ETV Bharat / bharat

खालिस्तानी बताकर सिख युवक से सरेआम मारपीट...आरोपियों का सुराग देने पर 10 हजार का इनाम...सियासत में भी आया उफान - Sikh youth beaten in Kaithal

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jun 12, 2024, 8:05 PM IST

Miscreants beat up a Sikh youth by calling him a Khalistani in Kaithal : हरियाणा के कैथल में सिख युवक को खालिस्तानी बताकर उससे मारपीट का मामला सामने आया है. बीच सड़क पर सिख युवक के साथ बाइक सवार बदमाशों ने मारपीट की. वहीं पूरे मामले में एफआईआर दर्ज करने के बाद आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है. साथ ही मामले में एसआईटी की टीम बना दी गई है और आरोपियों का सुराग देने पर 10 हजार रुपए के इनाम का भी ऐलान कर दिया गया है.

Miscreants beat up a Sikh youth by calling him a Khalistani in Kaithal of Haryana  along with SIT investigation a reward of Rs 10000 was announced
खालिस्तानी बताकर सिख युवक से सरेआम मारपीट (Etv Bharat)

कैथल : हरियाणा के कैथल में सिख युवक को खालिस्तानी बताकर बाइक सवार बदमाशों ने मारपीट की और मौके से फरार हो गए हैं. वहीं पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है और बदमाशों का सुराग देने वालों के लिए 10 हजार रुपए के इनाम का भी ऐलान कर दिया गया है. साथ ही मामले में एसआईटी का गठन भी कर दिया गया है. वहीं हरियाणा में पूरे मामले में सियासत भी शुरू हो गई है.

सिख युवक को खालिस्तानी बताकर मारपीट : कैथल में दो अज्ञात बदमाशों ने सिख युवक को खालिस्तानी बताते हुए उसके साथ जमकर मारपीट की. बताया जा रहा है कि घटना मंगलवार देर रात 9 बजे की है. डीसी रेजिडेंसी से मात्र डेढ़ सौ मीटर की दूरी पर बदमाशों ने सिख युवक के साथ मारपीट की. घटना में घायल सुखविंदर सिंह ने बताया कि वे देर रात अपनी गाड़ी से घर जा रहे थे, तभी रेलवे क्रॉसिंग पर अचानक दो युवक पीछे से आए और उन्होंने कहा कि खालिस्तानी जल्दी से अपनी बाइक आगे निकाल. इस पर सुखविंदर में कहा कि आप ऐसा क्यों बोल रहे हैं. इसके बाद उनमें झगड़ा शुरू हो गया और दोनों युवकों ने पीछे से ईंट मारकर सुखविंदर सिंह को घायल कर दिया. तभी वहां से गुजर रहे जेजेपी नेता राजू ढुल ने आकर सिख युवक को बदमाशों से छुड़वाया और मौके पर पुलिस को कॉल करके घटना की जानकारी दी. इसके बाद पुलिस ने घायल युवक को इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया.

कैथल में खालिस्तानी बताकर युवक से मारपीट (ETV BHARAT)

SIT गठन के साथ इनाम का ऐलान : वहीं मारपीट के मामले में एफआईआर दर्ज करने के बाद 5 सदस्यीय एसआईटी का गठन कर दिया गया है. साथ ही आरोपी युवकों के बारे में सुराग देने पर 10 हजार रुपए का इनाम देने का भी ऐलान कर दिया गया है. वहीं पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है और आरोपियों को पकड़ने की कोशिशें जारी है. वहीं पूरे मामले में पर सियासत भी शुरू हो गई है. विपक्ष ने पूरे मामले को लेकर बीजेपी सरकार को घेरा है. वहीं पूरे मामले पर पलटवार करते हुए हरियाणा के कृषि मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने कहा है कि हमारी विचारधारा पर कांग्रेस सवाल न उठाए. पहले वो अपना इतिहास देख ले. हमारी सिख पंथ के प्रति, सिख गुरुओं के प्रति और सिख विचार के प्रति अपार श्रद्धा है और पूरे मामले में दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.

