ETV Bharat / bharat

PM मोदी को जेल भेजने वाले बयान पर भड़कीं मीसा, बोलीं- BJP का एजेंडा सेट मत कीजिए - lok sabha election 2024

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 12, 2024, 12:27 PM IST

Updated : Apr 12, 2024, 1:47 PM IST

Misa Bharti Clarification: PM मोदी पर अपनी टिप्पणी पर RJD सांसद मीसा भारती ने सफाई दी है. उन्होंने कहा कि मैंने कहा था कि सुप्रीम कोर्ट ने टिप्पणी की है कि चुनावी बॉन्ड असंवैधानिक है. उस पर मैंने कहा था कि अगर हमारी सरकार सत्ता में आएगी तो हम जांच कराएंगे और दोषियों को सजा मिलेगी. मेरे बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया.

पीएम को जेल भेजने वाले बयान पर मीसा भारती ने दी सफाई
पीएम को जेल भेजने वाले बयान पर मीसा भारती ने दी सफाई
राजद सांसद मीसा भारती

पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर दिए अपने बयान पर लालू यादव की बेटी और पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से आरजेडी की प्रत्याशी मीसा भारती ने प्रतिक्रिया देते हुए मीडिया पर जमकर निशाना साधा और बयान को तोड़ मरोड़कर पेश करने का आरोप लगाया है. मीसा भारती ने कहा कि मीडिया को मेरा पूरा बयान दिखाना चाहिए. हमने यह कहा था कि इलेक्टोरल बांड पर जांच होगी तो आगे निश्चित तौर पर इसमें कार्रवाई भी होगी.

अपने बयान पर मीसा भारती ने दी सफाई: मीसा भारती ने कहा कि मीडिया एजेंडा सेट नहीं कर सकती. एजेंडा सेट पक्ष विपक्ष दोनों को करना चाहिए और मीडिया जिस तरीके से एजेंडा सेट कर रही है यह बिल्कुल गलत है. उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि हमने यह नहीं कहा था कि जेल जाएंगे. हमने यह कहा था की जांच होगी तो देखा जाएगा और मीडिया ने पूरे मामले को तोड़ मरोड़कर पेश किया है.

पाटलीपुत्र सीट से आरजेडी उम्मीदवार मीसा भारती
पाटलीपुत्र सीट से आरजेडी उम्मीदवार मीसा भारती

"प्रधानमंत्री जी, बीजेपी लगातार विपक्ष पर ईडी सीबीआई से कार्रवाई करवा रहे हैं. मुद्दा तो है ही नहीं, पीएम के पास कोई मुद्दा नहीं है. महंगाई,बेरोजगारी पर कोई बात कर रहे हैं? मेरे बयान को गलत तरीके से पेश किया गया है. मीडिया बीजेपी का एजेंडा सेट कर रही है, जनता के सामने यह नहीं चलेगा. मैंने इलेक्टोर बांड पर कहा था कि सरकार आई तो जांच करवाएंगे."- मीसा भारती, आरजेडी सांसद

नीतीश पर मीसा का तंज: इस दौरान नीतीश कुमार के द्वारा रोड शो किए जाने पर मीसा भारती कुछ भी कहने से बचती रहीं और कहा कि वह हमारे अभिभावक हैं. निश्चित तौर पर रोड शो कर रहे हैं तो करने दीजिए वह हमारे गार्जियन है. हालांकि मीसा भारती ने नीतीश पर कटाक्ष भी किया और कहा कि ये यात्रा चार हजार या चार लाख पार कराने निकली है. मीसा भारती ने साफ-साफ कहा कि रोजगार पर अगर किसी ने काम किया है तो वह तेजस्वी यादव ने किया है और काम करके दिखाया है.

'इस तरह का बयान देने पर शर्म आनी चाहिए'- विजय सिन्हा: वहीं मीसा भारती के बयान के बाद से बीजेपी हमलावर है. बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने पीएम को लेकर विवादित बयान पर कहा कि उनके परिवार को जेल में कांग्रेस के लोगों ने बंद किया था. आज उसी के साथ गलबहिया करके उसके गोद में बैठकर बयान दे रहे हैं. ऐसे लोगों को इस तरह का बयान देने में शर्म लगनी चाहिए.

"जो लोग भ्रष्टाचार के विरुद्ध लोक नायक जयप्रकाश नारायण के समक्ष शपथ लेकर आए थे कि जाति मुक्ति समाज और भ्रष्टाचार मुक्त देश बनाएंगे, वो महलों के राजा कैसे बने? चपरासी क्वार्टर से कैसे महल पहुंच गए? जिस फार्म हाउस में रहते हैं, कैसे आया? संवैधानिक संस्था यही तो पूछ रहा है. जवाब देने की बजाय मां भारती के ईमानदार बेटे को जेल भेजने की बात कह रहे हैं. यह सपना भूल जाइये."- विजय सिन्हा, उपमुख्यमंत्री,बिहार

मीसा भारती ने क्या कहा था? : मनेर में महागठबंधन की उम्मीदवार सह आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती ने चुनाव प्रचार के दौरान कहा था कि बीजेपी हम पर परिवारवाद का आरोप लगाती है. इलेक्टोरल बॉन्ड पर जवाब कौन देगा? अगर हमारी सरकार बनी तो प्रधानमंत्री से लेकर बीजेपी के नेता को जेल भेजा जाएगा.

