ETV Bharat / bharat

'प्रलोभन देने के लिए ठेकेदार भेजे जा रहे' बोले मंत्री श्रवण कुमार- 'हमारे विधायक टस से मस होने वाले नहीं' - नीतीश कुमार फ्लोर टेस्ट

Nitish Kumar Floor Test: 12 फरवरी को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का फ्लोर टेस्ट है, लेकिन उससे पहले उनके मंत्री श्रवण कुमार ने बड़ा खुलासा किया है. श्रवण कुमार ने जदयू के विधायकों की खरीद-फरोख्त की कोशिश करने का आरोप लगाया है. उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि विधायकों को प्रलोभन के लिए ठेकेदार भेजे जा रहे हैं.

'प्रलोभन देने के लिए ठेकेदार भेजे जा रहे' बोले मंत्री श्रवण कुमार- 'हमारे विधायक टस से मस होने वाले नहीं'
'प्रलोभन देने के लिए ठेकेदार भेजे जा रहे' बोले मंत्री श्रवण कुमार- 'हमारे विधायक टस से मस होने वाले नहीं'
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 8, 2024, 3:01 PM IST

मंत्री श्रवण कुमार का विपक्ष पर बड़ा आरोप

पटना: बिहार विधानसभा में 12 फरवरी को एनडीए सरकार को बहुमत साबित करना है, लेकिन उससे पहले जदयू को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. राजद की तरफ से लगातार जदयू की टूट और खेला होने की बात कही जा रही है. इन सब पर बिहार सरकार में ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार का कहना है कि प्रलोभन के लिए ठेकेदार भेजे जा रहे हैं.

'विधायकों को प्रलोभन के लिए ठेकेदार भेजे जा रहे': श्रवण कुमार ने कहा कि जदयू के विधायक एकजुट हैं. 12 फरवरी को हम लोग बहुमत साबित करेंगे. सभी को निराशा लगने वाला है और उन्हें पता चल जाएगा की नीतीश कुमार के विधायक किस तरह के हैं जो लोग ठेकेदार भेज रहे हैं. उन्हें भी पता चल जाएगा कि जदयू के विधायक टस से मस होने वाले नहीं है.

12 फरवरी को जो कानून कहता है उसके हिसाब से फ्लोर टेस्ट होगा. हम लोग उसमें 100% उत्तीर्ण होंगे. हमारे पास संख्या बल 128 है. जो इधर-उधर की बात कर रहे हैं, उनके पास केवल 114 हैं और कांग्रेस में भी उथल-पुथल है. जो लोग खेला की बात करते हैं वो विधायकों के सम्मान से खेल रहे हैं वो असफल होंगे. उन लोगों का लगातार ग्राफ गिर रहा है.- श्रवण कुमार, ग्रामीण विकास मंत्री, बिहार

'हमारे विधायक टस से मस नहीं होने वाले': क्या जदयू के विधायकों से भी संपर्क साधा जा रहा है? श्रवण कुमार ने कहा कोशिश की जा रही है लेकिन जब तक नीतीश कुमार मुख्यमंत्री हैं तब तक जदयू के विधायक उनके पीछे चट्टान की तरह एकजुट हैं. श्रवण कुमार ने कहा कि विधायकों से जो सूचना मिल रही है, उसी के दावे पर हम कह रहे हैं कि लाख कोशिश कर लेंगे हमारे विधायक टस से मस नहीं होने वाले हैं.

11 फरवरी को विधान मंडल दल की बैठक: श्रवण कुमार ने कहा कि जो लोग ठेकेदार भेज रहे हैं उन्हें भी पता चल जाएगा कि जदयू के विधायक क्या होते हैं. जदयू का नेतृत्व क्या होता है. श्रवण कुमार ने कहा कि 11 फरवरी को विजय चौधरी के आवास पर विधानमंडल दल की बैठक बुलाई गई है जो नेता का निर्देश होगा उसके हिसाब से हम लोग आगे कदम उठाएंगे. जदयू विधायकों की टूट पर श्रवण कुमार ने साफ कहा कि खबर में बने रहने के लिए इस तरह की खबर लोग चलाते हैं.

