मेहसाणा: मेहसाणा लोकसभा सीट के लिए कांग्रेस ने दो दिन पहले रामजी ठाकोर के नाम की घोषणा की थी. ठाकोर अपनी अनोखी अपील के कारण चर्चा में हैं. वह वोट के साथ नोट (फंड) देने की भी अपील कर रहे हैं.
रामजी ठाकोर का कहना है कि वह गरीब परिवार से आते हैं.'कांग्रेस पार्टी ने एक गरीब के बेटे को टिकट दिया है. मैं मेहसाणा लोकसभा की जनता से अपील करता हूं कि मुझे यथाशक्ति दान दें और वोट दें.'
मेहसाणा के बीजेपी उम्मीदवार पिछले 15 दिनों से प्रचार में लगे हुए हैं और आधा प्रचार पूरा भी कर चुके हैं. वहीं, कांग्रेस उम्मीदवार के नाम की घोषणा हुए अभी दो दिन भी नहीं हुए हैं, यानी प्रचार की शुरुआत में ही वे लोगों से वोट के साथ नोट भी मांग रहे हैं. मेहसाणा लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी लोगों से अनोखी अपील कर रहे हैं कि 'आप मुझे वोट दें, मुझे चुनाव लड़ने के लिए नोट भी दें.'
कांग्रेस प्रत्याशी रामजी ठाकोर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्टर के जरिए भी अपील की है कि डिपॉजिट भरने के लिए शगुन के तौर पर कम से कम 11 रुपये और यथाशक्ति जो कुछ दे सकें वो दान करने के लिए विनती है. ऐसे में कांग्रेस प्रत्याशी के वोट के साथ नोट की अपील अब चर्चा का विषय बन गई है.
गौरतलब है कि मेहसाणा भाजपा का गढ़ माना जाता है. मेहसाणा लोकसभा सीट पर कांग्रेस ने 26 साल बाद ठाकोर उम्मीदवार को टिकट दिया है, वहीं भाजपा ने सांसद शरदाबेन पटेल का टिकट काटकर हरिभाई पटेल पर दांव खेला है. अब मेहसाणा लोकसभा सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवार रामजी ठाकोर का सामना भाजपा के हरिभाई पटेल से होने वाला है.