ETV Bharat / bharat

''विधायक देवेंद्र यादव छोटे मोटे आदमी नहीं हैं, पुलिस ने सोच समझकर एक्शन लिया'' - CM on MLA arrest

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 18, 2024, 3:21 PM IST

भिलाई से कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी पर सीएम साय का पहला बयान सामने आया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि ''देवेंद्र यादव कोई छोटे मोटे आदमी नहीं हैं. देवेंद्र यादव विधायक हैं. पुलिस ने सोच समझकर ही उनके खिलाफ एक्शन लिया होगा.''

MLA Devendra Yadav arrested
पुलिस ने सोच समझकर एक्शन लिया (ETV Bharat)

रायपुर: कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव को शनिवार को भिलाई से गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तारी के बाद रायपुर से लेकर बलौदाबाजार और भिलाई तक जोरदार प्रदर्शन हुआ. कांग्रेस ने विरोध में 20 तारीख को कांग्रेस पार्टी की एक बैठक भी बुलाई है. संभावना जताई जा रही है कि कांग्रेस की इस बैठक में आगे की रणनीति पर पार्टी विचार करेगी. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने पहली बार विधायक की गिरफ्तारी पर बयान दिया है. सीएम ने कहा कि ''देवेंद्र यादव को कोई छोटे मोटे आदमी नहीं हैं, पुलिस ने सोच समझकर ही गिरफ्तार किया होगा.''

देवेंद्र यादव छोटे मोटे आदमी नहीं हैं (ETV Bharat)

''छोटे मोटे आदमी नहीं है देवेंद्र यादव, सोच समझकर हुई होगी गिरफ्तारी'': देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी के बाद से प्रदेश का सियासी पारा ऊबाल पर है. भिलाई से बलौदाबाजार और रायपुर तक कांग्रेस के कार्यकर्ता गुस्से में हैं. नेता प्रतिपक्ष चरणदास मंहत ने तो कांग्रेस की बड़ी बैठक भी बुला ली है. गुढ़ियारी पहुंचे सीएम विष्णु देव साय ने पत्रकारों के सवालों का जवाब दिया. सीएम ने कहा कि ''पुलिस ने जो भी एक्शन लिया है वो सोच समझकर लिया होगा. देवेंद्र यादव विधायक हैं को आम इंसान तो हैं नहीं.''


''पुलिस अपना काम कर रही है. देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी के पीछे कोई राजनीतिक षडयंत्र नहीं है. देवेंद्र यादव विधायक हैं. कोई छोटे मोटे आदमी नहीं हैं. पुलिस जो भी कर रही है सोच समझकर कर रही है''. - विष्णु देव साय, मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़

भिलाई से गिरफ्तार हुए हैं देवेंद्र यादव: विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी भिलाई के उनके आवास से शनिवार को की गई. सुबह से ही बलौदाबाजार पुलिस की टीम उनके घर पर मौजूद थी. पुलिस ने शाम के वक्त उनको गिरफ्तार कर लिया. देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी के विरोध में जमकर बवाल भी हुआ. कल देर रात देवेंद्र यादव को गिरफ्तार पुलिस की टीम बलौदाबाजार पहुंची. कोर्ट में देवेंद्र यादव को पेश किया गया. उसके बाद रायपुर जेल में उनको भेज दिया गया है.

हे भगवान, ऐसा सनकी पिता किसी को मत देना, ये कहानी आपको रुला देगी - father killed daughter
हे भगवान कब बदलेगी यहां की तस्वीर, इसे खटिया नहीं बस्तर का एंबुलेंस कहिए - Call Bastar ambulance
भिलाई से कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव गिरफ्तार, बलौदाबाजार सीजीएम कोर्ट में किया गया पेश, कार्यकर्ता पुलिस से भिड़े - MLA Devendra Yadav arrested

रायपुर: कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव को शनिवार को भिलाई से गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तारी के बाद रायपुर से लेकर बलौदाबाजार और भिलाई तक जोरदार प्रदर्शन हुआ. कांग्रेस ने विरोध में 20 तारीख को कांग्रेस पार्टी की एक बैठक भी बुलाई है. संभावना जताई जा रही है कि कांग्रेस की इस बैठक में आगे की रणनीति पर पार्टी विचार करेगी. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने पहली बार विधायक की गिरफ्तारी पर बयान दिया है. सीएम ने कहा कि ''देवेंद्र यादव को कोई छोटे मोटे आदमी नहीं हैं, पुलिस ने सोच समझकर ही गिरफ्तार किया होगा.''

देवेंद्र यादव छोटे मोटे आदमी नहीं हैं (ETV Bharat)

''छोटे मोटे आदमी नहीं है देवेंद्र यादव, सोच समझकर हुई होगी गिरफ्तारी'': देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी के बाद से प्रदेश का सियासी पारा ऊबाल पर है. भिलाई से बलौदाबाजार और रायपुर तक कांग्रेस के कार्यकर्ता गुस्से में हैं. नेता प्रतिपक्ष चरणदास मंहत ने तो कांग्रेस की बड़ी बैठक भी बुला ली है. गुढ़ियारी पहुंचे सीएम विष्णु देव साय ने पत्रकारों के सवालों का जवाब दिया. सीएम ने कहा कि ''पुलिस ने जो भी एक्शन लिया है वो सोच समझकर लिया होगा. देवेंद्र यादव विधायक हैं को आम इंसान तो हैं नहीं.''


''पुलिस अपना काम कर रही है. देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी के पीछे कोई राजनीतिक षडयंत्र नहीं है. देवेंद्र यादव विधायक हैं. कोई छोटे मोटे आदमी नहीं हैं. पुलिस जो भी कर रही है सोच समझकर कर रही है''. - विष्णु देव साय, मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़

भिलाई से गिरफ्तार हुए हैं देवेंद्र यादव: विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी भिलाई के उनके आवास से शनिवार को की गई. सुबह से ही बलौदाबाजार पुलिस की टीम उनके घर पर मौजूद थी. पुलिस ने शाम के वक्त उनको गिरफ्तार कर लिया. देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी के विरोध में जमकर बवाल भी हुआ. कल देर रात देवेंद्र यादव को गिरफ्तार पुलिस की टीम बलौदाबाजार पहुंची. कोर्ट में देवेंद्र यादव को पेश किया गया. उसके बाद रायपुर जेल में उनको भेज दिया गया है.

हे भगवान, ऐसा सनकी पिता किसी को मत देना, ये कहानी आपको रुला देगी - father killed daughter
हे भगवान कब बदलेगी यहां की तस्वीर, इसे खटिया नहीं बस्तर का एंबुलेंस कहिए - Call Bastar ambulance
भिलाई से कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव गिरफ्तार, बलौदाबाजार सीजीएम कोर्ट में किया गया पेश, कार्यकर्ता पुलिस से भिड़े - MLA Devendra Yadav arrested
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.