खरगोन। मध्य प्रदेश में तीसरे चरण की वोटिंग जारी है. एमपी की 9 सीटों पर वोटिंग जारी है. वहीं दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश के आदिवासी अंचल धार और खरगोन के दौरे पर हैं. पीएम मोदी ने मंगलवार को इंदौर से खरगोन पहुंचकर यहां विशाल जनसभा को संबोधित किया. जहां स्थानीय प्रत्याशी गजेंद्र पटेल समेत खंडवा लोकसभा प्रत्याशी ज्ञानेश्वर पाटिल के पक्ष में भारी मतदान का आह्वान किया. खरगोन में सभा को संबोधित करते वक्त पीएम मोदी ने आरक्षण, आदिवासी योगदान और विरासत टैक्स पर कांग्रेस को जमकर आड़े हाथ लिया. साथ ही कांग्रेस पर पाकिस्तान प्रेम का भी आरोप लगाया.
कांग्रेस ने दी मोदी के खिलाफ जिहाद वोट करने की धमकी
खरगोन में सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि 'पाकिस्तान में आतंकी भारत के खिलाफ जिहाद की धमकी दे रहे हैं. यहां कांग्रेस के लोगों ने भी घोषणा कर दी है कि मोदी के खिलाफ वोट जिहाद करो. यानि मोदी के खिलाफ एक खास धर्म के लोगों को एकजुट होकर वोट करने को कहा जा रहा है. सोचिए, कांग्रेस किस स्तर पर उतर आई है. कांग्रेस के इरादे कितने भयानक हैं, उसकी साजिशें कितनी खतरनाक है. ये समझने के लिए आपको उन लोगों की बातें सुननी होगी, जो 20-20, 25-25 साल कांग्रेस के कार्यकर्ता और नेता रहे हैं और ये लोग अब धमाधम कांग्रेस छोड़ रहे हैं.
पीएम ने कहा कि अब इनकी बातें सुनिए, इस दौरान छत्तीसगढ़ कांग्रेस नेत्री राधिका खेड़ा का बिना नाम लिए कहा कि एक महिला ने कहा कि मैं राम मंदिर गई, तो उसको इतना टॉर्चर किया गया कि उन्हें कांग्रेस ही छोड़नी पड़ गई. एक और व्यक्ति ने कहा कि 'कांग्रेस पर मुस्लिम लीगियों और माओवादियों ने कब्जा कर लिया है' तीसरे ने एक और गहरी साजिश से पर्दा उठा दिया, उन्होंने कहा कि 'कांग्रेस के शहजादे का इरादा राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को पलटने का है.' इस दौरान पीएम ने जनता से पूछा कि आपको देश में जिहाद चाहिए या रामराज्य चाहिए.
चरम पर पहुंच रहा कांग्रेस का पाकिस्तान प्रेम
पीएम ने कहा कि मतदान के हर चरण के बाद कांग्रेस का पाकिस्तान प्रेम चरम पर पहुंच रहा है. कांग्रेस के एक पूर्व सीएम ने कहा कि हमारी सेना आतंकी हमले करती है, पाकिस्तान निर्दोष है. कांग्रेस के एक और बड़े नेता कि बेशर्मी देखिए, उन्होंने कहा कि मुंबई आतंकी हमले में भी पाकिस्तान का हाथ नहीं था. कांग्रेस के साथी दल के एक और नेता भारत को धमकी देते हैं...कहते हैं कि पाकिस्तान ने चूड़ियां नहीं पहनी हुई है.' प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं कांग्रेस के शहजादे से पूछता हूं कि आपके ये साथी जो बोल रहे हैं, इनकी मंशा क्या है? पाकिस्तान से इतनी मोहब्बत और हमारी सेना से इतनी नफरत क्यों? इसलिए लोग कहते हैं -कांग्रेस का हाथ...
अपनी विरासत बचाने चुनाव लड़ रहा इंडिया गठबंधन
प्रधानमंत्री ने आरक्षण के मुद्दे पर भी कांग्रेस को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस ने आरक्षण का बड़ा हिस्सा उस वर्ग को दे दिया, जो वर्ग कांग्रेस की तुष्टिकरण दर्शाता है. उन्होंने कहा कर्नाटक का मॉडल हम मध्य प्रदेश में लागू नहीं होने देंगे. कांग्रेस के विरासत टैक्स पर मोदी ने कहा कांग्रेस आपके घर परिवार की पूरी संपत्ति का स्कैन कर रही है कि उस पर टैक्स लिया जा सके, लेकिन मोदी के रहते हैं ऐसा संभव नहीं है. I.N.D.I. गठबंधन वाले किसके लिए चुनाव लड़ रहे हैं. वो अपनी-अपनी विरासत बचाने के लिए चुनाव लड़ रहे हैं... इन्हें आपके दुःख-सुख से कोई फर्क नहीं पड़ता. कांग्रेस में चर्चा हुई है कि मोदी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा नहीं सकते. कांग्रेस वाले कहते हैं कि मोदी को हराना मुश्किल है, इसलिए मोदी पर झूठे आरोप लगाकर फंसाओ! I.N.D.I. गठबंधन को न हमारी आस्था और न ही देशहित की परवाह है.
-
मतदान के हर चरण के बाद कांग्रेस का पाकिस्तान प्रेम चरम पर पहुंच रहा है।
— BJP Madhya Pradesh (@BJP4MP) May 7, 2024
कांग्रेस के एक पूर्व सीएम ने कहा कि हमारी सेना आतंकी हमले करती है, पाकिस्तान निर्दोष है।
कांग्रेस के एक और बड़े नेता कि बेशर्मी देखिए, उन्होंने कहा कि मुंबई आतंकी हमले में भी पाकिस्तान का हाथ नहीं था।… pic.twitter.com/wgMuPLYQVQ
आदिवासियों के मुद्दे पर कांग्रेस को घेरा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा 'देश में आदिवासी भाइयों के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता. प्रधानमंत्री ने कहा एक राजकुमार को आदिवासी जब भगवान राम बना सकते हैं, तो इसलिए मैं आदिवासियों की पूजा करता हूं. टंट्या भील और भीमा नायक की राष्ट्रभक्ति की परंपरा हमेशा प्रेरणादाई रही है. उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि 'आदिवासी योगदान को कांग्रेस ने बीते 60 सालों में आगे आने नहीं दिया. निमाड़ में क्रांतिवीर टंट्या मामा यूनिवर्सिटी बनाई. वहीं अब अंचल में शंकर शाह और रानी दुर्गावती के नाम पर संस्थान है. भाजपा हर घर और खेत में पानी पहुंचाना चाहती है, इसके लिए झिरन्या और बिस्टान उद्वाहन सिंचाई योजना पर काम हो रहा है.
यहां पढ़ें... 'NDA को 150 से भी कम सीटें मिलेंगी, BJP संविधान बदलना चाहती है', राहुल गांधी का बड़ा दावा |
घर-घर जाएं और मेरा जय श्री राम बोले
प्रधानमंत्री ने अपनी सभा के बाद लोगों से कहा आपको मेरा भी एक काम करना है. उन्होंने कहा मतदान के दिन वोट डालने के लिए थाली बजाते मतदान करते जाएं. उत्सव मनाते हुए जाएं. इसके अलावा ज्यादा से ज्यादा लोगों को मिलो और आप लोग घर-घर जाओ और लोगों को कहना मोदी जी ने आपको जय श्री राम कहा है मेरा जय श्री राम जय श्री राम पहुंचाइये.