ETV Bharat / bharat

स्कूल में मौज-मस्ती करने पर छात्रा की बुरी तरह से पिटाई! लड़की ICU में भर्ती, मामला दर्ज - PALGHAR STUDENT BEATEN BY TEACHER

महाराष्ट्र में प्राइवेट ट्यूशन क्लास की टीचर ने छात्रा की पिटाई इसलिए कर दी क्योंकि वह मौज-मस्ती कर रही थी. गंभीर रूप से घायल लड़की का इलाज एक प्राइवेट अस्पताल के आईसीयू में चल रहा है.

tulij police station
तुलिंज पुलिस स्टेशन (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 23, 2024, 3:30 PM IST

Updated : Oct 23, 2024, 3:38 PM IST

पालघर: महाराष्ट्र के पालघर जिले में एक प्राइवेट ट्यूशन टीचर ने एक पांचवीं क्लास की छात्रा को बड़ी बेरहमी से पिटाई कर दी. लड़की को गंभीर हालत में मुंबई के एक प्राइवेट अस्पताल के आईसीयू में एडमिट कराया गया है. वहीं पुलिस ने आरोपी टीचर के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. मामला नालासोपारा के ओसवाल नगर की है.

खबर के मुताबिक, मामला 5 अक्टूबर का बताया जा रहा है. छात्रा ट्यूशन क्लास के वक्त मौज-मस्ती कर रही थी. इसी एक मामूली सी वजह से ट्यूशन टीचरछोटी सी बच्ची से नाराज हो गई और उसकी जमकर पिटाई कर दी. नालासोपारा के ओसवाल नगर की रहने वाली यह बच्ची पिछले सात दिनों से आईसीयू में मौत से जंग लड़ रही है. वहीं डॉक्टर लड़की की इलाज में जुटे हुए हैं. आरोपी टीचर का नाम रीना सिंह बताया जा रहा है. इस मामले में तुलिंज पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर टीचर को पुलिस ने नोटिस दिया है.

वहीं, इस घटना के काफी दिन बीत जाने के बाद भी आरोपी टीचर की गिरफ्तारी नहीं होने से परिजन और स्थानीय लोगों में नाराजगी देखी जा रही है. खबर के मुताबिक, परिवार वालों को बच्ची के इलाज में प्रतिदिन 25 हजार रुपये का खर्च करना पड़ रह है. वहीं, आर्थिक तौर पर कमजोर होने के कारण पीड़ित परिवार वाले सामाजिक संगठन से मदद की मांग कर रहे हैं. साथ ही आरोपी महिला टीचर के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग भी परिवार वाले कर रहे हैं.

खबर के मुताबिक, वसई तालुका में कई स्कूल अनधिकृत हैं. इसी वजह से छात्रों की सुरक्षा का मुद्दा सामने आया है क्योंकि उन पर कोई नियंत्रण नहीं है. पीड़िता के पिता अंबाराम ने कहा कि मेरी बेटी का अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई में इलाज चल रहा है. वह वेंटिलेटर पर है. इस बीच, रत्ना सिंह के खिलाफ तुलिंज पुलिस स्टेशन में किशोर न्याय (बच्चों की देखभाल और संरक्षण) अधिनियम की धारा 125 (ए) (बी) और अधिनियम 75 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

पुलिस का कहना है कि, उन्होंने संबंधित शिक्षक को नोटिस भेजा है और आगे की जांच चल रही है. इस बीच जब ईटीवी भारत के प्रतिनिधियों ने एरिना क्लासेस के डायरेक्टर से बात करने की कोशिश की तो उन्होंने यह कहकर अपना पल्ला झाड़ लिया कि उन्होंने मारपीट नहीं की है. लेकिन उन्होंने कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया.

ये भी पढ़ें: तीन साल की बच्ची के यौन शोषण मामले में आरोपी दोषी करार

पालघर: महाराष्ट्र के पालघर जिले में एक प्राइवेट ट्यूशन टीचर ने एक पांचवीं क्लास की छात्रा को बड़ी बेरहमी से पिटाई कर दी. लड़की को गंभीर हालत में मुंबई के एक प्राइवेट अस्पताल के आईसीयू में एडमिट कराया गया है. वहीं पुलिस ने आरोपी टीचर के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. मामला नालासोपारा के ओसवाल नगर की है.

खबर के मुताबिक, मामला 5 अक्टूबर का बताया जा रहा है. छात्रा ट्यूशन क्लास के वक्त मौज-मस्ती कर रही थी. इसी एक मामूली सी वजह से ट्यूशन टीचरछोटी सी बच्ची से नाराज हो गई और उसकी जमकर पिटाई कर दी. नालासोपारा के ओसवाल नगर की रहने वाली यह बच्ची पिछले सात दिनों से आईसीयू में मौत से जंग लड़ रही है. वहीं डॉक्टर लड़की की इलाज में जुटे हुए हैं. आरोपी टीचर का नाम रीना सिंह बताया जा रहा है. इस मामले में तुलिंज पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर टीचर को पुलिस ने नोटिस दिया है.

वहीं, इस घटना के काफी दिन बीत जाने के बाद भी आरोपी टीचर की गिरफ्तारी नहीं होने से परिजन और स्थानीय लोगों में नाराजगी देखी जा रही है. खबर के मुताबिक, परिवार वालों को बच्ची के इलाज में प्रतिदिन 25 हजार रुपये का खर्च करना पड़ रह है. वहीं, आर्थिक तौर पर कमजोर होने के कारण पीड़ित परिवार वाले सामाजिक संगठन से मदद की मांग कर रहे हैं. साथ ही आरोपी महिला टीचर के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग भी परिवार वाले कर रहे हैं.

खबर के मुताबिक, वसई तालुका में कई स्कूल अनधिकृत हैं. इसी वजह से छात्रों की सुरक्षा का मुद्दा सामने आया है क्योंकि उन पर कोई नियंत्रण नहीं है. पीड़िता के पिता अंबाराम ने कहा कि मेरी बेटी का अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई में इलाज चल रहा है. वह वेंटिलेटर पर है. इस बीच, रत्ना सिंह के खिलाफ तुलिंज पुलिस स्टेशन में किशोर न्याय (बच्चों की देखभाल और संरक्षण) अधिनियम की धारा 125 (ए) (बी) और अधिनियम 75 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

पुलिस का कहना है कि, उन्होंने संबंधित शिक्षक को नोटिस भेजा है और आगे की जांच चल रही है. इस बीच जब ईटीवी भारत के प्रतिनिधियों ने एरिना क्लासेस के डायरेक्टर से बात करने की कोशिश की तो उन्होंने यह कहकर अपना पल्ला झाड़ लिया कि उन्होंने मारपीट नहीं की है. लेकिन उन्होंने कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया.

ये भी पढ़ें: तीन साल की बच्ची के यौन शोषण मामले में आरोपी दोषी करार

Last Updated : Oct 23, 2024, 3:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.