ETV Bharat / bharat

सीएम धामी के रोड शो में चोरों की घुसपैठ! नेताओं की काटी जेब, आईफोन से लेकर घड़ी और कैश उड़ाया - CM Dhami road show

हल्द्वानी में 17 अप्रैल को हुए सीएम पुष्कर सिंह धामी के रोड शो में चोरों ने नेताओं की जेब पर जमकर हाथ साफ किया. चोरों ने रोड शो में मौजूद किसी नेता का आईफोन चुराया तो किसी नेता के हाथ में बंधी घड़ी ही साफ कर दी. कई नेताओं की जेब भी काटी गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 18, 2024, 1:26 PM IST

हल्द्वानी: नैनीताल जिला मुख्यालय हल्द्वानी में बुधवार को हुए सीएम पुष्कर सिंह धामी के रोड शो में कई चोर घुस गए थे. चोरों ने भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष समेत कई लोगों के मोबाइल और पर्स पर हाथ साफ किया. पीड़ित लोगों ने हल्द्वानी कोतवाली में तहरीर दी है.

दरअसल, सीएम पुष्कर सिंह धामी की हल्द्वानी रैली में उमड़े जनसैलाब को चोरों ने अपने लिए अवसर बना लिया. इस रैली में चोरों ने भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष शशांक रावत के आईफोन पर ही हाथ साफ कर दिया. इसके अलावा पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष नैनीताल प्रदीप बिष्ट का मोबाइल और घड़ी भी चोर ले उड़े.

इतना ही नहीं लालकुआं नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन पवन चौहान की जेब भी काटी गई है. जेबकतरों ने उनकी जेब से करीब 2500 रुपए साफ किए हैं. इसके अलावा बीजेपी के कई और नेताओं व कार्यकर्ताओं की जेब भी काटी गई है. भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष शशांक रावत ने इस मामले में हल्द्वानी कोतवाली में तहरीर भी दी है. उन्होंने अपनी तहरीर में आईफोन चोरी की शिकायत की है.

वहीं इस मामले में हल्द्वानी कोतवाली प्रभारी उमेश मलिक का कहना है कि सीएम धामी की बुधवार को हुई रैली में कई लोगों के समान गायब हुए हैं, जिसकी शिकायत कोतवाली पुलिस को मिली है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

पढ़ें---

हल्द्वानी: नैनीताल जिला मुख्यालय हल्द्वानी में बुधवार को हुए सीएम पुष्कर सिंह धामी के रोड शो में कई चोर घुस गए थे. चोरों ने भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष समेत कई लोगों के मोबाइल और पर्स पर हाथ साफ किया. पीड़ित लोगों ने हल्द्वानी कोतवाली में तहरीर दी है.

दरअसल, सीएम पुष्कर सिंह धामी की हल्द्वानी रैली में उमड़े जनसैलाब को चोरों ने अपने लिए अवसर बना लिया. इस रैली में चोरों ने भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष शशांक रावत के आईफोन पर ही हाथ साफ कर दिया. इसके अलावा पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष नैनीताल प्रदीप बिष्ट का मोबाइल और घड़ी भी चोर ले उड़े.

इतना ही नहीं लालकुआं नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन पवन चौहान की जेब भी काटी गई है. जेबकतरों ने उनकी जेब से करीब 2500 रुपए साफ किए हैं. इसके अलावा बीजेपी के कई और नेताओं व कार्यकर्ताओं की जेब भी काटी गई है. भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष शशांक रावत ने इस मामले में हल्द्वानी कोतवाली में तहरीर भी दी है. उन्होंने अपनी तहरीर में आईफोन चोरी की शिकायत की है.

वहीं इस मामले में हल्द्वानी कोतवाली प्रभारी उमेश मलिक का कहना है कि सीएम धामी की बुधवार को हुई रैली में कई लोगों के समान गायब हुए हैं, जिसकी शिकायत कोतवाली पुलिस को मिली है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

पढ़ें---

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.