ETV Bharat / bharat

गोपेश्वर के गोपीनाथ मंदिर से हिमालय रवाना हुई भगवान रुद्रनाथ की डोली, 18 मई को खुलेंगे कपाट - Lord Rudranath doli - LORD RUDRANATH DOLI

Rudranath doli leaves for temple from Gopeshwar उत्तराखंड के हिमालय में स्थित मठ मंदिरों को शीतकाल में 6 महीने के लिए बंद कर दिया जाता है. तब 6 महीने उन भगवान की उनके शीतकालीन प्रवास स्थल पर पूजा की जाती है. गर्मी आने पर फिर से उनकी चल विग्रह डोली को मुख्य मंदिर ले जाया जाता है. ऐसा ही आज विश्व प्रसिद्ध रुद्रनाथ मंदिर के कपाट खुलने से पहले का कार्यक्रम हुआ. आज भगवान रुद्रनाथ की चल विग्रह डोली अपने मुख्य मंदिर रुद्रनाथ के लिए रवाना हुई. 18 मई को रुद्रनाथ के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे.

LORD RUDRANATH DOLI
रुद्रनाथ मंदिर समाचार (Photo- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 16, 2024, 1:50 PM IST

Updated : May 16, 2024, 3:11 PM IST

गोपेश्वर के गोपीनाथ मंदिर से हिमालय रवाना हुई भगवान रुद्रनाथ की डोली (Photo- ETV Bharat)

चमोली: चतुर्थ केदार भगवान रुद्रनाथ की चल विग्रह डोली अपने शीतकालीन गद्दी स्थल गोपीनाथ मंदिर से रुद्रनाथ मंदिर के लिए रवाना हो गई है. बृहस्पतिवार को गोपीनाथ मंदिर में विधि विधान और पूजा अर्चना के साथ रुद्रनाथ जी की चल विग्रह डोली को हक हरूक धारी और मुख्य पुजारी के नेतृत्व में रुद्रनाथ मंदिर के लिए रवाना किया गया. इस दौरान आर्मी के बैंड की धुन के साथ सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे.

भगवान रुद्रनाथ को अर्पित किया नया अनाज: गोपीनाथ मंदिर परिसर में गुरुवार को पुजारी आचार्य वेद प्रकाश भट्ट ने भगवान रुद्रनाथ की चल विग्रह मूर्ति का अभिषेक और वैदिक मंत्रों के साथ पूजा-अर्चना की. इस दौरान स्थानीय ग्रामीणों ने भगवान रुद्रनाथ को नौ-नाज (नया अनाज) अर्पित कर पूजा अर्चना कर कुशलता की मनौतियां मांगी. जिसके पश्चात यहां भगवान रुद्रनाथ को पुजारियों द्वारा भोग लगाने के पश्चात भगवान रुद्रनाथ उत्सव डोली ने अपने शीतकालीन गद्दी स्थल के अधिष्ठाता गोपीनाथ भगवान से विदा लेकर उच्च हिमालयी क्षेत्र के प्रस्थान किया.

Rudranath doli leaves for temple
भगवान रुद्रनाथ की डोली रवाना (Photo- ETV Bharat)

18 मई को खुलेंगे रुद्रनाथ मंदिर के कपाट: 18 मई भगवान रुद्रनाथ के कपाट आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे. मुख्य पुजारी महादेव भट्ट ने बताया कि रुद्रनाथ पंच केदारों में चतुर्थ केदार हैं. उन्होंने बताया कि यहां पर पांडवों को भगवान शिव के मुखार बिंदु के दर्शन हुये थे. महादेव भट्ट ने बताया कि भगवान रुद्रनाथ जी की चल विग्रह डोली गोपीनाथ मंदिर गोपेश्वर से प्रस्थान कर चुकी है, जो आज ल्यूंठी बुग्याल में रात्रि विश्राम करेगी. शुक्रवार के दिन सत्रह मई को रुद्रनाथ जी की डोली चतुर्थ केदार रुद्रनाथ में प्रवेश करेगी. मुख्य पुजारी ने बताया कि 18 मई शनिवार को चतुर्थ केदार भगवान रुद्रनाथ जी के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे.

Lord Rudranath doli
18 मई को खुलेंगे रुद्रनाथ मंदिर के कपाट (Photo- ETV Bharat)

गोपेश्वर से रवाना हुई रुद्रनाथ की डोली: रुद्रनाथ मंदिर मुख्य पुजारी और हक हकूक धारियों ने बताया कि भगवान रुद्रनाथ उत्तराखंड के पांच केदारों में से एक केदार हैं. यह मंदिर भगवान शंकर को समर्पित है. पूरे भारत में यह एकमात्र ऐसा मंदिर है, जहां पर भगवान शंकर के मुख के दर्शन होते हैं. यह मंदिर मुख्य मोटर मार्ग से लगभग 22 किलोमीटर की पैदल दूरी पर स्थित है. ऊंचाई पर दुर्गम रास्ता होने के बावजूद भी हर वर्ष हजारों की संख्या में श्रद्धालु भगवान रुद्रनाथ के दर्शनों के लिए यहां पर पहुंचते हैं. मंदिर पहुंचने समय चारों ओर हरे-भरे बुग्याल और प्राकृतिक नैसर्गिक सौंदर्य से लबालब क्षेत्र दिखाई देते हैं.
ये भी पढ़ें: 18 मई को खुलेंगे चतुर्थ केदार रुद्रनाथ मंदिर के कपाट, पंचांग गणना के बाद घोषित हुई तारीख

