कोरबा: बालको थाने में ट्रांसजेंडर ने अपने साथ हुए शारीरिक शोषण की शिकायत दर्ज कराई है. दर्ज शिकायत में फरियादी ने कहा है कि लिव-इन रिलेशनशिप में रहे रहे शख्स ने उसके साथ धोखा किया है. पुलिस में दर्ज शिकायत के मुताबिक आरोपी युवक ने उसके साथ शारीरिक शोषण किया. मकान बनाने के नाम पर उससे पैसे ऐंठे. फरियादी के गहने जेवर भी ले लिए. इसके बदले में युवक लगातार पीड़ित को शादी का झांसा देता रहा. धोखा देने वाला युवक पिछले एक महीने से फरार है. अपने साथ हुए शोषण और ठगी की शिकायत ट्रांसजेंडर ने बालको नगर थाने में दर्ज कराई है.
ट्रांसजेंडर से शादी के नाम पर धोखा: शिकायतकर्ता ट्रांसजेंडर का कहना है कि वो लिव इन में अपने दोस्त के साथ पांच साल से है. युवक लगातार शादी का झांसा देकर उसके साथ गलत काम करता रहा. जब उसने शादी का दबाव बनाया तो उसे जान से मारने की धमकी और फरार हो गया. पीड़ित का कहना है कि जब वो युवक का पता करने के लिए उसके घर गई तो वहां से भी घरवालों ने भगा दिया. बालको नगर थाने में शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस भी अब युवक की पतासाजी करने में जुट गई है.
''मेरे साथ एक लड़का था जो मेरे साथ पांच साल से साथ रह रहा था. मुझसे घर बनाने के लिए उसने पैसे भी लिए थे. एक महीने से वो लड़का अब अपने घर से लापता है. मैंने बालको नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है. जब हम रायपुर में रहते थे उस वक्त मैंने घर बनाने के लिए उसे अपने गहने दे दिए. अब वो शादी से इनकार कर रहा है. घर से भी फरार है. लड़के के घरवाले मुझे जान से मारने की धमकी देते हैं.'' - पीड़ित
''18 मई को शिकायत दर्ज हुई थी. पीड़ित का शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है. आरोपी की पतासाजी की जा रही है. युवक की जानकारी के लिए सायबर सेल की भी मदद ली जा रही है. फिलहाल युवक का पता नहीं चल पाया है''. - नेहा वर्मा, एडिशनल एसपी, कोरबा
16 लाख का चूना लगाकर फरार: पीड़ित की मानें तो युवक ने ट्रांसजेंडर से मकान बनाने के नाम पर 15 से 16 लाख रुपए लिए हैं. जिसमें पीड़ित के जेवरात भी शामिल हैं. युवक ने थर्डजेंडर से मिले पैसों से मकान बनाया और फरार हो गया. पुलिस ने युवक के खिलाफ धारा 377 के तहत मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरु कर दी है.