ETV Bharat / bharat

आतंक हो या नक्सलवाद, मोदी सरकार तीसरे कार्यकाल में इनपर बहुत बड़ा प्रहार करने का संकल्प ले चुकी है, पीएम मोदी ने गिरिडीह में दी एक और गारंटी - Lok Sabha Election 2024

PM Modi's visit to Jharkhand. पीएम नरेंद्र मोदी ने गिरिडीह में एक चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कोडरमा, गिरिडीह लोकसभा सीट और गांडेय विधानसभा सीट पर एनडीए के प्रत्याशी के पक्ष में वोट की अपील की. वहीं उन्होंने कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा. नक्सलवाद के लिए उन्होंने कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया.

PM Modi's visit to Jharkhand
गिरिडीह में पीएम मोदी (बीजेपी)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 14, 2024, 5:14 PM IST

Updated : May 14, 2024, 6:02 PM IST

सभा को संबोधित करते पीएम मोदी (बीजेपी)

गिरिडीह: मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर झारखंड दौरे पर आए. इस दौरान उन्होंने कोडरमा लोकसभा प्रत्याशी अन्नपूर्णा देवी और गिरिडीह लोकसभा प्रत्याशी चंद्रप्रकाश चौधरी के लिए वोट मांगा. पीएम नरेंद्र मोदी गिरिडीह जिले के बिरनी प्रखण्ड अंतर्गत पेशम में एक जनसभा को संबोधित किया.

मोदी को आता है चुनौती से टकराना

उन्होंने कहा कि मोदी को चुनौती को टालना नहीं टकराना आता है. जब हौसला फौलादी हो तो बड़ी से बड़ी चुनौती चरण चूमने लगती है. आज पूरे देश में नक्सलवाद का दायरा बहुत सिकुड़ गया है. मैं कोडरमा की इस धरती से देशवासियों को यह गारंटी देता हूं आतंक हो या फिर नक्सलवाद, मोदी अपने तीसरे कार्यकाल में इनपर बहुत बड़ा प्रहार करने का संकल्प ले चुकी है. झारखंड को फिर से नक्सलवाद का गढ़ नहीं बनने दूंगा. वह दिन दूर नहीं जब सभी आदिवासी बेल्ट खून खराबे से मुक्त कर दूंगा यह मोदी की गारंटी है.

श्रीनगर में मतदान सुकून देनेवाला

पेशम में उमड़ी भारी भीड़ को सम्बोधित करते हुए मोदी ने कहा कि कल श्रीनगर में मतदान हुआ है लोकतंत्र के प्रति जिस तरह की श्रद्धा व्यक्त की गई वह सबसे सुकून देनेवाला था. दशकों बाद श्रीनगर में चुनाव का उत्सव था, दशकों बाद श्रीनगर में इतना भारी मतदान था. उत्साह का माहौल था. लोग कह रहे थे 370 हटने के बाद यह सम्भव हुआ, लोग कह रहे थे मोदी के कारण हो सका है. मोदी का काम सही है. कहा कि जो लोग धारा 370 को लेकर मोदी को दिनरात गालियां दे रहे थे वे कान खोलकर सुन ले यह धारा 370 की दीवार हटी है जिसने हमारे दिलों को जोड़ दिया है.

मोदी ही आपका एमपी और पीएम है

संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि मैं काशी से नामांकन के बाद सीधे यहां आया हूं, नामांकन के बाद यह पहली जनसभा है. उन्होंने कहा कि मैं काशी का पीएम नहीं, एमपी हूं. कोडरमा और गिरिडीह के लोगों को भी यही सोच कर वोट देना है कि मोदी है आपका एमपी और मोदी ही आपका पीएम है.


मोदी का मंत्र वंचितों को वरीयता

नरेंद्र मोदी ने कहा मैं किसी राजघराने में पैदा नहीं हुआ, मैं किसी शाही परिवार में पैदा नहीं हुआ और न ही मेरे पिता किसी ग्राम का प्रधान बने. मेरे परिवार का एक भी सदस्य ने चुनाव तक नहीं लड़ा है. मैं गरीब मां का बेटा हूं, चाय बेचते बेचते यहां तक पहुंचा हूं और अपने मुझे पहुंचाया है और किसी को अच्छा लगे या बुरा, मैंने गरीबी देखी है, गरीबी में जिया हूं और जो मुसीबत मैंने झेली है. मैं मेरे देश के गरीबों को उससे मुक्ति दिलवाना चाहता हूं. इसलिए मोदी का मंत्र है वंचितों को वरीयता. जिन्हें पहले कोई पूछता नहीं था, वह उन्हें पूजता है.


