नई दिल्ली: दिल्ली सरकार में शिक्षा मंत्री आतिशी ने मंगलवार को आप के बड़े नेताओं के घर ईडी की छापेमारी पर कहा कि छापेमारी के लिए आए अधिकारियों ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पीएस के घर 16 घंटे छापा मारा और आम आदमी पार्टी के ट्रेजरर और राज्यसभा सांसद एनडी गुप्ता के घर 18 घंटे तक छापा मारा. लेकिन इस दौरान ईडी के अधिकारियों ने ना एनडी गुप्ता और ना ही केजरीवाल के पीएस से कोई पूछताछ की और ना ही कोई तलाशी ली. अधिकारियों ने ये भी नहीं बताया कि वह किस केस में पूछताछ के लिए आए हैं. उन्होंने कोई लिखित कागज भी नहीं दिखाया कि वो किस केस में पूछताछ या छापेमारी के लिए आए हैं.
मुख्यमंत्री के पीएस विभव कुमार के घर छापेमारी के बाद जो पंचनामा हुआ उसमें यह भी नहीं लिखा कि किस केस में जांच के लिए आए हैं. ईडी यह बताने को भी तैयार नहीं है कि वह किस केस में छापेमारी करने आई है. 16 घंटे में ईडी के अधिकारी विभव के ड्राइंग रूम में बैठे रहे. सिर्फ उन्होंने सीएम की दो जीमेल के एकाउंट्स की डीटेल डाउनलोड करके लिया. पीएस और उनके परिवार का फ़ोन लिया.एनडी गुप्ता के घर भी कोई सर्च नहीं की.
आतिशी ने कहा कि ईडी सिर्फ दिखावा कर रही है. भारतीय जनता पार्टी का मकसद सिर्फ आम आदमी पार्टी को डराना है और हमारे नेता अरविंद केजरीवाल को कुचलना हैं. भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जानते हैं कि कोई एक नेता जो उनसे नहीं डरता है और सच्चाई के साथ काम कर रहा है, तो वह अरविंद केजरीवाल हैं. इसीलिए ईडी को सिर्फ अरविंद केजरीवाल के आसपास के सभी नेताओं को जेल में डालने का काम किया जा रहा है.
कल के छापे के बाद भारतीय जनता पार्टी ने दिखावा भी खत्म कर दिया है. अब बिना कैश के छापे मारे जा रहे हैं. बिना किसी सच के 16-16 घंटे छापे मारे जा रहे हैं. ईडी का काम है आतंकवाद को रोकना लेकिन आज भाजपा इसका प्रयोग अपने प्रतिद्वंदियों को खत्म करने के लिए कर रही है. ईडी जैसी बड़ी एजेंसी जिसमें बहुत ज्यादा पैसा लगता है उससे भी सूत्रों के हवाले से खबर प्लांट करनी पड़ती है.
ये भी पढ़ें : ED ने पूछताछ का ऑडियो डिलीट करने के दावे को किया खारिज; आतिशी पर कर सकती है कानूनी कार्रवाई
आतिशी ने कहा ईडी के डायरेक्टर और जॉइंट डायरेक्टर को सामने आना चाहिए. जो सुप्रीम कोर्ट का आदेश था की उन्होंने सीसीटीवी में ऑडियो रिकॉर्डिंग क्यों नहीं की. यह साफ तौर पर कंटेंप्ट आफ कोर्ट है. यही कारण है कि कोई अधिकारी सामने आकर इस पर कुछ नहीं बोल रहे हैं. उनकी तरफ से कोई लिखित में जवाब नहीं दिया जा रहा है.
ये भी पढ़ें : ED की रेड पर आतिशी बोलीं- दबाई जा रही हमारी आवाज, नहीं मिला अभी तक एक रुपया