गोपेश्वर के गोपीनाथ मंदिर से हिमालय रवाना हुई भगवान रुद्रनाथ की डोली (Photo- ETV Bharat)

चमोली: चतुर्थ केदार भगवान रुद्रनाथ की चल विग्रह डोली अपने शीतकालीन गद्दी स्थल गोपीनाथ मंदिर से रुद्रनाथ मंदिर के लिए रवाना हो गई है. बृहस्पतिवार को गोपीनाथ मंदिर में विधि विधान और पूजा अर्चना के साथ रुद्रनाथ जी की चल विग्रह डोली को हक हरूक धारी और मुख्य पुजारी के नेतृत्व में रुद्रनाथ मंदिर के लिए रवाना किया गया. इस दौरान आर्मी के बैंड की धुन के साथ सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे.

भगवान रुद्रनाथ को अर्पित किया नया अनाज: गोपीनाथ मंदिर परिसर में गुरुवार को पुजारी आचार्य वेद प्रकाश भट्ट ने भगवान रुद्रनाथ की चल विग्रह मूर्ति का अभिषेक और वैदिक मंत्रों के साथ पूजा-अर्चना की. इस दौरान स्थानीय ग्रामीणों ने भगवान रुद्रनाथ को नौ-नाज (नया अनाज) अर्पित कर पूजा अर्चना कर कुशलता की मनौतियां मांगी. जिसके पश्चात यहां भगवान रुद्रनाथ को पुजारियों द्वारा भोग लगाने के पश्चात भगवान रुद्रनाथ उत्सव डोली ने अपने शीतकालीन गद्दी स्थल के अधिष्ठाता गोपीनाथ भगवान से विदा लेकर उच्च हिमालयी क्षेत्र के प्रस्थान किया.

Rudranath doli leaves for temple
भगवान रुद्रनाथ की डोली रवाना (Photo- ETV Bharat)

18 मई को खुलेंगे रुद्रनाथ मंदिर के कपाट: 18 मई भगवान रुद्रनाथ के कपाट आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे. मुख्य पुजारी महादेव भट्ट ने बताया कि रुद्रनाथ पंच केदारों में चतुर्थ केदार हैं. उन्होंने बताया कि यहां पर पांडवों को भगवान शिव के मुखार बिंदु के दर्शन हुये थे. महादेव भट्ट ने बताया कि भगवान रुद्रनाथ जी की चल विग्रह डोली गोपीनाथ मंदिर गोपेश्वर से प्रस्थान कर चुकी है, जो आज ल्यूंठी बुग्याल में रात्रि विश्राम करेगी. शुक्रवार के दिन सत्रह मई को रुद्रनाथ जी की डोली चतुर्थ केदार रुद्रनाथ में प्रवेश करेगी. मुख्य पुजारी ने बताया कि 18 मई शनिवार को चतुर्थ केदार भगवान रुद्रनाथ जी के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे.

Lord Rudranath doli
18 मई को खुलेंगे रुद्रनाथ मंदिर के कपाट (Photo- ETV Bharat)

गोपेश्वर से रवाना हुई रुद्रनाथ की डोली: रुद्रनाथ मंदिर मुख्य पुजारी और हक हकूक धारियों ने बताया कि भगवान रुद्रनाथ उत्तराखंड के पांच केदारों में से एक केदार हैं. यह मंदिर भगवान शंकर को समर्पित है. पूरे भारत में यह एकमात्र ऐसा मंदिर है, जहां पर भगवान शंकर के मुख के दर्शन होते हैं. यह मंदिर मुख्य मोटर मार्ग से लगभग 22 किलोमीटर की पैदल दूरी पर स्थित है. ऊंचाई पर दुर्गम रास्ता होने के बावजूद भी हर वर्ष हजारों की संख्या में श्रद्धालु भगवान रुद्रनाथ के दर्शनों के लिए यहां पर पहुंचते हैं. मंदिर पहुंचने समय चारों ओर हरे-भरे बुग्याल और प्राकृतिक नैसर्गिक सौंदर्य से लबालब क्षेत्र दिखाई देते हैं.
ये भी पढ़ें: 18 मई को खुलेंगे चतुर्थ केदार रुद्रनाथ मंदिर के कपाट, पंचांग गणना के बाद घोषित हुई तारीख

Last Updated : May 16, 2024, 3:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.