कलबुर्गी (कर्नाटक) : जिले के एक छात्रावास में चौंकाने वाली घटना घटी जब एक समूह ने एक युवक को अर्धनग्न करके घुमाया क्योंकि उसने अंबेडकर की तस्वीर की पूजा में भाग नहीं लिया था.पीड़ित लड़के के पिता ने आरोपियों के खिलाफ अशोकनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि इस शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 341, 323, 504, 505(2) और 506 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
पीड़ित पिछले रविवार को कुछ अन्य काम होने के कारण पूजा में शामिल नहीं हो सका था. इस पर पूजा में नहीं आए युवक से इस ग्रुप का झगड़ा हुआ. आरोपियों पर उसे पीटने के अलावा अंबेडकर की तस्वीर के साथ मार्च करने का भी आरोप लगा.
छात्रावास में हर रविवार को अंबेडकर की तस्वीर की पूजा करने की परंपरा है. किन्हीं कारणों से युवक पूजा में भाग नहीं ले सका था. युवक के पिता ने पुलिस शिकायत में आरोप लगाया है कि हॉस्टल समूह को इस बारे में पता चला और उन्होंने बेटे के साथ मारपीट की.
अशोक नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है. पिता ने अपनी शिकायत में बताया था कि उनके बेटे को अर्धनग्न कर दिया गया और अंबेडकर की तस्वीर पकड़ा दी गई. पुलिस ने घटना का वीडियो हासिल कर लिया है और मामले की जांच कर रही है.