रायपुर: प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नरेंद्र मोदी और एनडीए पर बड़ा हमला किया है. एक्स अकाउंट के जरिए भूपेश बघेल ने दावा किया है कि देश में जल्द ही मध्यावधि चुनाव होने वाले हैं. बघेल ने ये भी दावा किया है कि 6 महीने से एक 1 साल के भीतर ये मध्यावधि चुनाव हो सकते हैं. भूपेश बघेल ने बाकायदा कार्यकर्ताओं और नेताओं को मध्यवधि चुनाव के लिए तैयार रहने को कहा है. भूपेश बघेल के पोस्ट पर अब तीखी प्रतिक्रिया आनी भी शुरु हो चुकी है.
''देश में जल्द होंगे मध्यावधि चुनाव'': भूपेश बघेल ने अपने पोस्ट में लिखा है कि महाराष्ट्र के कद्दावर मंत्री देवेंद्र फड़नवीस अपना इस्तीफा दे रहे हैं. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की कुर्सी डोल रही है. यूपी में चुनाव नतीजे बीजेपी के लिए काफी निराशाजनक रहे हैं. बघेल ने आगे लिखा है कि राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी डगमग डगमग कर रहे हैं.
''अभी एनडीए की सरकार बनी नहीं है लेकिन जदयू प्रवक्ता अग्निवीर योजना को रद्द करने और जातिगत जनगणना की बात करने लगे हैं. ये वहीं मुद्दे हैं जो हमारे नेता राहुल गांधी जनता के बीच लेकर चले हैं. अब ऊंट पहाड़ के नीचे आ चुका है. दिन में तीन कपड़ा बदलने वाले अब एक ही कपड़े में तीन कार्यक्रम निपटा रहे हैं'' - भूपेश बघेल, पूर्व मुख्यमंत्री
चुनाव नतीजों से कांग्रेस का उत्साह चरम पर: लोकसभा चुनाव में जिस तरह से बीजेपी को झटका लगा है उससे कांग्रेस की बांछे खिल गई हैं. माना जा रहा है कि 9 जून को मोदी सरकार शपथ लेगी. सरकार के शपथ ग्रहण से पहले विपक्ष नरेंद्र मोदी को लेकर हमलावर हो गया है. भूपेश बघेल लगातार नरेंद्र मोदी पर हमलावर नजर आ रहे हैं. बघेल राजनांदगांव लोकसभा सीट से चुनाव लड़े और बुरी तरह से हारे हैं.