इसे भी पढ़ें- 'हमारी सरकार बनी तो पीएम और BJP के कई मंत्री जाएंगे जेल', बोलीं मीसा भारती- 'इनको चुनाव के वक्त याद आता है बिहार' - lok sabha election 2024

राजद सांसद मीसा भारती

पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर दिए अपने बयान पर लालू यादव की बेटी और पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से आरजेडी की प्रत्याशी मीसा भारती ने प्रतिक्रिया देते हुए मीडिया पर जमकर निशाना साधा और बयान को तोड़ मरोड़कर पेश करने का आरोप लगाया है. मीसा भारती ने कहा कि मीडिया को मेरा पूरा बयान दिखाना चाहिए. हमने यह कहा था कि इलेक्टोरल बांड पर जांच होगी तो आगे निश्चित तौर पर इसमें कार्रवाई भी होगी.

अपने बयान पर मीसा भारती ने दी सफाई: मीसा भारती ने कहा कि मीडिया एजेंडा सेट नहीं कर सकती. एजेंडा सेट पक्ष विपक्ष दोनों को करना चाहिए और मीडिया जिस तरीके से एजेंडा सेट कर रही है यह बिल्कुल गलत है. उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि हमने यह नहीं कहा था कि जेल जाएंगे. हमने यह कहा था की जांच होगी तो देखा जाएगा और मीडिया ने पूरे मामले को तोड़ मरोड़कर पेश किया है.

पाटलीपुत्र सीट से आरजेडी उम्मीदवार मीसा भारती
पाटलीपुत्र सीट से आरजेडी उम्मीदवार मीसा भारती

"प्रधानमंत्री जी, बीजेपी लगातार विपक्ष पर ईडी सीबीआई से कार्रवाई करवा रहे हैं. मुद्दा तो है ही नहीं, पीएम के पास कोई मुद्दा नहीं है. महंगाई,बेरोजगारी पर कोई बात कर रहे हैं? मेरे बयान को गलत तरीके से पेश किया गया है. मीडिया बीजेपी का एजेंडा सेट कर रही है, जनता के सामने यह नहीं चलेगा. मैंने इलेक्टोर बांड पर कहा था कि सरकार आई तो जांच करवाएंगे."- मीसा भारती, आरजेडी सांसद

नीतीश पर मीसा का तंज: इस दौरान नीतीश कुमार के द्वारा रोड शो किए जाने पर मीसा भारती कुछ भी कहने से बचती रहीं और कहा कि वह हमारे अभिभावक हैं. निश्चित तौर पर रोड शो कर रहे हैं तो करने दीजिए वह हमारे गार्जियन है. हालांकि मीसा भारती ने नीतीश पर कटाक्ष भी किया और कहा कि ये यात्रा चार हजार या चार लाख पार कराने निकली है. मीसा भारती ने साफ-साफ कहा कि रोजगार पर अगर किसी ने काम किया है तो वह तेजस्वी यादव ने किया है और काम करके दिखाया है.

'इस तरह का बयान देने पर शर्म आनी चाहिए'- विजय सिन्हा: वहीं मीसा भारती के बयान के बाद से बीजेपी हमलावर है. बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने पीएम को लेकर विवादित बयान पर कहा कि उनके परिवार को जेल में कांग्रेस के लोगों ने बंद किया था. आज उसी के साथ गलबहिया करके उसके गोद में बैठकर बयान दे रहे हैं. ऐसे लोगों को इस तरह का बयान देने में शर्म लगनी चाहिए.

"जो लोग भ्रष्टाचार के विरुद्ध लोक नायक जयप्रकाश नारायण के समक्ष शपथ लेकर आए थे कि जाति मुक्ति समाज और भ्रष्टाचार मुक्त देश बनाएंगे, वो महलों के राजा कैसे बने? चपरासी क्वार्टर से कैसे महल पहुंच गए? जिस फार्म हाउस में रहते हैं, कैसे आया? संवैधानिक संस्था यही तो पूछ रहा है. जवाब देने की बजाय मां भारती के ईमानदार बेटे को जेल भेजने की बात कह रहे हैं. यह सपना भूल जाइये."- विजय सिन्हा, उपमुख्यमंत्री,बिहार

मीसा भारती ने क्या कहा था? : मनेर में महागठबंधन की उम्मीदवार सह आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती ने चुनाव प्रचार के दौरान कहा था कि बीजेपी हम पर परिवारवाद का आरोप लगाती है. इलेक्टोरल बॉन्ड पर जवाब कौन देगा? अगर हमारी सरकार बनी तो प्रधानमंत्री से लेकर बीजेपी के नेता को जेल भेजा जाएगा.

इसे भी पढ़ें- 'हमारी सरकार बनी तो पीएम और BJP के कई मंत्री जाएंगे जेल', बोलीं मीसा भारती- 'इनको चुनाव के वक्त याद आता है बिहार' - lok sabha election 2024

Last Updated : Apr 12, 2024, 1:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.