आगरा: मिस टीन इंटरनेशनल 2024 प्रतियोगिता में शामिल होने आईं 28 देशों की सुंदरियां गुरुवार को आगरा पहुंचीं. उन्होंने ताजमहल का दीदार किया. करीब डेढ़ घंटे तक सुंदरियों ने ताजमहल के साथ सेल्फी ली. फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी कराई. इसके साथ ही अदाओं के खूब जलवे बिखेरे. उन्होंने कहा कि ताजमहल वाकई कितना सुंदर है. सुंदरियां ताज को एकटक निहारती रहीं. कहा कि इसे बैठ कर बस ही देखती रहूं, यही मन करता है. सुंदरियों ने टूरिस्ट गाइड से ताजमहल के इतिहास के साथ ही पच्चीकारी की जानकारी ली.
बोलीं वाह ताज, सो ब्यूटीफुल : रॉयल गेट से जैसे ही उन्होंने ताजमहल की एक झलक देखी तो खुशी से उछल पड़ीं. वाह ताज, ब्यूटीफुल, अमेजिंग, लवली सिंबल ऑफ लव. ताजमहल देखकर उसे एकटक निहारती रहीx. सुंदरियों को आंखों में जहां ताज महल को निहारने की ललक थी तो जुबान पर ताजमहल की खूबसूरती के चर्चे थे.
फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी कराई : 28 देशों की हसीनाएं जब ताजमहल पहुंचीं तो उन्होंने टूरिस्ट गाइड से ताजमहल के इतिहास, मुगल बादशाह शाहजहां और उनकी बेगम मुमताज की प्यार की कहानी के साथ ही इमारत की पच्चीकारी के बारे में जानकारी दी. ताजमहल परिसर में घूमते समय सुंदरियां ताज की सुंदरता में खोई रहीं. सुंदरियों ने रॉयल गेट के साथ ही वीडियो प्लेटफार्म और सेंट्रल टैंक पर अलग-अलग अंदाज में फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी कराई. सेल्फी ली. पर्यटकों में भी सुंदरियों के साथ सेल्फी लेने की होड़ लगी रही.
यह भी पढ़ें: ताजमहल में गूंजा ओम; योग दिवस 2024 पर बच्चे-बूढ़े और जवानों ने किए आसन, ली शपथ
यह भी पढ़ें: बकरीद पर खास तोहफा, आज ताजमहल में फ्री रहेगी एंट्री, योग दिवस पर भी सभी स्मारक रहेंगे फ्री