धमतरी: सावन में कांवड़ रूट की हर दुकान पर नेमप्लेट लगाने के साथ ही दुकान के मालिक का नाम और पहचान लिखना यूपी सरकार ने अनिवार्य कर दिया है. इसे लेकर योगी सरकार ने एक आदेश भी जारी किया है. छत्तीसगढ़ की साय सरकार भी जल्द ही इस पर आदेश जारी कर सकती है. इसे लेकर मंत्री टंकराम वर्मा ने अपने बयान में संकेत दिया है.
कांवड़ यात्रा को लेकर मंत्री ने दिया बयान: धमतरी पहुंचे मंत्री टंकराम वर्मा ने बैठक और चुनाव संबंधित जानकारी देने के बाद विपक्षी पार्टी कांग्रेस पर भी निशाना साधा. एक दिन पहले पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा दिए गए बयान पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा, "कांग्रेस विधानसभा के बाद लोकसभा भी हार गई. इसी के कारण वह बौखलाहट में उल्टा सीधा बयान दे रहे." 22 जुलाई से सावन का महीना शुरू हो रहा है. कांवर यात्राएं भी शुरू होगी. उत्तर प्रदेश सरकार ने कांवर यात्रा के रास्ते में पड़ने वाली दुकानों के लिए दुकानदार का नाम लिखना अनिवार्य कर रखा है. उसके बाद मध्य प्रदेश की सरकार ने भी इसी तरह के आदेश जारी किए हैं. क्या छत्तीसगढ़ की सरकार भी कांवड़ यात्रियों के लिए इसी तरह का कोई आदेश जारी करेगी. इस सवाल पर मंत्री टंकराम वर्मा ने कहा, "इस पर विचार किया जा सकता है. विचार करने के बाद उचित लगा तो सरकार यह निर्णय भी ले सकती है."
चुनाव की तैयारियां में जुटी भाजपा: छत्तीसगढ़ में जल्द ही नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव होने जा रहे हैं. इसके लिए सभी राजनीतिक दलों ने तैयारियां शुरू कर दी है.भारतीय जनता पार्टी भी जिलेवार बैठकें ली जा रही है. धमतरी में भी चुनावी तैयारी को लेकर जिला कार्य समिति की बैठक ली गई. इसमें अलग-अलग क्षेत्र के पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी को दिशा निर्देश जारी किए गए, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में शिवरतन शर्मा शामिल हुए. उनके अलावा पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर और धमतरी के प्रभारी मंत्री टंकराम वर्मा समापन सत्र में शामिल हुए. बता दें कि शनिवार को भाजपा प्रदेश संगठन के निर्देशानुसार जिला कार्यसमिति की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में आगामी चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं को बूस्ट करने के साथ ही आगामी योजनाओं पर चर्चा हुई.