ETV Bharat / bharat

दिल्ली में आज मनोज तिवारी के लिए PM मोदी करेंगे प्रचार, चांदनी चौक में होंगे राहुल गांधी - Modi and Rahul in Delhi

PM and Rahul public meeting: पूरे देश में चुनाव को लेकर प्रचार में जुटे पीएम मोदी और राहुल गांधी आज दिल्ली में 25 मई को होनेवाले छठे चरण के मतदान के लिए प्रचार करेंगे. अपने पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में दोनों नेता दिल्ली में होंगे.

पीएम मोदी और राहुल गांधी की दिल्ली में रैली.
पीएम मोदी और राहुल गांधी की दिल्ली में रैली. (PHOTO- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 18, 2024, 7:27 AM IST

Updated : May 18, 2024, 7:35 AM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में आज दो बड़े नेता आमने-सामने होंगे. एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी घोंडा विधानसभा में बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे. वहीं, दूसरी तरफ कांग्रेस नेता राहुल गांधी चांदनी चौक लोकसभा क्षेत्र के वजीरपुर विधानसभा के अशोक विहार स्थित रामलीला मैदान में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे.

नॉर्थ ईस्‍ट लोकसभा सीट से तीसरी बार चुनावी मैदान में उतरे बीजेपी के सीट‍िंग सांसद मनोज त‍िवारी के संसदीय क्षेत्र में आने वाले पीएम मोदी पहले प्रधानमंत्री होंगे. इस सीट पर आज तक पहले देश के क‍िसी प्रधानमंत्री ने व‍िज‍िट या चुनावी जनसभाएं या फ‍िर कोई रैली नहीं की है. बता दें कि नॉर्थ ईस्‍ट लोकसभा सीट से कांग्रेस ने कन्‍हैया कुमार को चुनावी मैदान में उतारा है. इस सीट पर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी दोनों म‍िलकर चुनाव लड़ रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः PM मोदी की रैली से पहले नॉर्थ ईस्‍ट DCP ऑफिस पहुंचे CP संजय अरोड़ा, अफसरों संग की खास मीट‍िंग

पीएम मोदी उत्तर-पूर्वी लोकसभा से बीजेपी के प्रत्याशी सांसद मनोज तिवारी समेत पूर्वी लोकसभा के प्रत्याशी हर्ष मल्होत्रा और चांदनी चौक के प्रत्याशी प्रवीण खंडेलवाल के समर्थन में इस रैली में शामिल होंगे. इस रैली के 4 दिन के बाद यानी 22 मई को द्वारका सेक्टर-14 स्थित रामलीला मैदान में पीएम मोदी की एक और बड़ी रैली होगी, जिसे बाकी चार लोकसभा सीट के प्रत्याशियों के समर्थन के लिए आयोजित किया जा रहा है.

वहीं, दूसरी तरफ कांग्रेस नेता राहुल गांधी चांदनी चौक से इंडिया गठबंधन प्रत्याशी जयप्रकाश अग्रवाल के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे. चांदनी चौक से बीजेपी ने प्रवीण खंडेलवाल को चुनावी समर में उतारा है. कांग्रेस दिल्ली की सात में से तीन लोकसभा क्षेत्रों में चुनाव लड़ रही है. राहुल गांधी की यह जनसभा अशोक विहार के रामलीला मैदान में होने जा रही है.

यह भी पढ़ेंः दिल्ली BJP ने जारी किया 'आरोप पत्र', कहा- आज दिल्ली में एक 'कलंकित' सरकार है

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में आज दो बड़े नेता आमने-सामने होंगे. एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी घोंडा विधानसभा में बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे. वहीं, दूसरी तरफ कांग्रेस नेता राहुल गांधी चांदनी चौक लोकसभा क्षेत्र के वजीरपुर विधानसभा के अशोक विहार स्थित रामलीला मैदान में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे.

नॉर्थ ईस्‍ट लोकसभा सीट से तीसरी बार चुनावी मैदान में उतरे बीजेपी के सीट‍िंग सांसद मनोज त‍िवारी के संसदीय क्षेत्र में आने वाले पीएम मोदी पहले प्रधानमंत्री होंगे. इस सीट पर आज तक पहले देश के क‍िसी प्रधानमंत्री ने व‍िज‍िट या चुनावी जनसभाएं या फ‍िर कोई रैली नहीं की है. बता दें कि नॉर्थ ईस्‍ट लोकसभा सीट से कांग्रेस ने कन्‍हैया कुमार को चुनावी मैदान में उतारा है. इस सीट पर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी दोनों म‍िलकर चुनाव लड़ रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः PM मोदी की रैली से पहले नॉर्थ ईस्‍ट DCP ऑफिस पहुंचे CP संजय अरोड़ा, अफसरों संग की खास मीट‍िंग

पीएम मोदी उत्तर-पूर्वी लोकसभा से बीजेपी के प्रत्याशी सांसद मनोज तिवारी समेत पूर्वी लोकसभा के प्रत्याशी हर्ष मल्होत्रा और चांदनी चौक के प्रत्याशी प्रवीण खंडेलवाल के समर्थन में इस रैली में शामिल होंगे. इस रैली के 4 दिन के बाद यानी 22 मई को द्वारका सेक्टर-14 स्थित रामलीला मैदान में पीएम मोदी की एक और बड़ी रैली होगी, जिसे बाकी चार लोकसभा सीट के प्रत्याशियों के समर्थन के लिए आयोजित किया जा रहा है.

वहीं, दूसरी तरफ कांग्रेस नेता राहुल गांधी चांदनी चौक से इंडिया गठबंधन प्रत्याशी जयप्रकाश अग्रवाल के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे. चांदनी चौक से बीजेपी ने प्रवीण खंडेलवाल को चुनावी समर में उतारा है. कांग्रेस दिल्ली की सात में से तीन लोकसभा क्षेत्रों में चुनाव लड़ रही है. राहुल गांधी की यह जनसभा अशोक विहार के रामलीला मैदान में होने जा रही है.

यह भी पढ़ेंः दिल्ली BJP ने जारी किया 'आरोप पत्र', कहा- आज दिल्ली में एक 'कलंकित' सरकार है

Last Updated : May 18, 2024, 7:35 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.