ETV Bharat / bharat

कवर्धा में एमपी, सीजी और महाराष्ट्र पुलिस की बड़ी बैठक, नक्सलियों के खिलाफ ज्वाइन ऑपरेशन की तैयारी

Police Officers Meeting in Kawardha रविवार को कवर्धा में एमएमसी जोन पुलिस की बड़ी बैठक हुई. इसमें महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ पुलिस के उच्च अधिकारी शामिल हुए. बैठक में नक्सल विरोधी गतिविधियों के खिलाफ ज्वाइन ऑपरेशन चलाने को लेकर रणनीति बनाई गई. MP CG And Maharashtra Police

MP CG And Maharashtra Police Meeting
कवर्धा में एमएमसी जोन पुलिस की बड़ी बैठक
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 5, 2024, 9:30 AM IST

Updated : Feb 5, 2024, 9:40 AM IST

कवर्धा में एमएमसी जोन पुलिस की बड़ी बैठक

कवर्धा: छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र में बढ़ते नक्सली वारदातों को लेकर अब तीनों राज्यों की पुलिस सख्त रुख अपनाने जा रही है. रविवार को कवर्धा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में तीनों राज्यों के उच्च अधिकारियों की बड़ी बैठक हुई. बैठक में तीनों राज्यों के डीआईडी और अन्य उच्च अधिकारी मौजूद रहे.

नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब देने की तैयारी: इस बैठक में नक्सलियों के खिलाफ ज्वाइन ऑपरेशन चलने को लेकर रणनीति बनाई गई है. साथ ही कई महत्वपूर्ण फैसले भी लिये गए है. बैठक में नक्सलियों के मुमेंट, दैनिक उपयोग के सामान अरेंजमेंट, मुखबिर तंत्र को तोड़ने और हरेक गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने की प्लानिंग की गई है. ताकि किसी तरह के मूवमेंट की सूचना मिलते ही एमएमसी ज़ोन द्वारा ऑपरेशन चलाकर नक्सलियों के खिलाफ कारवाई किया जा सके.

तीनों राज्य के आईजी और डीआईजी रहे मौजूद: इस बैठक में मध्यप्रदेश के आईजी, डीआईजी, बालाघाट एसपी, मंडला एसपी, महाराष्ट्र के आईजी, डीआईजी और तीन जिलों के एसपी और छत्तीसगढ़ आईजी, डीआईजी और कवर्धा एसपी, खैरागढ़ एसपी, राजनांदगांव एसपी समेत कई उच्च अधिकारी के साथ छत्तीसगढ़ के डीजीपी अशोक जुनेजा शामिल हुए.

क्या है एमएमसी जोन ? : मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ पुलिस की ज्वाइन आपरेशन को एमएमसी जोन नाम दिया गया है. एमएमसी जोन के गठन के बाद कई ज्वाइंट आपरेशन भी चलाएं गए हैं. लेकिन बीतें कुछ सालों से तीनों राज्यों की पुलिस ने ज्वाइन ऑपरेशन नहीं किया है. जिसके चलते सीमावर्ती क्षेत्रों में अब फिर से नक्सली वारदात बढ़ने लगी है. जिसे देखते हुए इस एमएमजी जोन को सक्रिय कर ऑपरेशन चलाने की तैयारी है.

बढ़ते नक्सली वारदात पर डीजीपी का बयान: छत्तीसगढ़ डीजीपी अशोक जुनेजा ने बताया कि "बस्तर में नक्सली विरोधी अभियान में हमने काफी तेजी लाई है. उसी प्रकार मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती इलाकों के जंगल में पुलिस को नक्सलियों की मूवमेंट की सूचना पर कारवाई में तेजी लाने के विए तीनों राज्यों की पुलिस और उनके वरिष्ठ अधिकारियों ने मिलकर रणनीति बनाई है. जल्द ही बड़ी कार्रवाई की जाने की तैयारी है.

हम नक्सलियों के मांद में जाकर कारवाई कर रहे हैं, इसलिए नक्सलियों द्वारा अटैक किया जा रहा है. इस कार्रवाई में हमें काफी कामयाबी मिल रही है. अब छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र के ट्राई जंक्शन एरिया में भी इन पर कार्रवाई करने योजना बनाई गई है. - अशोक जुनेजा, डीजीपी, छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ डीजीपी अशोक जुनेजा ने बताया है कि बैठक में लोकसभा चुनाव को लेकर भी चर्चा हुई हैं. जल्द ही तीनों राज्यों की पुलिस की एक और मीटिंग करेगी. जिसमें लोकसभा चुनाव के संबंध में बेसिक इंफॉर्मेशन एक्सचेंज और अपराधियों के एनकाउंटर समेत कई विषयों पर चर्चा होगी.

छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र आज से, राज्यपाल के अभिभाषण से होगी शुरुआत
सुकमा में फिर नक्सलियों से हुआ एनकाउंटर, एक नक्सली ढेर, कांकेर में माओवादियों ने किया IED धमाका
कांकेर में नक्सली मचाना चाहते थे कोहराम, जानिए कहां बनाए थे साजिश के गड्ढे

कवर्धा में एमएमसी जोन पुलिस की बड़ी बैठक

कवर्धा: छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र में बढ़ते नक्सली वारदातों को लेकर अब तीनों राज्यों की पुलिस सख्त रुख अपनाने जा रही है. रविवार को कवर्धा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में तीनों राज्यों के उच्च अधिकारियों की बड़ी बैठक हुई. बैठक में तीनों राज्यों के डीआईडी और अन्य उच्च अधिकारी मौजूद रहे.

नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब देने की तैयारी: इस बैठक में नक्सलियों के खिलाफ ज्वाइन ऑपरेशन चलने को लेकर रणनीति बनाई गई है. साथ ही कई महत्वपूर्ण फैसले भी लिये गए है. बैठक में नक्सलियों के मुमेंट, दैनिक उपयोग के सामान अरेंजमेंट, मुखबिर तंत्र को तोड़ने और हरेक गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने की प्लानिंग की गई है. ताकि किसी तरह के मूवमेंट की सूचना मिलते ही एमएमसी ज़ोन द्वारा ऑपरेशन चलाकर नक्सलियों के खिलाफ कारवाई किया जा सके.

तीनों राज्य के आईजी और डीआईजी रहे मौजूद: इस बैठक में मध्यप्रदेश के आईजी, डीआईजी, बालाघाट एसपी, मंडला एसपी, महाराष्ट्र के आईजी, डीआईजी और तीन जिलों के एसपी और छत्तीसगढ़ आईजी, डीआईजी और कवर्धा एसपी, खैरागढ़ एसपी, राजनांदगांव एसपी समेत कई उच्च अधिकारी के साथ छत्तीसगढ़ के डीजीपी अशोक जुनेजा शामिल हुए.

क्या है एमएमसी जोन ? : मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ पुलिस की ज्वाइन आपरेशन को एमएमसी जोन नाम दिया गया है. एमएमसी जोन के गठन के बाद कई ज्वाइंट आपरेशन भी चलाएं गए हैं. लेकिन बीतें कुछ सालों से तीनों राज्यों की पुलिस ने ज्वाइन ऑपरेशन नहीं किया है. जिसके चलते सीमावर्ती क्षेत्रों में अब फिर से नक्सली वारदात बढ़ने लगी है. जिसे देखते हुए इस एमएमजी जोन को सक्रिय कर ऑपरेशन चलाने की तैयारी है.

बढ़ते नक्सली वारदात पर डीजीपी का बयान: छत्तीसगढ़ डीजीपी अशोक जुनेजा ने बताया कि "बस्तर में नक्सली विरोधी अभियान में हमने काफी तेजी लाई है. उसी प्रकार मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती इलाकों के जंगल में पुलिस को नक्सलियों की मूवमेंट की सूचना पर कारवाई में तेजी लाने के विए तीनों राज्यों की पुलिस और उनके वरिष्ठ अधिकारियों ने मिलकर रणनीति बनाई है. जल्द ही बड़ी कार्रवाई की जाने की तैयारी है.

हम नक्सलियों के मांद में जाकर कारवाई कर रहे हैं, इसलिए नक्सलियों द्वारा अटैक किया जा रहा है. इस कार्रवाई में हमें काफी कामयाबी मिल रही है. अब छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र के ट्राई जंक्शन एरिया में भी इन पर कार्रवाई करने योजना बनाई गई है. - अशोक जुनेजा, डीजीपी, छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ डीजीपी अशोक जुनेजा ने बताया है कि बैठक में लोकसभा चुनाव को लेकर भी चर्चा हुई हैं. जल्द ही तीनों राज्यों की पुलिस की एक और मीटिंग करेगी. जिसमें लोकसभा चुनाव के संबंध में बेसिक इंफॉर्मेशन एक्सचेंज और अपराधियों के एनकाउंटर समेत कई विषयों पर चर्चा होगी.

छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र आज से, राज्यपाल के अभिभाषण से होगी शुरुआत
सुकमा में फिर नक्सलियों से हुआ एनकाउंटर, एक नक्सली ढेर, कांकेर में माओवादियों ने किया IED धमाका
कांकेर में नक्सली मचाना चाहते थे कोहराम, जानिए कहां बनाए थे साजिश के गड्ढे
Last Updated : Feb 5, 2024, 9:40 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.