कोल्हापुर : महाराष्ट्र के कोल्हापुर में इन दिनों गोलू-2 की धूम मची है. इस बात का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि कुछ दिनों पहले बिहार में आयोजित पशु मेले में गोलू-2 आकर्षण का केंद्र बना रहा. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी इस भैंस को देखने के लिए पशु मेले में पहुंचे थे. गोलू-2 भैंस के देखते हुए बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा था कि अब तक उन्होंने कभी ऐसा भैंसा नहीं देखा.
खुद पशुपालक नरेंद्र सिंह भी मानते हैं कि पशुपालन के इस 25 साल के करियर में उन्होंने भी ऐसा भैंसा तैयार नहीं किया. विदेश से पहुंचे पशुपालक भी इस भैंस को देखने के लिए पशुपालक के फार्म पर आते हैं. बता दें, गोलू 2' रेडा नर भैंसा देश भर में कई प्रतिष्ठित प्रतियोगिताओं का विजेता है. गोलू 2 की कीमत 10 करोड़ रुपये बताई जा रही है. खास तौर पर इस नर भैंसे के लिए 24 घंटे एसी और टीवी देखने की सुविधा भी दी गई है.
गोलू 2 भैंसे के मालिक नरेंद्र सिंह के मुताबिक गोलू-2 भैंसे को प्रतिदिन 15 से 20 किलो चारा, 5 किलो फल और 20 लीटर दूध की जरूरत होती है. उसके लिए एक अलग से बाथरूम, 24 घंटे एसी और टीवी की भी व्यवस्था की गई है. दिलचस्प बात यह है कि गोलू-2 रोज टीवी भी देखता है. कोल्हापुर के भीमा पोल्ट्री शो में आकर्षण का केंद्र बना गोलू-2 भैंसे का रोज का खर्चा लगभग पांच से दस हजार रुपये है.
साथ ही खूबसूरत और आकर्षक गोलू 2 भैंसा ने देश भर में कई प्रतिष्ठित प्रतियोगिताएं भी जीती हैं. सांसद धनंजय महाडिक की पहल से पिछले 15 वर्षों से कोल्हापुर में भीम कृषि पशुधन शो का आयोजन किया जा रहा है. हर साल की तरह इस साल भी इस कृषि प्रदर्शनी का आयोजन 26 से 29 जनवरी तक किया गया. इस प्रदर्शनी में 10 करोड़ रुपये की कीमत वाली गोलू-2 भैंसा सबसे ज्यादा चर्चा में रहा. भैंसे के मालिक का दावा है कि 'गोलू-2' हाथी के बाद सबसे बड़ा और लंबा जानवर है.
बता दें, इस प्रतियोगिता में गोलू-2 भैंसा के साथ-साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सबसे छोटी गाय 'पुंगनूर' का भी प्रदर्शन मुख्य आकर्षण का केन्द्र बना हुआ था. इसके अलावा प्रतियोगिता में 100 किलो वजनी वैताल हिरन, लड़ाकू मुर्गा, 1 साल 26 दिन वजनी कोहिनूर बीटल बकरी, 95 किलो वजनी लाल कंधारी भैंस, 6 फीट 2 इंच का रावण नाम का लाल कंधारी बैल, नांदेड़ का खिल्लर बैल, साढ़े चार फीट लंबा पंढरपुरी भैंसा भी मुख्य आकर्षण का केंद्र था.