ETV Bharat / bharat

ममता का PM पर तंज- 'मोदी की गारंटी मतलब 4 जून के बाद सभी विपक्षी नेताओं को जेल' - Mamata Banerjee slams PM modi - MAMATA BANERJEE SLAMS PM MODI

Mamata slams modi : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है. जलपाईगुड़ी में चुनावी सभा में मोदी ने राज्य में विभिन्न भ्रष्टाचारों से जुड़े सभी अपराधियों को जेल भेजने का वादा किया था. इस पर ममता ने तंज कसते हुए कहा कि 'मोदी की गारंटी का मतलब 4 जून के बाद सभी विपक्षी नेताओं को जेल में डाल दिया जाएगा.'

Mamata slams bjp and modi
ममता का मोदी पर तंज
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 8, 2024, 10:04 PM IST

कोलकाता: बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का लोकसभा चुनाव प्रचार सोमवार को रायपुर, बांकुरा में हुआ. तालडांगरा विधायक अरूप चक्रवर्ती इस लोकसभा सीट से सत्तारूढ़ दल के उम्मीदवार हैं.

अरूप चक्रवर्ती बांकुरा निर्वाचन क्षेत्र में केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री और निवर्तमान सांसद सुभाष सरकार के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं. पिछली बार इस सीट पर बीजेपी के अरूप चक्रवर्ती ने मंत्री सुब्रत मुखर्जी को हराकर जीत हासिल की थी. सीट दोबारा हासिल करने के लिए तृणमूल कांग्रेस ने बांकुरा पर पूरा जोर लगा दिया है. यही कारण है कि ममता ने यहां अपनी पहली सार्वजनिक बैठक की है.

ममता ने बांकुरा में टीएमसी सरकार द्वारा किए गए विकास का ब्योरा दिया. टीएमसी सुप्रीमो ने कहा कि पैरा टीचर्स की नियुक्ति, सिलेबस की तैयारी, लक्ष्मीर भंडार, सरना धर्म की मान्यता का काम हो चुका है.

नरेंद्र मोदी की आलोचना करते हुए ममता ने कहा, 'आप ब्लॉक दर ब्लॉक अभियान चला सकते हैं. मुझे कोई आपत्ति नहीं है. आपका यहां स्वागत है. यहां प्रचार करना आपका लोकतांत्रिक अधिकार है. लेकिन क्या आपने जलपाईगुड़ी बैठक से वहां के लोगों के लिए किसी समर्थन, सहायता की घोषणा की? मैं आधी रात को भागी, तत्काल सहायता के लिए उनके पास खड़ी रही. '

उन्होंने कहा कि 'मोदी कहते हैं, 4 जून के बाद सारी जेलें भर जाएंगी. क्या इस तरह का बयान प्रधानमंत्री के लिए उपयुक्त है? मोदी की गारंटी का मतलब है 4 जून के बाद हर विपक्षी नेता को जेल में डालना. वह पूरे देश को जेल जैसा बना रहे हैं. केंद्रीय एजेंसियों ने पूरे देश को जेल जैसा बना दिया है. लेकिन हम आपसे बिल्कुल नहीं डरते.' ममता ने पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों से बांकुरा और बिष्णुपुर लोकसभा सीटें जिताने की अपील की.

गौरतलब है कि रविवार को जलपाईगुड़ी में चुनाव प्रचार सभा में मोदी ने पश्चिम बंगाल में विभिन्न भ्रष्टाचारों से जुड़े सभी अपराधियों को जेल भेजने का वादा किया था. सोमवार को बांकुरा की सभा में ममता ने मोदी के 'जेल भरने के वादे' के संदर्भ में तंज कसते हुए कहा कि 'मोदी की गारंटी का मतलब है कि 4 जून के बाद सभी विपक्षी नेताओं को जेल में डाल दिया जाएगा.'

ये भी पढ़ें

केंद्र सरकार पर ममता का बड़ा बयान, 'आप चार गिरफ्तार करोगे, हम आठ को गिरफ्तार करवा देंगे'

कोलकाता: बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का लोकसभा चुनाव प्रचार सोमवार को रायपुर, बांकुरा में हुआ. तालडांगरा विधायक अरूप चक्रवर्ती इस लोकसभा सीट से सत्तारूढ़ दल के उम्मीदवार हैं.

अरूप चक्रवर्ती बांकुरा निर्वाचन क्षेत्र में केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री और निवर्तमान सांसद सुभाष सरकार के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं. पिछली बार इस सीट पर बीजेपी के अरूप चक्रवर्ती ने मंत्री सुब्रत मुखर्जी को हराकर जीत हासिल की थी. सीट दोबारा हासिल करने के लिए तृणमूल कांग्रेस ने बांकुरा पर पूरा जोर लगा दिया है. यही कारण है कि ममता ने यहां अपनी पहली सार्वजनिक बैठक की है.

ममता ने बांकुरा में टीएमसी सरकार द्वारा किए गए विकास का ब्योरा दिया. टीएमसी सुप्रीमो ने कहा कि पैरा टीचर्स की नियुक्ति, सिलेबस की तैयारी, लक्ष्मीर भंडार, सरना धर्म की मान्यता का काम हो चुका है.

नरेंद्र मोदी की आलोचना करते हुए ममता ने कहा, 'आप ब्लॉक दर ब्लॉक अभियान चला सकते हैं. मुझे कोई आपत्ति नहीं है. आपका यहां स्वागत है. यहां प्रचार करना आपका लोकतांत्रिक अधिकार है. लेकिन क्या आपने जलपाईगुड़ी बैठक से वहां के लोगों के लिए किसी समर्थन, सहायता की घोषणा की? मैं आधी रात को भागी, तत्काल सहायता के लिए उनके पास खड़ी रही. '

उन्होंने कहा कि 'मोदी कहते हैं, 4 जून के बाद सारी जेलें भर जाएंगी. क्या इस तरह का बयान प्रधानमंत्री के लिए उपयुक्त है? मोदी की गारंटी का मतलब है 4 जून के बाद हर विपक्षी नेता को जेल में डालना. वह पूरे देश को जेल जैसा बना रहे हैं. केंद्रीय एजेंसियों ने पूरे देश को जेल जैसा बना दिया है. लेकिन हम आपसे बिल्कुल नहीं डरते.' ममता ने पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों से बांकुरा और बिष्णुपुर लोकसभा सीटें जिताने की अपील की.

गौरतलब है कि रविवार को जलपाईगुड़ी में चुनाव प्रचार सभा में मोदी ने पश्चिम बंगाल में विभिन्न भ्रष्टाचारों से जुड़े सभी अपराधियों को जेल भेजने का वादा किया था. सोमवार को बांकुरा की सभा में ममता ने मोदी के 'जेल भरने के वादे' के संदर्भ में तंज कसते हुए कहा कि 'मोदी की गारंटी का मतलब है कि 4 जून के बाद सभी विपक्षी नेताओं को जेल में डाल दिया जाएगा.'

ये भी पढ़ें

केंद्र सरकार पर ममता का बड़ा बयान, 'आप चार गिरफ्तार करोगे, हम आठ को गिरफ्तार करवा देंगे'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.