ETV Bharat / bharat

विश्वनाथ धाम कॉरिडोर से सटे सपा नेता के घर पर बदमाशों का तांडव, परिजनों को जमकर पीटा, फायरिंग, पत्नी-बच्चे को लगी गोली - Firing at SP leader house

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 30, 2024, 5:47 PM IST

दशाश्वमेध थाना क्षेत्र में विश्वानाथ धाम कॉरिडोर के पास ही रहने वाले सपा नेता के घर पर रविवार को नकाबपोश बदमाशों ने जमकर तांडव किया. करीब 25 की संख्या में पहुंचे बदमाशों ने पहले परिवारवालों को जमकर पीटा, इसके बाद फायरिंग की.

विश्वनाथ धाम कॉरिडोर से सटे सपा नेता के घर पर बदमाशों का तांडव
विश्वनाथ धाम कॉरिडोर से सटे सपा नेता के घर पर बदमाशों का तांडव (photo credit etv bharat)

विश्वनाथ धाम कॉरिडोर से सटे सपा नेता के घर पर बदमाशों का तांडव (video credit etv bharat)

वाराणसी : दशाश्वमेध थाना क्षेत्र में विश्वानाथ धाम कॉरिडोर के पास ही रहने वाले सपा नेता के घर पर रविवार को नकाबपोश बदमाशों ने जमकर तांडव किया. करीब 25 की संख्या में पहुंचे बदमाशों ने पहले परिवारवालों को जमकर पीटा, इसके बाद फायरिंग की. गोली लगने से सपा नेता की पत्नी, 7 साल का भतीजा व एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया. घायलों में पत्नी की हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस ने बदमाशों की धरपकड़ के लिए पूरे इलाके को सील कर दिया है. साथ ही एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.

विश्वनाथ कॉरिडोर से सटा है सपा नेता घर

घटना दशाश्वमेध थाना क्षेत्र के मीरगंज इलाके की है. यहां सपा नेता और पूर्व पार्षद विजय यादव के घर पर रविवार को करीब 25 की संख्या में नकाबपोश बदमाश पहुंचे. बदमाशों ने पहले परिवार के साथ मारपीट की. उसके बाद ताबड़तोड़ फायरिंग की. गोली लगने से घर में मौजूद विजय यादव की पत्नी किरण, 7 वर्ष के भतीजे समेत तीन लोग घायल हो गए. सपा नेता विजय यादव के मुताबिक उनका मकान विश्वनाथ कॉरिडोर से सटा हुआ है. पूरे धाम में लगभग 10,000 से ज्यादा सुरक्षाकर्मी तैनात हैं. फिर भी बदमाशों ने फायरिंग की घटना को अंजाम दिया.

दुकान पर नहीं मिले तो घर पर बोला धावा

वह कहते हैं कि बदमाश पहले उनकी दुकान पर पहुंचे, जब वह नहीं मिले तो 25 की संख्या में उनके घर पहुंचे. पत्थर बाजी की और परिवार के लोगों के साथ मारपीट की. इसके बाद कई राउंड फायरिंग की, जिसमें उनकी पत्नी किरण, उनके भतीजे व एक अन्य को गोली लगी है. इसके साथ ही दो अन्य लोग घायल हो गए हैं. बताया कि मारपीट के दौरान भाग रहे एक व्यक्ति को मोहल्ले के लोगों ने पकड़ लिया, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वह इस घटना से पूरी तरीके से सहमे हुए हैं. कहा कि मोहल्ले के ही कुछ मनबढ़ युवा हैं, जो गुंडा टैक्स वसूलने के लिए घूमते रहते हैं. आए दिन असलहे लहराते हैं. जिसको लेकर की उन्होंने थाने में इसके पहले कंप्लेन भी की थी, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हुई.

बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन

इस बारे में संयुक्त पुलिस आयुक्त डॉक्टर के. एजीलरसन ने बताया कि गोली चलने की घटना की सूचना मिली है. मौके पर कई थानों की फोर्स तैनात है. मैं स्वयं मौके पर आया हूं. अभी कुछ भी कहना जल्दबाज़ी होगी. मामले की जांच की जा रही है. इसको लेकर के बाकायदा टीमों का गठन कर दिया गया है. घायलों को मंडलीय अस्पताल भेजा गया था, जहां से कुछ को ट्रामा सेंटर के लिए रेफर किया गया है. मामले की जांच के बाद ही तस्वीर साफ हो पाएगी, जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें :वाराणसी में आपसी विवाद में चली गोली, 7 साल के बच्चे समेत तीन लोग घायल

विश्वनाथ धाम कॉरिडोर से सटे सपा नेता के घर पर बदमाशों का तांडव (video credit etv bharat)

वाराणसी : दशाश्वमेध थाना क्षेत्र में विश्वानाथ धाम कॉरिडोर के पास ही रहने वाले सपा नेता के घर पर रविवार को नकाबपोश बदमाशों ने जमकर तांडव किया. करीब 25 की संख्या में पहुंचे बदमाशों ने पहले परिवारवालों को जमकर पीटा, इसके बाद फायरिंग की. गोली लगने से सपा नेता की पत्नी, 7 साल का भतीजा व एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया. घायलों में पत्नी की हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस ने बदमाशों की धरपकड़ के लिए पूरे इलाके को सील कर दिया है. साथ ही एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.

विश्वनाथ कॉरिडोर से सटा है सपा नेता घर

घटना दशाश्वमेध थाना क्षेत्र के मीरगंज इलाके की है. यहां सपा नेता और पूर्व पार्षद विजय यादव के घर पर रविवार को करीब 25 की संख्या में नकाबपोश बदमाश पहुंचे. बदमाशों ने पहले परिवार के साथ मारपीट की. उसके बाद ताबड़तोड़ फायरिंग की. गोली लगने से घर में मौजूद विजय यादव की पत्नी किरण, 7 वर्ष के भतीजे समेत तीन लोग घायल हो गए. सपा नेता विजय यादव के मुताबिक उनका मकान विश्वनाथ कॉरिडोर से सटा हुआ है. पूरे धाम में लगभग 10,000 से ज्यादा सुरक्षाकर्मी तैनात हैं. फिर भी बदमाशों ने फायरिंग की घटना को अंजाम दिया.

दुकान पर नहीं मिले तो घर पर बोला धावा

वह कहते हैं कि बदमाश पहले उनकी दुकान पर पहुंचे, जब वह नहीं मिले तो 25 की संख्या में उनके घर पहुंचे. पत्थर बाजी की और परिवार के लोगों के साथ मारपीट की. इसके बाद कई राउंड फायरिंग की, जिसमें उनकी पत्नी किरण, उनके भतीजे व एक अन्य को गोली लगी है. इसके साथ ही दो अन्य लोग घायल हो गए हैं. बताया कि मारपीट के दौरान भाग रहे एक व्यक्ति को मोहल्ले के लोगों ने पकड़ लिया, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वह इस घटना से पूरी तरीके से सहमे हुए हैं. कहा कि मोहल्ले के ही कुछ मनबढ़ युवा हैं, जो गुंडा टैक्स वसूलने के लिए घूमते रहते हैं. आए दिन असलहे लहराते हैं. जिसको लेकर की उन्होंने थाने में इसके पहले कंप्लेन भी की थी, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हुई.

बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन

इस बारे में संयुक्त पुलिस आयुक्त डॉक्टर के. एजीलरसन ने बताया कि गोली चलने की घटना की सूचना मिली है. मौके पर कई थानों की फोर्स तैनात है. मैं स्वयं मौके पर आया हूं. अभी कुछ भी कहना जल्दबाज़ी होगी. मामले की जांच की जा रही है. इसको लेकर के बाकायदा टीमों का गठन कर दिया गया है. घायलों को मंडलीय अस्पताल भेजा गया था, जहां से कुछ को ट्रामा सेंटर के लिए रेफर किया गया है. मामले की जांच के बाद ही तस्वीर साफ हो पाएगी, जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें :वाराणसी में आपसी विवाद में चली गोली, 7 साल के बच्चे समेत तीन लोग घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.