना के दर्शन 2,73,689 श्रद्धालु कर चुके हैं.

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, 01 जून शनिवार को 61,124 श्रद्धालुओं ने चारों धामों के दर्शन किए. 10 मई से शुरू हुई चारधाम यात्रा में अभी तक 15,01,860 श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंच चुके हैं.

हेमकुंड साहिब में श्रद्धालुओं की संख्या: वहीं, सिखों के पवित्र तीर्थ स्थल हेमकुंड साहिब के कपाट 25 मई को खुल चुके हैं. आज यानी 01 जून शनिवार को 2192 श्रद्धालुओं ने गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब में मत्था टेका. जिसमें 1586 पुरुष, 485 महिला और 121 बच्चे शामिल हैं. अभी तक हेमकुंड साहिब में 20,308 श्रद्धालु पहुंच चुके हैं.

ये भी पढ़ेंः अब श्रद्धालु घर बैठे कर सकेंगे चारधाम के दर्शन, होगी स्पेशल पूजा, मिलेगा प्रसाद, जानें प्रोसेस

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड चारधाम यात्रा के लिए अक्टूबर तक हेली बुकिंग फुल, मानसून सीजन के लिए खुलेगी स्पेशल विंडो

देहरादूनः उत्तराखंड चारधाम यात्रा अपने सबाब पर है. भारी गर्मी के बावजूद देश-विदेश के कोने-कोने से भारी संख्या में तीर्थयात्री पहुंचे रहे हैं. हर दिन करीब हजारों श्रद्धालु चारों धामों के दर्शन कर रहे हैं. सबसे ज्यादा श्रद्धालुओं की भीड़ केदारनाथ और यमुनोत्री में उमड़ रही है. चारधाम यात्रा के लिए 23 दिनों के भीतर 15 लाख से ज्यादा श्रद्धालु उत्तराखंड पहुंच चुके हैं. 01 जून को 61 हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं ने चारधाम यात्रा की.

केदारनाथ धाम: केदारनाथ में अभी तक सबसे ज्यादा श्रद्धालु पहुंचे है. आज 01 जून शनिवार को बाबा केदार के दर पर 18,939 श्रद्धालुओं ने माथा टेका है. जिसमें से 12,786 पुरुष, 58,64 महिलाएं और 286 बच्चे हैं. 10 मई से अभी तक 6,07,729 श्रद्धालु केदारनाथ धाम के दर्शन कर चुके हैं.

बदरीनाथ धाम: बदरीनाथ के कपाट 12 मई को श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ हेतु खोले गए. भगवान बदरी-विशाल के दर्शन के लिए भी भक्तों की भारी भीड़ धाम पहुंच रही है. 01 जून शनिवार को 19,229 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए. जिसमें पुरुष 10,419 महिला 82,20 और बच्चे 852 हैं. अभी तक कुल 3,57,773 श्रद्धालु भगवान बदरी विशाल के दर्शन कर चुके हैं.

गंगोत्री धाम: गंगोत्री धाम में आज 01 जून शनिवार को 11,209 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए. जिसमें से 6175 पुरुष और 4833 महिलाएं और 201 बच्चे हैं. गंगोत्री में अभी तक 2,62,669 श्रद्धालुओं ने दर्शन कर लिए हैं.

यमुनोत्री धाम: उत्तराखंड के यमुनोत्री धाम में आज 01 जून शनिवार को 11,747 श्रद्धालुओं ने मां यमुना के दर्शन किए. जिसमें से 5971 पुरुष, 5588 महिलाएं और 188 बच्चे भी शामिल हैं. 10 मई से अभी तक मां यमुना के दर्शन 2,73,689 श्रद्धालु कर चुके हैं.

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, 01 जून शनिवार को 61,124 श्रद्धालुओं ने चारों धामों के दर्शन किए. 10 मई से शुरू हुई चारधाम यात्रा में अभी तक 15,01,860 श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंच चुके हैं.

हेमकुंड साहिब में श्रद्धालुओं की संख्या: वहीं, सिखों के पवित्र तीर्थ स्थल हेमकुंड साहिब के कपाट 25 मई को खुल चुके हैं. आज यानी 01 जून शनिवार को 2192 श्रद्धालुओं ने गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब में मत्था टेका. जिसमें 1586 पुरुष, 485 महिला और 121 बच्चे शामिल हैं. अभी तक हेमकुंड साहिब में 20,308 श्रद्धालु पहुंच चुके हैं.

ये भी पढ़ेंः अब श्रद्धालु घर बैठे कर सकेंगे चारधाम के दर्शन, होगी स्पेशल पूजा, मिलेगा प्रसाद, जानें प्रोसेस

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड चारधाम यात्रा के लिए अक्टूबर तक हेली बुकिंग फुल, मानसून सीजन के लिए खुलेगी स्पेशल विंडो

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.