सिख युवक से मारपीट मामले में इनाम का ऐलान (ETV BHARAT)

कैथल : हरियाणा के कैथल में सिख युवक को खालिस्तानी बताकर बाइक सवार बदमाशों ने मारपीट की और मौके से फरार हो गए हैं. वहीं पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है और बदमाशों का सुराग देने वालों के लिए 10 हजार रुपए के इनाम का भी ऐलान कर दिया गया है. साथ ही मामले में एसआईटी का गठन भी कर दिया गया है. वहीं हरियाणा में पूरे मामले में सियासत भी शुरू हो गई है.

सिख युवक को खालिस्तानी बताकर मारपीट : कैथल में दो अज्ञात बदमाशों ने सिख युवक को खालिस्तानी बताते हुए उसके साथ जमकर मारपीट की. बताया जा रहा है कि घटना मंगलवार देर रात 9 बजे की है. डीसी रेजिडेंसी से मात्र डेढ़ सौ मीटर की दूरी पर बदमाशों ने सिख युवक के साथ मारपीट की. घटना में घायल सुखविंदर सिंह ने बताया कि वे देर रात अपनी गाड़ी से घर जा रहे थे, तभी रेलवे क्रॉसिंग पर अचानक दो युवक पीछे से आए और उन्होंने कहा कि खालिस्तानी जल्दी से अपनी बाइक आगे निकाल. इस पर सुखविंदर में कहा कि आप ऐसा क्यों बोल रहे हैं. इसके बाद उनमें झगड़ा शुरू हो गया और दोनों युवकों ने पीछे से ईंट मारकर सुखविंदर सिंह को घायल कर दिया. तभी वहां से गुजर रहे जेजेपी नेता राजू ढुल ने आकर सिख युवक को बदमाशों से छुड़वाया और मौके पर पुलिस को कॉल करके घटना की जानकारी दी. इसके बाद पुलिस ने घायल युवक को इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया.

कैथल में खालिस्तानी बताकर युवक से मारपीट (ETV BHARAT)

SIT गठन के साथ इनाम का ऐलान : वहीं मारपीट के मामले में एफआईआर दर्ज करने के बाद 5 सदस्यीय एसआईटी का गठन कर दिया गया है. साथ ही आरोपी युवकों के बारे में सुराग देने पर 10 हजार रुपए का इनाम देने का भी ऐलान कर दिया गया है. वहीं पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है और आरोपियों को पकड़ने की कोशिशें जारी है. वहीं पूरे मामले में पर सियासत भी शुरू हो गई है. विपक्ष ने पूरे मामले को लेकर बीजेपी सरकार को घेरा है. वहीं पूरे मामले पर पलटवार करते हुए हरियाणा के कृषि मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने कहा है कि हमारी विचारधारा पर कांग्रेस सवाल न उठाए. पहले वो अपना इतिहास देख ले. हमारी सिख पंथ के प्रति, सिख गुरुओं के प्रति और सिख विचार के प्रति अपार श्रद्धा है और पूरे मामले में दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.

सिख युवक से मारपीट मामले में इनाम का ऐलान (ETV BHARAT)

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : प्याज तूने क्या किया ?...हाफ सेंचुरी के बाद तेज़ी से बढ़ रहा सेंचुरी की ओर...निकल रहे लोगों के आंसू...जानिए क्या है वजह ?

ये भी पढ़ें : आग के काले धुएं से छुपा आसमान...फैक्ट्री में लाखों का माल जलकर राख...कई घंटों बाद भी आग बेकाबू

ये भी पढ़ें : सावधान !...कोल्ड ड्रिंक पिलाकर कर डाला रेप...फिर शुरू हुआ ब्लैकमेलिंग का "गंदा" खेल...

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.