करनाल : हरियाणा के करनाल में बंदरों के हमले में छात्रा की जान चली गई है. नाबालिग की सिर में चोट लगने से मौत हो गई. पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
बंदरों का अटैक : करनाल में बंदरों के हमले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. यहां पिछले कुछ महीनों में बंदरों के हमले से कई लोग घायल हो चुके हैं. लेकिन ताज़ा घटना ने सभी को दहला कर रख दिया है. दरअसल यहां बंदरों के हमले में 14 साल की नाबालिग कनिका की मौत हो गई है. जानकारी के मुताबिक करनाल के जाटों गेट पर रहने वाली 14 वर्षीय कनिका नौवीं क्लास की छात्रा थी. बुधवार के दिन वो शाम के वक्त अपने घर के छत पर घूम रही थी. तभी अचानक से बंदरों के एक झुंड ने उस पर हमला कर दिया. अचानक हुए हमले के बाद कनिका छत से गिर गई और उसे आनन-फानन में करनाल के अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन डॉक्टरों की टीम ने उसे डेड घोषित कर दिया. घटना की ख़बर पुलिस को भी दे दी गई है और कनिका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पुलिस ने भेज दिया है.
छत से गिरी छात्रा : कनिका के के भाई दीपक ने जानकारी देते हुए बताया कि बंदरों के हमले से जैसे ही वो छत से नीचे गिरी. उसके सिर में चोट लगी हुई थी. डॉक्टर ने बताया कि चोट के चलते अंदर में ज्यादा ब्लीडिंग हुई है जिसके चलते उसकी मौत हो गई और उसे बचाया नहीं जा सका. मृतक लड़की के ताऊ राजवीर ने बताया कि बंदरों के हमले का ये कोई पहला मामला नहीं है. पहले भी इस तरह के अटैक हो चुके हैं, जिसकी शिकायत स्थानीय प्रशासन से की गई थी लेकिन प्रशासन ने मामले में कोई कदम नहीं उठाया.
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : "सांड" ने बना डाला कार का कचूमर...शीशा तोड़ गाड़ी में घुसा...CA की पत्नी, बेटे की आंखों में घुस गया कांच
ये भी पढ़ें : प्याज तूने क्या किया ?...हाफ सेंचुरी के बाद तेज़ी से बढ़ रहा सेंचुरी की ओर...निकल रहे लोगों के आंसू...जानिए क्या है वजह ?
ये भी पढ़ें : बीवी पर बेवफाई का शक...पति ने कर डाली हत्या...पंखे पर लटका दी लाश