पीएम ने मंच पर पहुंचते ही लोगों का अभिवादन किया है. इस सभा में प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, आजसू पार्टी केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो, केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सह कोडरमा प्रत्याशी अन्नपूर्णा देवी, गिरिडीह से एनडीए प्रत्याशी चंद्रप्रकाश चौधरी, गांडेय विधानसभा प्रत्याशी दिलीप वर्मा, विधायक केदार हाजरा, अमित यादव, पूर्व विधायक नागेंद्र महतो, भाजपा जिलाध्यक्ष महादेव दूबे समेत कई नेता मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें-

PM Modi LIVE: गिरिडीह में पीएम नरेंद्र मोदी की चुनावी रैली, भाजपा और आजसू प्रत्याशी के लिए प्रचार - PM Modi election rally

लालगढ़ में दहाड़ेंगे पीएम मोदी, भाकपा माले के बहाने इंडिया गठबंधन को देंगे चुनौती - lok sabha election 2024

सभा को संबोधित करते पीएम मोदी (बीजेपी)

गिरिडीह: मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर झारखंड दौरे पर आए. इस दौरान उन्होंने कोडरमा लोकसभा प्रत्याशी अन्नपूर्णा देवी और गिरिडीह लोकसभा प्रत्याशी चंद्रप्रकाश चौधरी के लिए वोट मांगा. पीएम नरेंद्र मोदी गिरिडीह जिले के बिरनी प्रखण्ड अंतर्गत पेशम में एक जनसभा को संबोधित किया.

मोदी को आता है चुनौती से टकराना

उन्होंने कहा कि मोदी को चुनौती को टालना नहीं टकराना आता है. जब हौसला फौलादी हो तो बड़ी से बड़ी चुनौती चरण चूमने लगती है. आज पूरे देश में नक्सलवाद का दायरा बहुत सिकुड़ गया है. मैं कोडरमा की इस धरती से देशवासियों को यह गारंटी देता हूं आतंक हो या फिर नक्सलवाद, मोदी अपने तीसरे कार्यकाल में इनपर बहुत बड़ा प्रहार करने का संकल्प ले चुकी है. झारखंड को फिर से नक्सलवाद का गढ़ नहीं बनने दूंगा. वह दिन दूर नहीं जब सभी आदिवासी बेल्ट खून खराबे से मुक्त कर दूंगा यह मोदी की गारंटी है.

श्रीनगर में मतदान सुकून देनेवाला

पेशम में उमड़ी भारी भीड़ को सम्बोधित करते हुए मोदी ने कहा कि कल श्रीनगर में मतदान हुआ है लोकतंत्र के प्रति जिस तरह की श्रद्धा व्यक्त की गई वह सबसे सुकून देनेवाला था. दशकों बाद श्रीनगर में चुनाव का उत्सव था, दशकों बाद श्रीनगर में इतना भारी मतदान था. उत्साह का माहौल था. लोग कह रहे थे 370 हटने के बाद यह सम्भव हुआ, लोग कह रहे थे मोदी के कारण हो सका है. मोदी का काम सही है. कहा कि जो लोग धारा 370 को लेकर मोदी को दिनरात गालियां दे रहे थे वे कान खोलकर सुन ले यह धारा 370 की दीवार हटी है जिसने हमारे दिलों को जोड़ दिया है.

मोदी ही आपका एमपी और पीएम है

संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि मैं काशी से नामांकन के बाद सीधे यहां आया हूं, नामांकन के बाद यह पहली जनसभा है. उन्होंने कहा कि मैं काशी का पीएम नहीं, एमपी हूं. कोडरमा और गिरिडीह के लोगों को भी यही सोच कर वोट देना है कि मोदी है आपका एमपी और मोदी ही आपका पीएम है.


मोदी का मंत्र वंचितों को वरीयता

नरेंद्र मोदी ने कहा मैं किसी राजघराने में पैदा नहीं हुआ, मैं किसी शाही परिवार में पैदा नहीं हुआ और न ही मेरे पिता किसी ग्राम का प्रधान बने. मेरे परिवार का एक भी सदस्य ने चुनाव तक नहीं लड़ा है. मैं गरीब मां का बेटा हूं, चाय बेचते बेचते यहां तक पहुंचा हूं और अपने मुझे पहुंचाया है और किसी को अच्छा लगे या बुरा, मैंने गरीबी देखी है, गरीबी में जिया हूं और जो मुसीबत मैंने झेली है. मैं मेरे देश के गरीबों को उससे मुक्ति दिलवाना चाहता हूं. इसलिए मोदी का मंत्र है वंचितों को वरीयता. जिन्हें पहले कोई पूछता नहीं था, वह उन्हें पूजता है.


पीएम ने मंच पर पहुंचते ही लोगों का अभिवादन किया है. इस सभा में प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, आजसू पार्टी केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो, केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सह कोडरमा प्रत्याशी अन्नपूर्णा देवी, गिरिडीह से एनडीए प्रत्याशी चंद्रप्रकाश चौधरी, गांडेय विधानसभा प्रत्याशी दिलीप वर्मा, विधायक केदार हाजरा, अमित यादव, पूर्व विधायक नागेंद्र महतो, भाजपा जिलाध्यक्ष महादेव दूबे समेत कई नेता मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें-

PM Modi LIVE: गिरिडीह में पीएम नरेंद्र मोदी की चुनावी रैली, भाजपा और आजसू प्रत्याशी के लिए प्रचार - PM Modi election rally

लालगढ़ में दहाड़ेंगे पीएम मोदी, भाकपा माले के बहाने इंडिया गठबंधन को देंगे चुनौती - lok sabha election 2024

Last Updated : May 14, 2024, 6:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.