ETV Bharat / bharat

लोकसभा चुनाव लड़े बिना ही पीएम मोदी की टीम में शामिल हुए ये 11 धुरंधर - Modi Cabinet - MODI CABINET

Modi Cabinet: पीएम मोदी के साथ-साथ कुल 71 मंत्रियों ने मंत्री पद और गोपनीयता की शपथ ली. इनमें 30 कैबिनेट, 5 स्वतंत्र प्रभार और 36 राज्य मंत्री शामिल हैं.

Modi Cabinet
लोकसभा चुनाव लड़े बिना ही पीएम मोदी की टीम में शामिल हुए ये 11 धुरंधर (ANI)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 10, 2024, 10:18 AM IST

नई दिल्ली: नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बन चुके हैं. उन्होंने रविवार को पीएम पद की शपथ ली. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पीएम मोदी को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. पीएम मोदी ने शपथ ग्रहण करने के साथ देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की बराबरी कर ली, जो इससे पहले लगातार तीन बार देश के पीएम रह चुके हैं.

पीएम मोदी के साथ-साथ कुल 71 मंत्रियों को भी पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई. इनमें 30 कैबिनेट, 5 स्वतंत्र प्रभार और 36 राज्य मंत्री शामिल हैं. इसके अलावा इस बार प्रधानमंत्री ने अपनी टीम में कुछ ऐसे नेताओं को भी शामिल किया है, जिन्होंने लोकसभा चुनाव नहीं लड़ा. हालांकि, ये सभी नेता देश के अलग-अलग प्रदेशों से राज्यसभा के सदस्य हैं.

इन नेताओं को कैबिनेट में मिली जगह
इनमें सुब्रह्मण्यम जयशंकर, हरदीप सिंह पुरी ,जेपी नड्डा, निर्मला सीतारमण, अश्विनी वैष्णव, जयंत चौधरी, रामदास अठावले, एल मुरुगन, रामनाथ ठाकुर, सतीश दुबे और पवित्रा मार्गेरिटा के नाम शामिल हैं. इन सभी नेताओं की पीएम मोदी की कैबिनेट में जगह मिली है. इनमें से किसी भी नेता ने लोकसभा चुनाव 2024 का चुनाव नहीं लड़ा.

कौन-कहां से राज्यसभा सांसद?
कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ लेने वाले अश्विनी वैष्णव ओडिशा से राज्यसभा सदस्य हैं. वहीं, निर्मला सीतारमण कर्नाटक से राज्यसभा सांसद हैं. राज्य मंत्री के रूप में शपथ रामदास अठावले महाराष्ट्र से राज्यसभा सासंद हैं.

इसी तरह सुब्रह्मण्यम जयशंकर गुजरात से राज्यसभा सांसद है. जेपी नड्डा को भी मोदी सरकार में मंत्री बनाया गया ह. वह हिमाचल प्रदेश से राज्यसभा सांसद हैं. जेडीयू कोटे से राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर को भी मंत्री पद मिला है. उत्तर प्रदेश से राज्यसभा सदस्य हरदीप सिंह पुरी को कैबिनेट मंत्री बनाया गया है.

वहीं, राज्यसभा सदस्य और राष्ट्रीय लोकदल (RLD) के अध्यक्ष जयंत चौधरी को राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार की जिम्मेदारी दी गई है. मध्य प्रदेश से राज्यसभा सदस्य एल मुरुगन को भी मंत्री बनाया गया है. इसके अलावा बिहार से राज्यसभा सदस्य सतीश चंद्र और असम से राज्यसभा सदस्य पवित्रा मार्गेरिटा ने भी मंत्री पद की शपथ ली है.

यह भी पढ़ें- मोदी 3.0 कैबिनेट में इन मंत्रियों ने ली शपथ, यहां देखें पूरी लिस्ट

नई दिल्ली: नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बन चुके हैं. उन्होंने रविवार को पीएम पद की शपथ ली. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पीएम मोदी को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. पीएम मोदी ने शपथ ग्रहण करने के साथ देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की बराबरी कर ली, जो इससे पहले लगातार तीन बार देश के पीएम रह चुके हैं.

पीएम मोदी के साथ-साथ कुल 71 मंत्रियों को भी पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई. इनमें 30 कैबिनेट, 5 स्वतंत्र प्रभार और 36 राज्य मंत्री शामिल हैं. इसके अलावा इस बार प्रधानमंत्री ने अपनी टीम में कुछ ऐसे नेताओं को भी शामिल किया है, जिन्होंने लोकसभा चुनाव नहीं लड़ा. हालांकि, ये सभी नेता देश के अलग-अलग प्रदेशों से राज्यसभा के सदस्य हैं.

इन नेताओं को कैबिनेट में मिली जगह
इनमें सुब्रह्मण्यम जयशंकर, हरदीप सिंह पुरी ,जेपी नड्डा, निर्मला सीतारमण, अश्विनी वैष्णव, जयंत चौधरी, रामदास अठावले, एल मुरुगन, रामनाथ ठाकुर, सतीश दुबे और पवित्रा मार्गेरिटा के नाम शामिल हैं. इन सभी नेताओं की पीएम मोदी की कैबिनेट में जगह मिली है. इनमें से किसी भी नेता ने लोकसभा चुनाव 2024 का चुनाव नहीं लड़ा.

कौन-कहां से राज्यसभा सांसद?
कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ लेने वाले अश्विनी वैष्णव ओडिशा से राज्यसभा सदस्य हैं. वहीं, निर्मला सीतारमण कर्नाटक से राज्यसभा सांसद हैं. राज्य मंत्री के रूप में शपथ रामदास अठावले महाराष्ट्र से राज्यसभा सासंद हैं.

इसी तरह सुब्रह्मण्यम जयशंकर गुजरात से राज्यसभा सांसद है. जेपी नड्डा को भी मोदी सरकार में मंत्री बनाया गया ह. वह हिमाचल प्रदेश से राज्यसभा सांसद हैं. जेडीयू कोटे से राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर को भी मंत्री पद मिला है. उत्तर प्रदेश से राज्यसभा सदस्य हरदीप सिंह पुरी को कैबिनेट मंत्री बनाया गया है.

वहीं, राज्यसभा सदस्य और राष्ट्रीय लोकदल (RLD) के अध्यक्ष जयंत चौधरी को राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार की जिम्मेदारी दी गई है. मध्य प्रदेश से राज्यसभा सदस्य एल मुरुगन को भी मंत्री बनाया गया है. इसके अलावा बिहार से राज्यसभा सदस्य सतीश चंद्र और असम से राज्यसभा सदस्य पवित्रा मार्गेरिटा ने भी मंत्री पद की शपथ ली है.

यह भी पढ़ें- मोदी 3.0 कैबिनेट में इन मंत्रियों ने ली शपथ, यहां देखें पूरी लिस्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.