ETV Bharat / bharat

मंत्रियों के पोर्टफोलियो का बंटवारा जल्द, गृह मंत्रालय के लिए इन नामों की चर्चा - Modi Cabinet - MODI CABINET

Modi Cabinet Ministers Portfolio Allocation: मोदी कैबिनेट में 71 मंत्रियों को शपथ दिलाई गई है. हालांकि, अभी मंत्रियों के पोर्टफोलियो का आवंटन नहीं हुआ है. केंद्रीय कैबिनेट की पहली बैठक के बाद देर रात तक मंत्रियों के विभागों का बंटवारा हो सकता है. लेकिन इस बार गृह मंत्रालय पर सभी की निगाहें हैं. पढ़ें पूरी खबर.

Modi Cabinet Ministers Portfolio Allocation
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करते राजनाथ सिंह और अमित शाह (ANI)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 10, 2024, 5:01 PM IST

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार एनडीए सरकार के गठन के बाद आज शाम केंद्रीय कैबिनेट की पहली बैठक होने की उम्मीद है. बैठक में 71 मंत्रियों को पोर्टफोलियो के आवंटन के बारे में जानकारी दी जा सकती है. नई मोदी कैबिनेट में भाजपा के 60 सदस्य और एनडीए में शामिल दलों के 11 सदस्य हैं. कैबिनेट की बैठक के बाद मंत्रियों के मंत्रालयों का बंटवारा हो सकता है. इस बार सबकी निगाहें गृह मंत्रालय पर है.

चर्चा है कि मोदी 2.0 सरकार में गृह मंत्री रहे अमित शाह को इस बार वित्त मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है. इसलिए यह सवाल उठना लाज्मी है कि मोदी 3.0 सरकार में गृह मंत्रालय की जिम्मेदारी किसे मिलेगी. अगर देखा जाए तो रविवार को राष्ट्रपति भवन में आयोजित शपथग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री मोदी के बाद दूसरे नंबर पर राजनाथ सिंह ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली थी. जबकि तीसरे नंबर पर अमित शाह ने शपथ ली थी.

कैबिनेट मंत्री पद की शपथ लेने के बाद पीएम मोदी का आभार जताते हुए अमित शाह
कैबिनेट मंत्री पद की शपथ लेने के बाद पीएम मोदी का आभार जताते हुए अमित शाह (ANI)

अब कयास से लगाए जा रहे हैं कि क्या इस बार राजनाथ सिंह को गृह मंत्रालय दिया जा सकता है. यूपी के लखनऊ से तीसरी बार सांसद चुने गए राजनाथ सिंह मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में गृह मंत्री का पदभार संभाल चुके हैं. जबकि मोदी 2.0 सरकार में उन्हें रक्षा मंत्रालय का जिम्मा दिया गया था. जबकि शाह ने गृह मंत्री का कार्यभार संभाला था.

नई सरकार में 30 कैबिनेट मंत्री
नई सरकार में 30 कैबिनेट मंत्री, 5 राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और 36 राज्य मंत्री शामिल हैं. प्रमुख मंत्रियों में राजनाथ सिंह, अमित शाह, जेपी नड्डा, नितिन गडकरी, पीयूष गोयल, ज्योतिरादित्य सिंधिया, एचडी कुमारस्वामी (जेडीएस), चिराग पासवान (एलजेपी), राम नाथ ठाकुर (जेडीयू), जीतन राम मांजी (हम), जयंत चौधरी (आरएलडी), राममोहन नायडू (टीडीपी), चंद्रशेखर पेम्मासानी (टीडीपी) और प्रताप राव जाधव (शिवसेना) शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री के रूप में कार्यभार संभाला, सभी की निगाहें विभागों के बंटवारे पर

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार एनडीए सरकार के गठन के बाद आज शाम केंद्रीय कैबिनेट की पहली बैठक होने की उम्मीद है. बैठक में 71 मंत्रियों को पोर्टफोलियो के आवंटन के बारे में जानकारी दी जा सकती है. नई मोदी कैबिनेट में भाजपा के 60 सदस्य और एनडीए में शामिल दलों के 11 सदस्य हैं. कैबिनेट की बैठक के बाद मंत्रियों के मंत्रालयों का बंटवारा हो सकता है. इस बार सबकी निगाहें गृह मंत्रालय पर है.

चर्चा है कि मोदी 2.0 सरकार में गृह मंत्री रहे अमित शाह को इस बार वित्त मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है. इसलिए यह सवाल उठना लाज्मी है कि मोदी 3.0 सरकार में गृह मंत्रालय की जिम्मेदारी किसे मिलेगी. अगर देखा जाए तो रविवार को राष्ट्रपति भवन में आयोजित शपथग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री मोदी के बाद दूसरे नंबर पर राजनाथ सिंह ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली थी. जबकि तीसरे नंबर पर अमित शाह ने शपथ ली थी.

कैबिनेट मंत्री पद की शपथ लेने के बाद पीएम मोदी का आभार जताते हुए अमित शाह
कैबिनेट मंत्री पद की शपथ लेने के बाद पीएम मोदी का आभार जताते हुए अमित शाह (ANI)

अब कयास से लगाए जा रहे हैं कि क्या इस बार राजनाथ सिंह को गृह मंत्रालय दिया जा सकता है. यूपी के लखनऊ से तीसरी बार सांसद चुने गए राजनाथ सिंह मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में गृह मंत्री का पदभार संभाल चुके हैं. जबकि मोदी 2.0 सरकार में उन्हें रक्षा मंत्रालय का जिम्मा दिया गया था. जबकि शाह ने गृह मंत्री का कार्यभार संभाला था.

नई सरकार में 30 कैबिनेट मंत्री
नई सरकार में 30 कैबिनेट मंत्री, 5 राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और 36 राज्य मंत्री शामिल हैं. प्रमुख मंत्रियों में राजनाथ सिंह, अमित शाह, जेपी नड्डा, नितिन गडकरी, पीयूष गोयल, ज्योतिरादित्य सिंधिया, एचडी कुमारस्वामी (जेडीएस), चिराग पासवान (एलजेपी), राम नाथ ठाकुर (जेडीयू), जीतन राम मांजी (हम), जयंत चौधरी (आरएलडी), राममोहन नायडू (टीडीपी), चंद्रशेखर पेम्मासानी (टीडीपी) और प्रताप राव जाधव (शिवसेना) शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री के रूप में कार्यभार संभाला, सभी की निगाहें विभागों के बंटवारे पर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.