इसे भी पढ़ें-

तीन विधायक क्यों नहीं गए हैदराबाद? कांग्रेस में बगावत की तैयारी तो नहीं.. क्या होगा बड़ा खेला?

भारी भरकम विभाग नहीं मिलने से जीतनराम मांझी नाराज, क्या बिहार में फिर होगा 'खेला'?

'सभी विधायक चाहते हैं कि डबल इंजन वाली सरकार में रहें...'- नीरज बबलू ने महागठबंधन को दी चेतावनी

'स्पोर्ट्समैन रहे हैं, खेला हम भी जानते हैं' मंत्री सुमित सिंह का तेजस्वी को करारा जवाब

मंत्री श्रवण कुमार का विपक्ष पर बड़ा आरोप

पटना: बिहार विधानसभा में 12 फरवरी को एनडीए सरकार को बहुमत साबित करना है, लेकिन उससे पहले जदयू को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. राजद की तरफ से लगातार जदयू की टूट और खेला होने की बात कही जा रही है. इन सब पर बिहार सरकार में ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार का कहना है कि प्रलोभन के लिए ठेकेदार भेजे जा रहे हैं.

'विधायकों को प्रलोभन के लिए ठेकेदार भेजे जा रहे': श्रवण कुमार ने कहा कि जदयू के विधायक एकजुट हैं. 12 फरवरी को हम लोग बहुमत साबित करेंगे. सभी को निराशा लगने वाला है और उन्हें पता चल जाएगा की नीतीश कुमार के विधायक किस तरह के हैं जो लोग ठेकेदार भेज रहे हैं. उन्हें भी पता चल जाएगा कि जदयू के विधायक टस से मस होने वाले नहीं है.

12 फरवरी को जो कानून कहता है उसके हिसाब से फ्लोर टेस्ट होगा. हम लोग उसमें 100% उत्तीर्ण होंगे. हमारे पास संख्या बल 128 है. जो इधर-उधर की बात कर रहे हैं, उनके पास केवल 114 हैं और कांग्रेस में भी उथल-पुथल है. जो लोग खेला की बात करते हैं वो विधायकों के सम्मान से खेल रहे हैं वो असफल होंगे. उन लोगों का लगातार ग्राफ गिर रहा है.- श्रवण कुमार, ग्रामीण विकास मंत्री, बिहार

'हमारे विधायक टस से मस नहीं होने वाले': क्या जदयू के विधायकों से भी संपर्क साधा जा रहा है? श्रवण कुमार ने कहा कोशिश की जा रही है लेकिन जब तक नीतीश कुमार मुख्यमंत्री हैं तब तक जदयू के विधायक उनके पीछे चट्टान की तरह एकजुट हैं. श्रवण कुमार ने कहा कि विधायकों से जो सूचना मिल रही है, उसी के दावे पर हम कह रहे हैं कि लाख कोशिश कर लेंगे हमारे विधायक टस से मस नहीं होने वाले हैं.

11 फरवरी को विधान मंडल दल की बैठक: श्रवण कुमार ने कहा कि जो लोग ठेकेदार भेज रहे हैं उन्हें भी पता चल जाएगा कि जदयू के विधायक क्या होते हैं. जदयू का नेतृत्व क्या होता है. श्रवण कुमार ने कहा कि 11 फरवरी को विजय चौधरी के आवास पर विधानमंडल दल की बैठक बुलाई गई है जो नेता का निर्देश होगा उसके हिसाब से हम लोग आगे कदम उठाएंगे. जदयू विधायकों की टूट पर श्रवण कुमार ने साफ कहा कि खबर में बने रहने के लिए इस तरह की खबर लोग चलाते हैं.

इसे भी पढ़ें-

तीन विधायक क्यों नहीं गए हैदराबाद? कांग्रेस में बगावत की तैयारी तो नहीं.. क्या होगा बड़ा खेला?

भारी भरकम विभाग नहीं मिलने से जीतनराम मांझी नाराज, क्या बिहार में फिर होगा 'खेला'?

'सभी विधायक चाहते हैं कि डबल इंजन वाली सरकार में रहें...'- नीरज बबलू ने महागठबंधन को दी चेतावनी

'स्पोर्ट्समैन रहे हैं, खेला हम भी जानते हैं' मंत्री सुमित सिंह का तेजस्वी को करारा जवाब

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.