ETV Bharat / bharat

होली मनाने के बाद समुद्र में नहाने गए पांच दोस्तों में से एक की डूबने से मौत, एक अन्य लापता - Holi celebration - HOLI CELEBRATION

रंगों के पर्व होली पर देश के अलग-अलग हिस्सों से ऐसी खबरें आई हैं. पता चला है कि कई हादसों में 24 लोगों की जानें गई हैं. सबसे ज्यादा हादसे उत्तर प्रदेश में हुए हैं.

YOUTH DROWNS AFTER HOLI CELEBRATION
पांच दोस्तों में से एक की डूबने से मौत
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 26, 2024, 7:57 AM IST

Updated : Mar 26, 2024, 8:14 AM IST

मुंबई: होली मनाने के बाद समुद्र में नहाने गए पांच दोस्तों में से एक की डूबने से मौत हो गई, जबकि एक अन्य लापता है. बचावकर्मी तीन अन्य लड़कों को बचाने में सफल रहे. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना सोमवार दोपहर को हुई जब पांच लड़कों का एक समूह होली खेलने के बाद माहिम और शिवाजी पार्क तट के बीच समुद्र में नहाने गया.

उन्होंने कहा, 'उनमें से कुछ गहरे पानी में चले गए जहां वे डूबने लगे, जिसे देखकर उनके दोस्त मदद के लिए दौड़े, लेकिन वे भी तैरने के लिए संघर्ष करने लगे.' उन्होंने बताया कि माहिम में हिंदुजा अस्पताल के पास चौपाटी पर तैनात बचावकर्मियों ने चार लड़कों को समुद्र से बाहर निकाला, जबकि एक लड़का लापता है.

उन्होंने कहा, 'बचाए गए लोगों को हिंदुजा अस्पताल ले जाया गया जहां उपचार के दौरान हर्ष किंजले (19) को मृत घोषित कर दिया गया. दो अन्य सुरक्षित हैं जबकि उनके दोस्त की हालत स्थिर है.' उन्होंने बताया कि देर शाम अंधेरा होने के कारण तलाश एवं बचाव अभियान को रोक दिया गया.

बता दें, रंगों के पर्व होली पर देश के अलग-अलग हिस्सों से ऐसी खबरें आई हैं. पता चला है कि कई हादसों में 24 लोगों की जानें गई हैं. सबसे ज्यादा हादसे उत्तर प्रदेश में हुए हैं.

पढ़ें: यहां होली पर लोगों ने एक-दूसरे पर बरसाए पत्थर, जानिए क्या है ये 'खूनी' परम्परा - Holi 2024

मुंबई: होली मनाने के बाद समुद्र में नहाने गए पांच दोस्तों में से एक की डूबने से मौत हो गई, जबकि एक अन्य लापता है. बचावकर्मी तीन अन्य लड़कों को बचाने में सफल रहे. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना सोमवार दोपहर को हुई जब पांच लड़कों का एक समूह होली खेलने के बाद माहिम और शिवाजी पार्क तट के बीच समुद्र में नहाने गया.

उन्होंने कहा, 'उनमें से कुछ गहरे पानी में चले गए जहां वे डूबने लगे, जिसे देखकर उनके दोस्त मदद के लिए दौड़े, लेकिन वे भी तैरने के लिए संघर्ष करने लगे.' उन्होंने बताया कि माहिम में हिंदुजा अस्पताल के पास चौपाटी पर तैनात बचावकर्मियों ने चार लड़कों को समुद्र से बाहर निकाला, जबकि एक लड़का लापता है.

उन्होंने कहा, 'बचाए गए लोगों को हिंदुजा अस्पताल ले जाया गया जहां उपचार के दौरान हर्ष किंजले (19) को मृत घोषित कर दिया गया. दो अन्य सुरक्षित हैं जबकि उनके दोस्त की हालत स्थिर है.' उन्होंने बताया कि देर शाम अंधेरा होने के कारण तलाश एवं बचाव अभियान को रोक दिया गया.

बता दें, रंगों के पर्व होली पर देश के अलग-अलग हिस्सों से ऐसी खबरें आई हैं. पता चला है कि कई हादसों में 24 लोगों की जानें गई हैं. सबसे ज्यादा हादसे उत्तर प्रदेश में हुए हैं.

पढ़ें: यहां होली पर लोगों ने एक-दूसरे पर बरसाए पत्थर, जानिए क्या है ये 'खूनी' परम्परा - Holi 2024

Last Updated : Mar 26, 2024, 8:14 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.